रतलामताल

सैकड़ों दर्शनार्थियों की उपस्थिति में अंबेमाता मेले में श्रृद्धालु दहकते अंगारों पर नंगे पैर चूल में चले

—————————–

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

अंबे माता मेले में राम नवमी की रात में श्रद्धा भक्ति और आस्था का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला ।अंबे माता मंदिर के बगल में दहकते अंगारों पर 500 से अधिक श्रद्धालु नंगे पैर जब भगवान की जय जयकार करते हुए निकले ,तब हजारों लोग मंत्रमुग्ध होकर उन्हें देखते रहे।

नगर परिषद ताल द्वारा नवरात्रि में 50 वां जय अंबा माता मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में प्रतिवर्ष रामनवमी पर चूल का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों स्त्री-पुरुष नंगे पैर दहकते अंगारों पर चलते हैं ।शुक्रवार की रात को हुए इस आयोजन में नगर और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के 500 से अधिक स्त्री-पुरुष दहकते हुए अंगारों पर नंगे पैर दो बार चले ।पहली बार हाथ में जल कलश लेकर भगवान की जय जयकार करते हुए निकले ।नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक और अंबे माता के दर्शन करने के बाद दोबारा फिर से दहकते हुए अंगारों पर निकले। दहकते अंगारों पर निकलने वालों में छोटे बच्चों की भी बहुत बड़ी संख्या थी ।लगभग पाँच सात वर्ष की उम्र से लेकर सत्तर अस्सी साल तक के स्त्री और पुरुष दहकते अंगारों पर निकले। इन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। चूल पर चलने वाले श्रद्धालुओं का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार पारसनाथ मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, मेला समिति अध्यक्ष अनिल परमार ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष राठौर, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार, पार्षद बंकट राठौड़, पवन मोदी, चूल समिति के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, सीएमओ कन्हैयालाल सूर्यवंशी आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। अग्नि पूजन पंडित प्रदीप शर्मा ने संपन्न करवाया। चूल के आयोजन में राजेंद्र सिंह सिसोदिया, सुजानमल यति,थाना प्रभारी नागेशश यादव आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं। संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}