समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 22 फरवरी 2023

श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन के तत्वावधान में स्वर्गीय कुमारी लक्षिता की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री नवीन कुमार संजय कुमार कोठारी के सहयोग से 10 नंबर नाका स्थित निर्मल ज्योति विद्यालय के सभी 40 दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी ने बताया लक्षिता ने 6 वर्ष तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी, विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों से उसका अत्यंत लगाव था आज प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार के बीच आकर कोठारी परिवार ने लक्षिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों को पाठ्य सामग्री व स्वल्पाहार का वितरण किया।
श्री नवीन कुमार कोठारी एडवोकेट ने बताया निर्मल ज्योति विद्यालय के प्रिंसिपल एवं स्टाफ निष्ठा व समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा व संस्कार देते हैं। विद्यालय में ऐसे दिव्यांग बच्चे भी हैं जिन्हें उनके परिवार द्वारा संभालना भी बड़ा मुश्किल होता है, उन बच्चों के साथ 8 घंटे तक यह शिक्षक शिक्षिकाएं समय बिताते हैं व उनकी मानसिक व शारीरिक क्षमता अनुसार अध्ययन कराते हैं व अन्य संस्कारों की शिक्षा भी देते हैं।
फादर बेन्नी ने संबोधित करते हुए कहा कोठारी परिवार द्वारा किया गया सेवा कार्य प्रेरणादाई है।
प्रिंसिपल सुश्री अलन मरिया, मैनेजर फादर
बेन्नी एवं श्रीमती कमला देवी कोठारी का स्वागत ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष भरत कोठारी मनीष पाटनी व श्रीमती नीलू पाटनी द्वारा किया गया।
ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय कोठारी, श्रीमती अर्चना कोठारी योजना कोठारी, तन्मय व कृति कोठारी ने स्कूल के शिक्षक श्री दीपक सर शिक्षिका श्रीमती शुभा गौतम व सुमित्रा सेठिया का स्वागत किया। प्रारंभ में स्वर्गीय लक्षिता के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रुप सदस्यों व कोठारी परिवार द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री व स्वल्पाहार प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया, आभार संजय कोठारी ने माना।
दिल्ली की झांकियां, राधाकृष्ण दरबार व बाहुबली हनुमान भी होंगे शामिल
भक्तों पर होगी पुष्प व इत्र वर्षा
मन्दसौर। श्री श्याम सखा मित्र मंडल व पत्रकार बंधुओं के नेतृत्व में आगामी 26 फरवरी रविवार को मन्दसौर नगर में द्वितीय रंग रंगीली भव्य फाग यात्रा निकाली जाएगी।
यह जानकारी देते हुवे श्री श्याम सखा मित्र मंडल के सत्यप्रकाश गर्ग ने बताया कि फाग यात्रा तलाई वाले बालाजी मंदिर से दोपहर 12.05 बजे शुरू होगी जो चयनित मार्गों से होते हुए शाम 7 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर पहुंचेंगी। फाग यात्रा में बाबा का दरबार, घोड़ा बग्गी, दिल्ली की झांकियां, उज्जैन के नगाड़े, राधा कृष्ण दरबार, बाहुबली हनुमान, मंदसौर के ढोल शामिल होंगे। साथ ही फाग यात्रा मार्ग में भक्तों पर पुष्प एव इत्र वर्षा भी की जाएगी। सभी श्याम प्रेमी सफेद कुर्ता पजामा और बहने लाल चुंदड़ी और साड़ी में फाग यात्रा महोत्सव में सम्म्मलित होंगे।
25 को निकलेगी वाहन रैली-
फाग यात्रा में सभी श्याम प्रेमियों को सम्मिलित होने का आमंत्रण देने के लिए 25 फरवरी, शनिवार को विशाल वाहन रैली सायं 4 बजे से श्री खाटू श्याम मंदिर से निकलेंगी। जो सम्पूर्ण शहर का भ्रमण करेंगी।
समस्त पत्रकार बंधु और श्री श्याम सखा मित्र मंडल मंदसौर ने मंदसौर एवम आसपास की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में फाग महोत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे. संजय गोठी व सचिव रोटे. भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि आगामी सत्र के पदाधिकारियों के चयन हेतु क्लब के नॉमिनेशन कमेटी की बैठक पूर्व अध्यक्ष रोटे शरद गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वानुमति से पवन पोरवाल को अध्यक्ष, अनिल चौधरी को सचिव एवं रितेश भगत को कोषाध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुधीर लोढ़ा, राजेश सिंघवी, दिनेश रांका, प्रवीण उकावत, कनक पंचोली, प्रकाश सिसोदिया, दिनेश जैन, अशोक उकावत, सूरज प्रकाश सिंह तोमर, सौरभ तोमर, पिंकेश चेलावत, रमेश पारिख, हरीश पारिख, विवेक जैन आदि ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी।
