मप्र कोटवार संघ के आह्वान पर कोटवारों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री पटेल एवं मंडल अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

=====================
सीतामऊ। मध्य प्रदेश कोटवार संघ के आव्हान पर तहसील अध्यक्ष भारत सिंह राजपूत के नेतृत्व में कोटवारों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार पटेल एवं मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है । जिसमें कोटवारों द्वारा मांग रखी गई की मध्य प्रदेश के सभी भूमिहीन तथा सेवा भूमि कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी माना जाए अगर इसमें विलंब हुआ तो कलेक्ट्रेट रेट वेतन दिया जाए एवं सेवा भूमि का मालिकाना हक जिस भूमि पर कोटवार का कब्जा नहीं है उसे शासकीय घोषित कर पूरा वेतन दिया जाए तथा कोटवारों को शासकीय योजना का लाभ दे दिया जावे एवं चुनाव में ड्यूटी के उपरांत भत्ता तथा जिन कोटवारों ने कोराना काल में ड्यूटी कि हैं उन्हें शासन द्वारा रुपए 10000 कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी उसको भी जल्द दिया जाए अन्यथा मांगे नहीं मानने पर मध्य प्रदेश कोटवार संघ 28 फरवरी 2023 तक मांगे पूरी नहीं होने पर मध्य प्रदेश कोटवार संघ पूरी तरह से अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन के संबंध में तहसीलदार पटेल कहना है की कोटवारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था जिसमे उनकी कई मांगे थी मेरे द्वारा ज्ञापन को जिला कलेक्टर को मेल कर दिया गया है जो जिले से शासन स्तर पर भेजा जाएगा।