=========================
योगेश लबाना
सिंगोली। सकल ब्राह्मण समाज सिंगोली द्वारा आज दिनांक 24 फरवरी दोपहर 1 बजे एकत्रित होकर गत दिनों 20 फरवरी इंदौर में सिमरोल कॉलेज में प्राचार्य श्रीमती विमुक्ता शर्मा पर अमानवीय तरीके से पेट्रोल से जला कर जान से मारने के प्रयास के अपराधी के विरुद्ध मृत्यु दंड की कार्यवाही की मांग करते हुए समाजजनों ने स्थानीय गोतमालय भवन से नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे जहां समाज के जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया जिसमें बताया कि गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार करते हुए सिमरोल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विमुक्ता शर्मा पर पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा अमानवीय तरीके से पेट्रोल डालकर कॉलेज परिसर में जिंदा जला कर जान से मारने के दरिंदगी पूर्ण प्रयास का संपूर्ण ब्राह्मण समाज निंदा करते हुए भर्त्सना करता है। अतः ब्राह्मण समाज के सभी लोग माननीय मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि भारतीय संविधान की कठोर से कठोरतम धाराओं में केस दर्ज करवा कर उक्त आरोपी को मृत्युदंड दिलवाने का कष्ट करें,ज्ञात रहे की उक्त आरोपी ने पूर्व में भी कॉलेज परिसर में ही अन्य कर्मचारी के साथ भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था इस घटना के बाद यह परिलक्षित है कि आरोपी समाज में रहने की स्थिति में नहीं है समाज को इससे बचाने के लिए सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज ज्ञापन के माध्यम से उक्त आरोपी के खिलाफ मृत्युदंड की मांग करता है। ज्ञापन के दौरान अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय सचिव नगर सभा अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, नीमच जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, ओंकार लाल शर्मा, कैलाश चन्द्र जोशी ,प्रकाश चंद शर्मा, कमल शर्मा ,संजय तिवारी, बनवारी जोशी ,राजस्थान प्रदेश संघठन मंत्री योगेश जोशी (लाला ),महेश तिवारी, अशोक तिवारी , संदीप शर्मा, नंद किशोर द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, मुकेश शर्मा, सोनू तिवारी, ललित तिवारी, रवि बिल्लू ,सोनू तिवारी, राधेश्याम तिवारी (पप्पू), प्रज्वल तिवारी, किशन शर्मा, दीपक तिवारी, राजेंद्र शर्मा, कालू शर्मा, हिमांशु शर्मा, संस्कार शर्मा, निरंजन शर्मा, अक्षांश शर्मा, राजू शर्मा, दिनेश शर्मा, श्रीकांत जोशी, शैलेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, ललित शर्मा, शंभू तिवारी, आदि समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।