गीता भवन के अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज की आज्ञा से श्री कृष्ण सत्संग हाल में फाग उत्सव मनाया गया। श्री कृष्ण महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार, महिला संयोजक विद्या राजेश उपाध्याय, पूजा बैरागी, नीता चौबे, सरोज शर्मा, किरण अंजना शर्मा, प्रतिभा प्रमोद गुप्ता, कृष्णा, शकुंतला, हेमा, गिरजा कुमावत, निर्मला माली, प्रेरणा भटनागर, रक्षा जैन, बबिता, उमा करांजिया, शांतिबाई देवड़ा, सुमन परमार, राधा शर्मा, सरलाकुंवर, अनिता फरक्या, गंगा गुप्ता, अनिता सेठिया पिंकी कुंती वाजपेयी, सोमप्रभा सिखवाल, कृष्णा बैरागी, भावना कुंवर, विमला कुंवर, गिरजाकुंवर, शांति, प्रीति, ज्योति सैनी, कृष्णा गुप्ता, शांति राठौड़, कृष्णा सोनी, ज्योति नीमा, सुशीला, सावित्री, हरदेवी, सपना, ज्योति, मनोरमा, पार्वती, गीता, कौशल्या, उषा, चन्दा, गिरजा, रानू विजयवर्गीय, सरिता, श्यामा, बसंती, पुष्पा माली सहित बड़ी संख्या में फाग उत्सव में आज बिरज में होली रे रसिया, रंग बरसे सहित अन्य गीतों पर नृत्य भजनों के साथ रंग गुलाल से फाग उत्सव मनाया।
पूजा बैरागी ने कृष्ण बनकर तथा सुधा फरक्या ने राधा बनकर तथा कानू पाटीदार ने नन्हें कृष्ण बनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। संध्या वेला में प्रसाद एवं स्वल्पाहार के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने दी।
सरस्वती महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने कहा कि जन्म के बाद हम जो प्रथम भाषा सीखते हैं उसे मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा में सीखना बहुत आसान होता है। इसलिये हम अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए और इसे दिल से अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
सरस्वती महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने कहा कि जन्म के बाद हम जो प्रथम भाषा सीखते हैं उसे मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा में सीखना बहुत आसान होता है। इसलिये हम अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए और इसे दिल से अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
ग्राम कनघट्टी में एसडीएम तुरंत सीमांकन करें : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज वित्त मंत्री श्री देवड़ा ग्राम निनोरा से प्रारंभ किया
मंदसौर 21 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे वित्त
मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम निनोरा से प्रारंभ किया। ग्राम निनोरा के पश्चात विकास यात्रा खखराई, कनघट्टी,
अमरपुरा, सोनी, बरखेड़ा पंथ एवं नगर परिषद पिपल्यामंडी तक पहुंची। यात्रा का पिपल्यामंडी में समापन
हुआ। विकास यात्रा के दौरान ग्राम खखराई में वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने
वाले मांगलिक भवन को स्वीकृत किया। इसके साथ ही ग्राम खखराई से नाली खेड़ा सड़क मार्ग को स्वीकृति प्रदान
की एवं 27 लाख रुपए से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी के निर्माण की अनुमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस
टंकी से 4 गांव के लोग लाभान्वित होंगे। ग्राम खखराई में है तीन ट्यूबेल स्वीकृत किए। इनसे 3 गांव को लाभ
मिलेगा। पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि आगामी दो दिवस में ही तीनों ट्यूबवेल का कार्य पूर्ण करें। 4 लाख 69
हजार से निर्मित खखराई से कनघट्टी सड़क मार्ग का लोकार्पण, 1 लाख 94 हजार से निर्मित शमशान शेड़ का
लोकार्पण किया। ग्राम कनघट्टी में 25 लाख 45 हजार से निर्मित 3 सीसी सड़क का लोकार्पण एवं नई आबादी
कनघट्टी से खखराई तक सुदूर सड़क का लोकार्पण किया। ग्राम कनघट्टी में खेल मैदान का तुरंत सीमांकन करने के
निर्देश वित्त मंत्री श्री देवडा ने मल्हारगढ़ एसडीएम को प्रदान किए। ग्राम कनघट्टी में 42 लाख रुपए की लागत से
2 लाख 80 हजार लीटर की पेयजल टंकी निर्मित होगी। ग्राम पंचायत सोनी में 12 लाख रुपए से निर्मित होने
वाले मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया। ग्राम जेतपुरा में मांगलिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने
की घोषणा की गई। ग्राम बरखेड़ा पंथ में 5 लाख 62 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले निर्मल नीर
निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा मल्हारगढ़ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम
