मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 21 फरवरी 2023

सांसद सुधीर गुप्ता पांचवी बार संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित
25 मार्च 2023 को दिल्ली में होगा सम्मान

मंदसौर। प्राइम पाइंट फाउंडेशन ने 13 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2023 के लिए चुना है। इनमें मंदसौर क्षेत्र के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता को भी शामिल किया गया है। सांसद सुधीर गुप्ता को 17 वीं लोकसभा की शुरुआत से शीतकालीन सत्र 2022 के अंत तक प्रश्नों, निजी सदस्यों के बिलों और सदस्यों की बहस में संचयी प्रदर्शन के आधार पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व भी सांसद सुधीर गुप्ता चार बार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर संसद रत्न अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।
संसद रत्न अवार्ड राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य की अध्यक्षता और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टीएस  कृष्णमूर्ति की सह अध्यक्षता में प्रतिष्ठित सांसदो और नागरिक समाज की जूरी समिति ने नामित किया है। संसद रत्न पुरस्कार 2023 के लिए लोकसभा के आठ और राज्यसभा के पांच सांसद के साथ ही दो विभागों से संबंधित स्थायी समितियाँ और एक सांसद विशेष पुरस्कार श्रेणी के तहत नामित किया गया है।
प्राइम पाइंट फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष श्रीनिवासन ने बुधवार को बताया कि संसद रत्न पुरस्कारों की स्थापना डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए की गई थी। उन्होंने स्वयं 2010 में चेन्नई में पुरस्कार समारोह का पहला संस्करण लॉन्च किया। अब तक 90 सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार प्राप्त किया है। पुरस्कार समारोह का 13वां संस्करण शनिवार, 25 मार्च 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 13वां संस्करण इतिहास रचेगा क्योंकि इसने पुरस्कारों की शताब्दी को पार कर लिया है। सांसद सुधीर गुप्ता को लोकसभा में उनके  उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर यह संसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

====================

बालाजी ग्रुप निकालेगा धुलेंडी पर्व पर रंगारंग गैर
11 क्विंटल हर्बल गुलाल से खेली जाएगी होली
मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की बैठक 19 फरवरी रविवार को तीन छतरी बालाजी मंदिर परिसर खानपुरा में संस्था जिलाध्यक्ष लोकेंद्र मंगल बैरागी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 8 मार्च धुलेंडी पर्व पर मंदसौर नगर में महागैर निकालने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन को भव्य रूप देने हेतु आयोजन समिति बनाने का भी निर्णय लिया।
ग्रुप अध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बैठक में कहा कि मंदसौर में धुलेंडी पर्व पर गैर निकालने की परम्परा को बालाजी ग्रुप ने जीवित रखा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रुप द्वारा जनकूपुरा स्थित गणपति चौक से भव्य रंगारंग गैर मंदसौर नगर में निकाली जाएगी। जिसमें 11 ढोल, डी.जे., बैंड, ढोल, शामिल रहेंगे। साथ ही फायर फायटर से रंगों की बरसात भी की जाएगी। 11 क्विंटल हर्बल गुलाल से होली खेली जाएगी। श्री बैरागी ने कहा कि बालाजी ग्रुप की गैर अनुशासन रूप से निकाली जाती है इसी परम्परा को इस वर्ष भी सभी सदस्य बनाये रखे। कोई भी किसी को जबरदस्ती रंग न लगाये। कोई भी नशा करके गैर में शामिल ना हो। बैरागी ने बताया कि आगामी बैठकों में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी।  जिसमें नगर के सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान ने कहा कि बालाजी ग्रुप द्वारा यह परम्परा निरंतर कायम रखी जा रही है जो सराहनीय है। आपने खाटू श्यामजी की निशान यात्रा में भी सभी नगर वासियों से सम्मिलित होने की अपील की। बैठक में पं. अरुण शर्मा, प्रहलाद पिंटू शर्मा ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
प्रारंभ में भगवान तीन छतरी बालाजी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर अर्जुन वर्मा, लोकेश ठाकुर, सुरेश बैरागी, रूपनारायण सत्यवादी, गोविन्द कहार, जितेन्द्र मोर्य, लखन कहार, विनोद चौहान, गोविन्द पड़ाईपंथी, लोकेश सोनी, गोपाल सेठी, प्रदीप बैरागी, गौरव खत्री, शुभम बैरागी, मधु गेहलोत, मोनु नामदेव, यशपालसिंह पंवार, हेमन्त चौहान, दीपक राव, सुमित लक्षकार, मीत रैकवार, मयंक बैरागी, अर्जुन बाथम, गोलू ग्वाला, अनिल कसेरा, पप्पू सांखला  सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन धर्मसेवी बंशीलाल टांक ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने माना।
======================
डाइट मन्दसौर  में  गिजुभाई बधेका विथीका का  उद्घाटन
डाइट मन्दसौर राज्य स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता के दौरान राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के प्रतिनिधि श्री आरके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास, डीपीसी श्री लोकेंद्र डाभी, डॉ पीएल पाटीदार प्राचार्य कन्या महाविद्यालय मंदसौर ने गिजुभाई बधेका विथीका का फीता खोलकर उद्घाटन किया।
गिजुभाई के बाल दर्शन पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का निर्माण डाइट मंदसौर के प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया ने किया है। डॉ प्रमोद सेठिया की दो पुस्तकें गिजुभाई बधेका-संचयन एवं गिजुभाई का शैक्षिक चिंतन प्रकाशित हो चुकी है।।
गिजुभाई बधेका एकमात्र भारतीय शिक्षाविद है जिन्होंने भयमुक्त वातावरण में खेल खेल में आनंददायी बाल केंद्रित शिक्षा हेतु दक्षिणामूर्ति भावनगर गुजरात में कार्य किया। उन्हें भारत में बालवाड़ी ( पूर्व प्राथमिक शिक्षा)का जनक माना जाता है।गिजुभाई बधेका को बाल साहित्य का ब्रह्म एवं मूंछों वाली मां की उपमा दी गई है। राज्य की सभी डाइट से मंदसौर आए फैकल्टी एवं छात्राध्यापकों ने गिजुभाई के बारे में नवीन तरीके से जानकारी प्राप्त की
========================
जाट समाज में अनुकरणीय बदलाव
पुरातन परिपाटी कपड़ा प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया

