मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 26 फरवरी 2023 रविवार

======================

शरीर और मन की शुद्धि के लिये रोटरी ने कार्यशाला आयोजित की

शून्य जी एवं योग गुरू श्री जैन ने सुखी जीवन जीने के उपाय बताये

मन्दसौर। रविवार को रोटरी क्लब मंदसौर के तत्वाधान में एक नया दृष्टिकोण के तहत हम जीवन कैसे जिए और अपने अंदर शरीर की शुद्धि एवं मन की शुद्धि को किस प्रकार से रखें इस पर कार्यशाला आयोजित की गईं।

शिविर में सन टू ह्यूमन संस्था के शून्य जी ने अपने विचार रखे तथा कुछ साधारण से उपाय बताएं जिससे जीवन में खुशहाली आ सके। इसके साथ ही प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे. योग गुरु सुरेंद्र जैन ने योग के माध्यम से किस प्रकार से सुखी जीवन जिया जा सके इस पर अपना दृष्टिकोण रखा।

स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने कहा कि आपाधापी से भरे इस जीवन में कुछ समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी निकालना जरूरी है। योग क्रियाये अपना कर को शरीर को चुस्त, तंदुरूस्त रखा जा सकता है।

समस्त रोटेरियन साथी ने अदृश्य रसीले नाश्ते का आनंद लिया जिससे शरीर में अप्रीतम उर्जा समाहित होती है। मंच पर नीमच से पधारे सुमित सिंघानिया, राजेन्द्र चाष्टा, क्लब पूर्व अध्यक्षगण कारूलाल सोनी, राधेश्याम झंवर, प्रमोद कीमती, विक्रम भटनागर, विवेक जैन, शैलेद्यन्द्र भण्डारी, सौरभ तोमर, पवन पोरवाल, अनिल चौधरी, रितेश भगत, सूरजप्रकाश तोमर, अमित छाबड़ा, डॉ. के.एल. राठौर, पिंकेश चेलावत आदि रोटरी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कनक पंचोली ने किया। आभार क्लब सचिव भूपेंद्र सोनी ने माना।

==================

सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई विद्यालय के नौ भैया- बहनों ने की सैनिक स्कूल पात्रता परीक्षा पास

सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर के 9 भैया बहनों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल पात्रता परीक्षा पास की । इस परीक्षा में ऑल इंडिया के लाखों भैया बहन प्रतिवर्ष कक्षा 6 में सैनिक स्कूल विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु इस परीक्षा में बैठते हैं । इस वर्ष सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा ऑल इंडिया में खोले गए 17 नए सैनिक स्कूलों में मध्यप्रदेश के एकमात्र विद्यालय के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने से मंदसौर शहर के विद्यार्थियों का भी सैनिक विद्यालयों की और रुझान देखने को मिला हैं। भैया- बहनों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाशचन्द्र धनगर, मंदसौर विभाग के विभाग समन्वयक श्री महादेव यादव, सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान को संचालित करने वाली भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के समस्त पदाधिकारी गण, संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद, उप प्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़ व समस्त आचार्य परिवार ने भैया – बहनों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

===================

पानी में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 26 फरवरी 23/ पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी संजीत तहसील मल्‍हारगढ़ के अतीक की पानी में डूबने से मृत्‍यु होने से मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

====================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आज

मंदसौर 26 फरवरी 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 27 फरवरी को दोपहर 1 बजे नवीन कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

==================

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती कैंप का आयोजन 2 मार्च को

मंदसौर 26 फरवरी 23/ श्री सुरेन्‍द कुमार भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच द्वारा बताया गया कि म.प्र. डे राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एस.आई.एस. के संयुक्‍त तत्‍वाधान में मंदसौर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्‍प का आयोनज किया जा रहा है। जिसमें सिक्‍योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा द्वारा 2 मार्च 2023 को जनपद पंचायत गरोठ में भर्ती केम्‍प का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जावेगा। भर्ती केम्‍प में 10वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी, 1 फोटो, आधार कार्ड एवं रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क 350 रू चयनित उम्‍मीदवार के लिये साथ में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए 9079850906 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=====================

शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु महिला स्व सहायता समूह करें आवेदन

मंदसौर 26 फरवरी 23/ मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित नहीं है उन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्व सहायता समूह को आवंटित किए जाना है। ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटित करने की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है । महिला स्व सहायता समूह अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}