कनघट्टी में खेल मैदान का तुरंत सीमांकन करें। सीमांकन करने के साथ तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी सात
दिवस में संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण हो। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि, विकास यात्रा के माध्यम से सरकार खुद लोगों
के घरों तक पहुंच रही है तथा उन्हें शासन की योजनाओं के लाभ प्रदान कर रही हैं। गांधी सागर-2 समूह जल
प्रदाय योजना से मल्हारगढ़ विकासखंड के 123 गांव को लाभ मिलेगा। इससे हर घर को नल की सुविधा मिलेगी।
इस योजना से सभी ग्रामीण परिवारों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्ध होगी। प्रत्येक परिवार
को सामाजिक एवं आर्थिक भेदभाव रहित नल कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मिलेगी। आगामी 2024
तक गांधीसागर का जल हर घर पर नल के माध्यम से पहुंचेगा। इसके लिए जल निगम लगातार कार्य कर रहा है।
मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। आज मध्यप्रदेश देश में विकास के अनेक मामलों में पहले
स्थान पर है। कृषि के क्षेत्र मे प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। जनकल्याणकारी योजनाओं के
क्रियान्नवयन में भी प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है। सरकार प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की दिशा में
काम कर रही है। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो, गरीब की बात हो, युवाओं की बात हो,
वृद्धजनों की बात हो। सभी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से
महिलाओं को अब हर माह 1 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए सरकार योजना को मूर्त रूप प्रदान कर रही हैं। इस
योजना के अंतर्गत बहुत जल्द आवेदन भरना भी शुरू हो जाएंगे। 876 करोड़ रुपए की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई
परियोजना के माध्यम से मल्हारगढ़ क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुंचेगा। यह योजना आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत
बड़ा उपहार है।
===========================
मंत्री श्री डंग ने आज विकास यात्रा को पिछला ग्राम से प्रारंभ किया
मंदसौर 21 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह
डंग ने आज सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रात: 10 बजे पिछला से प्रारंभ किया। पिछला के
पश्चात यात्रा निपानिया रामदेव जी का, गरड़ा, किलगारी, आवरा एवं तोलाखेड़ी तक पहुंची। ग्राम
तोलाखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ। फोटो संलग्न
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने चौकी से प्रारंभ किया
मंदसौर 21 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे
ग्राम चौकी से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात विकास यात्रा कैसोदा,
गोविन्दपुरा, पांगा, खेरखेडी, खजूरना, रेहटडी, हरनावदा, रातागुराडिया, मिठनखेडी, लोटखेडी तक पहुंची।
ग्राम लोटखेडी में यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जिला पंचायत की उपाध्यक्षा श्रीमती मनुप्रिया विनीत
यादव, पूर्व विधायक श्री चंद्र सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम जन मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम चौकी और सेमली में मुख्यमंत्री जनसेवा
अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किए। इस उपरान्त
लगभग 52 लाख रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लगभग 6 लाख रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण
किया। इस अवसर पर लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण पत्र
वितरित किये। इस उपरान्त 1.50 लाख रुपये विकासकार्यों के लिए विधायक निधि से स्वीकृत किये। ग्राम
केसोदा में लगभग 7.20 लाख रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लगभग 13 लाख रुपए के
विकासकार्यों का लोकार्पण किया। ग्राम गोविन्दखेड़ा में लगभग 35 लाख रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन
किया। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर 1 लाख रुपये शिवालय मंदिर पर विकासकार्यों हेतु विधायक
निधि से स्वीकृत किये।
===========================
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री सिसोदिया ने आक्याउमाहेड़ा से प्रारंभ किया
मंदसौर 21 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्राम
आक्याउमाहेड़ा से विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात विकास यात्रा ग्राम