मन्दसौर। जाट समाज में सामाजिक प्रथा में अनुकरणीय बदलाव दिखाई दिया। एक पगड़ी कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों ने समाज में बरसों से चली आ रही कपड़ा प्रथा को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया।
19 फरवरी को ग्राम रलायता में श्री बालाराम जाट के स्वर्गवास के पश्चात आयोजित पगड़ी एवं मोसर क्रियाकर्म में जिला जाट कल्याण समिति के उपाध्यक्ष संजय नैन, सह सचिव ओमप्रकाश जाट, रलायता ग्राम के समाज पटेल श्री मांगीलाल जाट, बालमुकुंद जाट के प्रयास से समाज में चली आ रही पुरातन परिपाटी कपडा प्रथा को बंद करने की शपथ उपस्थित कई गांव के समाजजन ने ली और कपड़ा प्रथा को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया। समाज के युवाओं ने समग्रता से इस विचार का समर्थन किया। भविष्य में समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों के समाधान पर भी चर्चा की गयी। उक्त जानकारी जाट समाज के मनोज चौधरी ने दी।
=====================
आम आदमी पार्टी ने तितरोद में नुक्कड़ सभा के साथ निकाला पैदल मार्च।*

 मंदसौर। आम आदमी पार्टी महासदस्यता अभियान के तहत जिले की विधानसभाओं में नुक्कड़ सभा एवं पार्टी के एप्स के माध्यम से सदस्य जोड़ने का अभियान चला रही है, इसी तारतम्य में ग्राम तितरोद में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट गंगाराम पाटीदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संदीप भार्गव द्वारा किया गया एवं सभी वक्ताओं ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया एवं नारों के साथ पैदल मार्च निकाला।इसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, विकास सोलंकी, विकास अग्रवाल, अरुण परमार, महेश व्यास ,संजय भेंसावल, यशवंत धाकड़, दिनेश धाकड़, धर्मेंद्र बेलारा ,सत्यनारायण रेबारी, मुकेश पाटीदार, किशोर पाटीदार, डॉ.प्रकाश परमार, गोपाल धाकड़, दीपक वेद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। महासदस्यता अभियान में कई लोगों ने कांग्रेस बीजेपी छोड़कर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अभियान में मुकेश पाटीदार को तितरोद नगर अध्यक्ष एवं किशोर पाटीदार को बूथ प्रभारी के दायित्व दिए
====================
नपाध्यक्ष एवं विधायक ने हादसे में घायल नपा कर्मचारी की नही की समुचित सहायता, आखिरकार गयी चली गयी जान-श्री सलोद
नपाध्यक्ष सहित नपा प्रशासन ने अपनाया गैर मानवतावादी रवैया, विधायक ने निभायी औपचारिकता

