श्री आनंदधाम तीर्थ में सभी मंदिरों के शिखर पर एक साथ ध्वजारोहण किया
========================
सुवासरा- श्री आनंदधाम तीर्थ घसोई में गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। सुबह 10 बजे मंदिर में सत्तर भेदी पूजन का आयोजन हुआ। इसके बाद शुभ मुहूर्त में तीर्थ में स्थित सभी मंदिरों के शिखर पर एक साथ ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व ध्वजारोहण के लाभार्थी परिवार धर्मशाला से नाचते गाते हुए सिर पर ध्वजा और पूजन सामग्री लेकर मंदिर पहुंचे।
यहां विधिकारक पंकज जैन झारड़ा के द्वारा विधिविधान से पूज्य साध्वी श्री प्रियम रसा श्री जी एवम प्रियल श्री जी महाराज की निश्रा में ध्वजारोहण से पूर्व पूजन विधि संपन्न करवाई गई। संगीतकार संजय छाजेड़ और सोनू सिसोदिया पार्टी के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित श्रद्धालु ने भगवान के जयकारों के साथ गरबा नृत्य किया। ध्वजारोहण के बाद जैन उपाश्रय भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ। जहां पूज्य साध्वी जी के मंगल प्रवचन हुए।धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वी ने कहा की सभी तीर्थों के दर्शन करने जितना पुण्य एक बार मंदिरजी की ध्वजारोहण करने से मिलता है। ध्वजा दर्शन करने मात्र से ही आत्मा का कल्याण होता है। तीर्थ पेढ़ी द्वारा लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, तीर्थ पेढ़ी संरक्षक श्री सुजानमल जैन, अध्यक्ष श्री खूबीलाल राठौड़, मैनेजिंग ट्रस्टी एवम उपाध्यक्ष श्री महावीर सुराणा , सचिव कमल जैन,सहसचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष मांगीलाल जैन, ट्रस्टी श्री समरथमल पटवा, श्री फतेहचंद रांका पुणे, श्री दिलीप भंडारी मुंबई, श्री केतन भंडारी मुंबई,श्री दिलीप मुथा चेन्नई, श्री अमन जैन इंदौर, श्री अनिल जैन रतलाम,धीरज भाई हरिया मुंबई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।