इसबखेडी, सरसौद, लखमाखेडी, दलौदासगरा, रिछालालमुहां, कचनारा, लसुडियाईला, गुराडियास्याह एवं
पलासीया तक पहुंची। ग्राम पलासीया में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर
गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिक
मौजूद थे।
===========================
आयुष्मान कार्ड योजना से श्री मांगीलाल को मिली मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं
मंदसौर 21 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील के गांव खखराई के रहने वाले श्री मांगीलाल आयुष्मान कार्ड
होने की वजह से बहुत खुश हैं। इन्हे आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से मुफ्त में स्वास्थ्य की सुविधाएं मिली है।
यह कहते हैं कि यह कामगार कार्ड है। एक समय था, जब बीमारी का इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था।
लेकिन इस कार्ड की वजह से अब किसी अस्पताल में इलाज करना बहुत आसान हुआ है। प्राइवेट अस्पताल में अब
5 लाख तक का मुफ्त में इलाज किया जा सकता है। इस तरह की सुविधा पहले कभी नहीं मिली थी। इसके लिए ये
सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
===========================
प्रधानमंत्री आवास योजना ने श्री प्यारचंद का आवास का सपना पूरा किया
मंदसौर 21 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना
साकार किया है। श्री प्यारचंद पिता हीरालाल के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। प्यार चंद मंदसौर
जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम कनघट्टी के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास
बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। प्यार चंद गरीब
परिवार से हैं तथा यह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से आते हैं। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों
से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। प्यार चंद ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में
रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था,
साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का
मकान बन चुका है। आवास को पाकर यह बहुत खुश हैं।
===========================
लाड़ली लक्ष्मी योजना कुमारी महक के जीवन में खुशियां लेकर आई
मंदसौर 21 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील ग्राम खखराई की रहने वाली कुमारी महक भाटी के लिए
यह योजना वरदान बनकर आई हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2007 से शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना
बेटियो के लिए वरदान बन गई है। इस योजना के बाद न केवल लोगों की बेटा और बेटी में फर्क करने की सोच
में अंतर आया है, बल्कि अभिभावक अपनी बेटियों को पढाने के लिए भी आगे आ रहे है। ऐसी कई बेटिया है,
जो विगत वर्षो में लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित हुई और अब छात्राओ के रूप में अध्ययनरत होकर इस
योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर रही है, ऐसी बेटियों को सरकार द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर दो
हजार, कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4 हजार और कक्षा 11 एवं 12 में पढने पर 6-6 हजार रूपये की राशि प्रदाय
की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना से छात्राओं को पढाई में मदद मिल रही है। मल्हारगढ़ विकासखण्ड के छोटे
से गांव की रहने वाली कुमारी महक को मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति प्रमाण
पत्र वितरित किया। कुमारी महक माता श्री पूजा कहती हैं, कि कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में भी छात्रवृत्ति का लाभ
मिलता है। आगे पढ़ने के लिए फीस एवं नोटबुक आदि अध्ययन उपयोगी सामग्री के लिए यह राशि उपयोगी
है।
===========================
तेजपाल के जीवन में दिव्यांग पेंशन सहारा बनकर आई
मंदसौर 21 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम कनघट्टी के रहने वाले तेजपाल पिता ईश्वर
सिंह को दिव्यांग पेंशन का लाभ वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के हातों विकास यात्रा के दौरान प्राप्त हुआ।
तेजपाल कहते हैं कि दिव्यांग पेंशन मेरे जीवन में सहारा बनकर आई है। मेरे घर परिवार की आर्थिक स्थिति
बहुत कमजोर है। ऐसी स्थिति में खुद का खर्चा निकालना बहुत मुश्किल था, लेकिन सामाजिक न्याय विभाग