मंदसौर। भाजपा शासित नगर पालिका एक बार फिर से कर्मचारी विरोधी साबित हुई है। पिछले 29 दिसंबर को नगर पालिका में कार्यरत विनियमित कर्मचारी श्री बाबुलाल घारू नपा भवन मे ही सीढियो से गिर जाने के कारण घायल हो गये थे जिनका इलाज परिवार ने बिना किसी नपा प्रशासन और जनप्रतिधियो के सहयोग से करवाने के बावजुद 18 फरवरी को असमय ही मृत्यु के शिकार हो गये। इस बीच पुरा परिवार नपाध्यक्ष से लेकर विधायक तक फरियाद करता रहा किन्तु उसके बाद भी मदद के लिये कोई ठोस प्रयास नही हुये जिससे नपा प्रशासन और विधायक का गैर मानवता वादी रवैया जगजाहीर होता है।
यह बात अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ टेªड यूनियन के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने कही। उन्होनें कहा कि नगर पालिका कर्मचारी एवं भाजपा पार्षदो दोनो के लिये नपा प्रशासन का रवैया बिल्कूल अलग है। जब 29 दिसंबर को श्री बाबुलाल घारू हादसे में घायल हुये तो नपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सीएमओं ने विनियमित कर्मचारियो के लिये कोई मदद का प्रावधान नही होने संबंधी नियमो का हवाला देकर स्वयं कुछ रूपये देकर मामले से पल्ला झाड लिया जबकी कुछ वर्ष पूर्व भाजपा से निर्वाचित पार्षद स्वर्गीय प्रभुलाल ग्वाला की किडनी की बीमारी के इलाज के लिये न केवल तत्कालिन नपाध्यक्ष ने सहयोग किया बल्कि थोडा-थोडा वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारियो से भी एक दिन का वेतन काटकर कुल लगभग ढाई लाख रूपये की मदद की। यह दोनो प्रकरण साफ करते है कि भाजपा ने सदैव भेदभावपूर्ण तरिके से कार्य किया है जिसके कारण श्री बाबुलाल घारू की जान गयी, इस पुरे प्रकरण से वाल्मिकी समाज मे गहरा रोष है।
श्री सलोद ने कहा कि मंदसौर विधायक द्वारा पीडित परिवार के लिये दो लाख रूपये की मदद हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दिलवाने का वादा किया लेकिन वो मदद भी नही मिल पायी। पिछले दिनों कर्मचारी के जीवित रहते पीडित परिवार ने विकास यात्रा रोककर अपनी व्यथा भी बतायी किन्तु फिर भी राहत राशि नही मिल सकी। नपा के लिये अपना पुरा जीवन देने वाले पीडित कर्मचारी और उसके परिवार के प्रति जो रवैया विधायक और नपाध्यक्ष द्वारा अपनाया गया उससे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की संविदा कर्मचारियो के लिये की गयी घोषणाओ पर गहरा प्रश्न चिन्ह खडा होता है।
श्री सलोद ने इस पुरे मामले को पीडित परिवार के माध्यम से न्यायालय में चुनौती देने की बात कहते हुये कहा कि मंदसौर नपा में लगभग छः सौ संविदा या विनियमित कर्मचारी है, इतनी बडी संख्या के बावजुद उनकी सुरक्षा के लिये कोई प्रबंध नही है जिसके लिये आगामी दिनो में संघर्ष किया जायेगा।
