रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 23 फरवरी 2023

सरकारी योजना में गरीब हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कराने के लिए कलेक्टर धराड़ एसबीआई शाखा पहुंचे

रतलाम 22 फरवरी 2023/ गरीब कमजोर वर्गों के प्रति सदैव संवेदनशीलता रखने वाले कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बुधवार को जिले के धराड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पहुंच गए। दरअसल कलेक्टर को पता चला था की शाखा में शासन की कल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ देने हेतु कुछ हितग्राहियों के प्रकरण अटके पड़े थे जिनका निदान विभागीय अधिकारी के स्तर से संभव नहीं हो पा रहा था।

कलेक्टर दोपहर में धराड़ शाखा में पहुंचे वहां शाखा प्रबंधक से चर्चा कर 5 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत करवाएं। इनमें कोलवाखेड़ी के मुकेश पिता भेरूलाल का बिरसामुंडा योजना में 4 लाख 80 हजार रुपए का प्रकरण शामिल है। बिरसा मुंडा योजना में ही ग्राम रातीतलाई के तेजराम निनामा का 4 लाख का प्रकरणधराड़ के राजाराम परमार का टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 लाख का प्रकरणग्राम बढछापरा की संध्या का टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 50 हजार का प्रकरण तथा ग्राम नौगांव जागीर के संतोष मुनिया का टंट्या मामा योजना में 1 लाख रुपए का प्रकरण कलेक्टर ने मौके पर स्वीकृत कराया। वहां मौजूद हितग्राहियों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया कि हमारी खातिर कलेक्टर बैंक शाखा में आए और समस्या का निराकरण किया।

==========================

खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों से नमूने लिए गए

रतलाम 22 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त जांच अभियान में नापतोल विभाग एवं खाद्य एवम औषधी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई ताकि आमजन को शुद्ध एवम् गुणवात्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। दल द्वारा सबसे पहले धानमंडी स्थित फार्मों पर कार्यवाही करते हुए रतन ट्रेडिंग कंपनी से खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा दीप उत्सव सोयाबीन तेल एवम् गुड़ के नमूने लिए गएवही नापतोल विभाग द्वारा दीप उत्सव सोयाबीन तेल एवम् परी कुकिंग ऑयल कम्पनीयो पर विधिक माप विज्ञान (पैक बंद वस्तुएं) नियम 6 एवं 27 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

 इसके बाद दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रामेश एंड कंपनी से प्रेस्टीज सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया तथा नयागांव रतलाम स्थित परवार एंड महाकाल बेकर्स से टोस्ट एवम् मैदे के नमूने लिए गए। सभी लिए गए नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल  भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी। सभी फार्मों को साफ सफाई रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माणसग्रहण एवम् विक्रय करने के निर्देश दिए गए। दल में नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक नसीम खानखाद्य एवम् औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमराप्रीति मंडोरियां एवम् ज्योति बघेल सम्मिलित रहे। आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

==========================

23 फरवरी से 02 मार्च के मध्य लगेंगे

विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविर

          रतलाम 22 फरवरी 2023/ बेरोजगार युवाओं को रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े के दिशा निर्देशन में जिले में विभिन्न विकासखण्डो में दिनांक 23 फरवरी से 02 मार्च के मध्य रोजगार / स्वरोजगार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  प्रथम शिविर 23 फरवरी को समय प्रातः 11ः00 से शाम 4ः00 बजे तक स्थान जनपद पंचायत परिसर आलोट मेंइसी प्रकार 24 को जनपद पंचायत परिसर बाजना में27 को जनपद पंचायत परिसर जावरा में28 को जनपद पंचायत परिसर रतलाम में01 मार्च को जनपद पंचायत परिसर पिपलोद में तथा 02 मार्च को जनपद पंचायत परिसर सैलाना में उक्त शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रदाय जानकारी अनुसार विभिन्न कम्पनीयों द्वारा तकनीकी पदों हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा जिसमें विभिन्न विकासखण्डों में सिक्युरिटी कंपनी द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती के साथ-साथबीमा सलाहकार व अन्य पदों हेतु रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपरोक्त रोजगार शिविरों में रोजगार के अवसर के साथ-साथ युवाओं को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाए जैसे- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही डीडीयूजीकेवाय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा बेरोजगार युवाओं का परामर्श प्रदाय करते हुए चयनीत किया जायेगा।

==========================

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आमंत्रण

रतलाम 22 फरवरी 2023/ भारत सरकार युवाओं को  सेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता चाहती है। स्वास्थ्यशिक्षासफाईलिंग भेद अन्य सामाजिक विषयों पर अभियानजागरुकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तथा विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पडने पर सहयोग करने हेतु कहा जा सकता है। न्यूनतम आयु 18 से 29 वर्षशैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण आवश्यक है। नेहरु युवा केन्द्र की विभागीय वेबसाईट :nyks.nic.in पर योजना का विवरणआवेदन पत्र दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च 23 है। अधिक जानकारी मो.नं. 9140450713 तथा 7027893090 से प्राप्त की जा सकती है।

========================== 

ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में 453 पदों पर होगी भर्ती

रतलाम 22 फरवरी 2023/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि युवाओं को रोजगार देने और बिजली कंपनियों के कार्यों को सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कंपनियों में रिक्त 453 पदों पर भर्ती की जायेगी। इस संबंध में 21 फरवरी को विज्ञापन जारी कर दिया गया है। असिस्टेंट इंजीनियरजूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती की जायेगी।

रिक्त पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक भरें जा सकेंगे। भर्ती की प्रक्रिया म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा की जा रही है। यह भर्ती म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ ही म.प्र. पावर ट्रासंमिशन कंपनीम.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनीमध्य क्षेत्रपूर्व क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिये की जायेगी।

==========================

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाये : राजस्व मंत्री श्री राजपूत

योजना का तृतीय चरण 10 मार्च तक सारा पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन

रतलाम 22 फरवरी 2023/ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का तृतीय चरण 6 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो चुका है। योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर भू-खण्ड आवंटन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि योजना में अभी तक लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुये है। उन्होंने कहा कि वंचित पात्र हितग्राही योजना के तृतीय चरण में सारा पोर्टल से 10 मार्चतक हितग्राही पटवारियों के सहयोग से आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों पर राजस्व विभाग के अमले द्वारा ग्राम सभा की अनुमति के बाद आवेदनों-पत्रों के परीक्षण के बाद अप्रैल माह के अंत तक आरसीएमएस पोर्टल पर पात्र हितग्राहियों के आदेश अपलोड कर दिये जायेंगे। आवेदक लोक सेवा केन्द्र से निर्धारित शुल्क जमा कर डिजिटल हस्ताक्षरित आदेश की प्रति प्राप्त कर सकेगा।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा गरीब जनता के हित में निर्णय लेती है। समाज के अंतिम तबके में बैठे जरूरतमंद के लिये बिना किसी भेदभाव के सरकार के दरवाजे खुले रहते है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इस महत्वाकांक्षी योजना को राजस्व विभाग ने मूर्त रूप दिया हैजिसके फलस्वरूप प्रदेश की गरीब जनता को उसकी स्वयं की भूमि का एक शासकीय दस्तावेज प्राप्त हो रहा है। उन्होंने योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को दिलाने के निर्देश भी दिये।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}