की योजना सामाजिक दिव्यांगता पेंशन के माध्यम से मुझे अब 600 रुपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त होगी। जो
कि मेरे लिए आर्थिक रूप से सहारा बनेगी। अब मुझे किसी और से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि
सरकार ने मुझे सहारा प्रदान किया है।
===========================
जीवन की मूल जरूरतें पूरा करती सरकार की कल्याणकारी योजनाएं: श्रीमती पाटीदार
केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का हुवा शुभारंभ
मन्दसौर 21 फरवरी 23/ केन्द्र सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, मन्दसौर द्वारा
स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के साथ ही भारत सरकार के सेवा सुशासन के 8 वर्षों पर केन्द्रीत डिजिटल
प्रदर्शनी का मंगलवार को मन्दसौर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने किया। यह प्रदर्शनी राजीव
गांधी पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर में लगाई गई है जो 25 फरवरी तक चलेगी। केन्द्रीय संचार ब्यूरो इन्दौर के प्रचार
अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने समस्त अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र
सरकार जीवन की मूल जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है जिससे जनकल्याण हो रहा है।
हर क्षेत्र में जैसे शिक्षा, आवास, रसोई, अनाज, कृषि के साथ ही स्वास्थ्य और नागरिकों से जुड़ी हर मुद्दों को ध्यान
में रखते हुए योजनाएं और कार्यक्रम बनाए गए हैं। उन्होने कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से हम सभी
जानेंगे अपने स्वतंत्रता संग्राम के उन अमर शहीदों को जिन्हें अधिकांश लोग नहीं जानते हैं। इसके अलावा केन्द्र
सरकार के 8 साल के सेवा काल की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों को दर्शाया गया है। सबसे अच्छी बात इस
प्रदर्शनी में यह है कि यहां हर एक वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। डिजिटल उपकरणों के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
और डिस्प्ले पैनल के जरिए सरल और सहज तरीके से समझाया गया है। प्रदर्शनी के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की
आशा कार्यकर्ताओं ने डिजीटल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रमुख
कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर स्टॉल भी लगाया है। कार्यक्रम में पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया,
शा.कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एल. पाटीदार, नेहरू युवा केन्द्र के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री दारा
सिंह, केन्द्रीय संचार ब्यूरो सागर के क्षेत्रीय सहायक प्रचार अधिकारी श्री दिनेश कुमार गौर, समाज सेवी श्री
हिम्मत डांगी सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र छात्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष
श्रीमती पाटीदार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो
इन्दौर एवं मन्दसौर के प्रमुख श्री दिलिप सिंह परमार ने किया। आभार प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया ने माना।
===========================
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को नाथुखेड़ी से प्रारंभ होगी
मंदसौर 21 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को प्रात: 9 बजे ग्राम
नाथुखेड़ी से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा ढ़ोढ़र, गैलाना, धानड़ी, धामनीया, एवं लखवा तक जाएगी। ग्राम
लखवा में यात्रा का समापन होगा।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को नगर परिषद मल्हारगढ़ से प्रारंभ होगी
मंदसौर 21 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को प्रात: 9 बजे नगर
परिषद मल्हारगढ़ से प्रारंभ होगी। नगर परिषद मल्हारगढ़ के सम्पूर्ण वार्ड के पश्चात विकास यात्रा नगर
परिषद नारायणगढ़ के सम्पूर्ण वार्ड तक जाएगी।
===========================
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को खजूरीदौड़ा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 21 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे ग्राम
खजूरीदौड़ा से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात विकास यात्रा रातीखेड़ी, चिकन्या, पावटी एवं तरावली तक जाएगी।
ग्राम तरावली में यात्रा का समापन होगा।
===========================