========================
शासकीय नौकरी की मन्नत पूर्ण होने पर भक्त ने भगवान को अर्पण किया पहला वेतन
द्वादस ज्योतिर्लिंग मंदिर महाशिवरात्रि मनी,ं 151 किलो खिचड़ी व 251 लीटर ठंडाई का हुआ वितरण
मन्दसौर ।  स्नेह नगर मन्दसौर में द्वादस ज्योतीर्लिंग मन्दिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः से ही अभिषेक एवं हवन का आयोजन के पश्चात सायं 4 बजे तक सेकड़ो भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।
शाम को 7.30 बजे भोलेनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया। हजारों भक्तों ने बाबा महादेव की महाआरती बेंडबाजों के साथ  की। तत्पश्चात् 151 किलो साबुदाने की खिचड़ी की महाप्रसादी व 251 लीटर दूध की ठंडाई का भोग लगाकर भक्तों को वितरित की गई।  इसी अवसर पर एक भक्त के परिवार द्वारा इसी मंदिर में एक वर्ष पूर्व मन्नत कि गई थी कि मेरी शासकीय नौकरी लग जाये तो में जब भी प्रथम वेतन मिलेगा तो मैं इसी मंदिर में महादेव के चरणों में अर्पण करूंगा अतः भक्त श्री विनोद लोहार स्नेह नगर मन्दसौर अपने परिवार के साथ आरती के पश्चात महादेव को 26 हजार जो उनको प्रथम वेतन के रूप में मिले महादेव के चरणों में अर्पण कर मंदिर समिति को सुपुर्द किये। इस चमत्कारी प्रतिमा से मन्नत मानने वालों के काम पूर्ण होने से कम समय में मंदिर का विकास एवं प्रचार काफी चर्चा में है। यहां पर सभी भक्तों कि मनोकामना पूर्ण होती है।
इस मंदिर का संचालन महिला मित्र भक्त मण्डल स्नेह नगर मन्दसौर द्वारा संचालित किया जाता है। जिसके तहत वर्ष में स्थापना दिवस, अन्नकूट एवं महाशिवरात्रि पर्व इन आयोजनों को यहां एवं आसपास के निवासी बडी धूमधाम से मनाते है महाशिवरात्रि कि प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा लाइन में लग कर ग्रहण कर महादेव का आर्शिवाद प्राप्त किया।
इस मौके पर सर्व श्री ओ. पी. मिश्रा, श्यामलाल शर्मा मंगलम, अशोक शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, विनोद बोराना, मनोज माहेश्वरी, अर्जुन परमार, मनीष शर्मा, जेके भिर्मा, चैनसिंह सिसोदिया, गोर्धनलाल टेलर, राम बघेल, चेतन बैरागी, संजीव त्रिवेदी, राजेन्द्र सेठिया, रघुवीर पटवारी, मनु दीप शर्मा, प्रद्युम्न व्यास, ए.पी शर्मा, देवेंद्र सिंह सिखरवार, रवि जायसवाल, नरेन्द्र नायक, सुन्दरलाल पाटीदार, श्यामलाल शर्मा एवं मन्दिर पुजारी श्री विनोद व्यास आदी उपस्थित थे। उक्त जानकारी एस.के शर्मा ने दी।
===================

मंत्री श्री देवड़ा 21 फरवरी को निनोरा से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा

मंदसौर 20 फरवरी 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्‍त वाणिज्यिक कर
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे ग्राम निनोरा
से विकास यात्रा प्रारंभ करेंगे। ग्राम निनोरा के पश्‍चात विकास यात्रा खखराई, कनघट्टी, अमरपुरा, सोनी,
बरखेड़ा पंथ एवं नगर परिषद पिपल्‍यामंडी तक जाएगी। यात्रा के दौरान मंत्री श्री देवड़ा विभिन्‍न निर्माण
कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। यात्रा का पिपल्‍यामंडी में समापन होगा।

========================

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 2 मार्च को कैंसर डिटेक्शन वेन से की जाएगी निःशुल्क जांच
पूर्व पंजीयन अनिवार्य,  व्यवस्था को लेकर  मंच की बैठक सम्पन्न
मंदसौर,I अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं दैनिक जनसारंगी समाचार पत्र द्वारा आगामी 2 मार्च को भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से निःशुल्क रूप से एक दिवसीय जांच शिविर रखा गया हैं.I जांच शिविर में पूर्व पंजीयन आवश्यक हैं.I कैंसर डिटेक्शन वेन मंदसौर नगर में दूसरी बार मारवाड़ी मंच के तत्वाधान में आ रही हैं.I इस महत्वपूर्ण मिशन  की तैयारियों को लेकर मारवाड़ी युवा मंच मंदसौर शाखा की एक बैठक मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जनसारंगी के संपादक नरेंद्र अग्रवाल के  गरिमामय उपस्थिति में दैनिक  जनसारंगी कार्यालय पर संपन्न हुई ,I  बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  श्री हेमंत अग्रवाल श्री संजय वर्मा एवं मंदसौर शाखा अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे I बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कैंसर जागरूकता को लेकर संपूर्ण भारत में विशेष मिशन चला रखा है जिसके तहत संस्था ने 4 करोड़ की लागत की चार डिटेक्शन वेन बिहार के रुंगटा ग्रुप में संस्था को प्रदान की है जिसके माध्यम से देश भर में पहुंचती है और जगह-जगह शिविर लगाकर बड़े व्यय की होने वाली कैंसर की जांच निःशुल्क रूप से की जाती हैं.I व्यवस्था की दृष्टि से पंजीयन हेतु मात्र ₹100 शुल्क रखा गया है कैंसर डिटेक्शन वेन दिसंबर 2017 में 2 दिन के लिए मंदसौर शहर में आ चुकी है जिसमें करीब 400 से अधिक नागरिकों एवं मातृशक्ति की निःशुल्क जांच की गई थी 5 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद पुनः कैंसर डिटेक्शन  वेन मंदसौर शहर में आ रही है यह मंदसौर शहर के लिए सौभाग्य  का क्षण हैं.I,
   श्री अग्रवाल ने बताया की डिटेक्शन वेन में प्रारंभिक जांच संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध है और मारवाड़ी युवा मंच का कैंसर जागरूकता को लेकर विशेष रुप से वेन संचालन का उद्देश्य यही है कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति और विशेषकर मातृशक्ति को तो अपनी जांच करवानी चाहिए ताकि प्रारंभिक रूप से यदि कोई लक्षण हो ताकि प्रारंभिक  रूप से कैंसर संबंधी लक्षण हो तो हाथों-हाथ उसका उपचार संभव हैं.I
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हेमंत अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर जिले वासियों से आह्वान किया कि कैंसर डिटेक्शन के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्ति अपनी जांच कराने हेतु  पूर्व पंजीयन करावे I  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय वर्मा  ने कैंसर डिटेक्शन की 5 वर्ष पूर्व करवाए गए दो दिवसीय निःशुल्क कैंप की जानकारी दी, I मंदसौर शाखा अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने सभी साथियों से अनुरोध किया कि कैंसर डिटेक्शन  वेन की तैयारियों को लेकर मात्र एक सप्ताह बचा है हम सबको पूरी तन्मयता के इस अभियान से जुड़ना हैं.I ताकि अधिक से अधिक लोगों को जांच में लाभ मिल सके I
 बैठक में मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष दिलीप सेठिया,  सचिव सुमित मित्तल,डॉ आशीष अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, सन्तोष गोयल,संदीप जैन,अंकुश पालीवाल, सौरभ जैन,सौरभ सोमानी,नवीन चौधरी, कुलदीप सोमानी, चन्द्रशेखर नागदा,विवेक पालीवाल, संजय डोसी,  आशीष पंकज मित्तल ,सौरभ बाकलीवाल,  बंटी अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या मे सदस्यगण उपस्थित थे I बैठक का संचालन उपाध्यक्ष श्री दिलीप सेठिया ने किया तथा आभार संदीप जैन ने माना, I
 मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा  ने मंदसौर शहर वासियों एवं मातृशक्ति से अनुरोध करते हुए बताया कि कैंसर डिटेक्शन वेन हेतु पूर्व पंजीयन मन्दसौर नगर में सजंय केमिस्ट महारानी लक्ष्मी बाई चौराहा संजीत रोड़,9424033201,
मालवा मेडिकल श्री कोल्ड चौराहा 8770782606,
अम्बिका स्टेशनरी रामटेकरी कार्नर,8085581555,
मेड़ी पॉइंट गोल चौराहा9425368420,सत्यप्रेम मेडिकल गांधी चौराहा,
शुभम ट्रेडर्स प्राइवेट पुराना बसस्टैंड 9827729503 एवं कुलदीप ट्रांसपोर्ट धानमंडी 9826668685 मंदसौर पर करावे,I
=========================

मंत्री श्री डंग ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न कार्य के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये
मंदसौर 20 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह
डंग ने सुवासरा नगर परिषद से विकास यात्रा का शुभारंभ किया l विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग ने
सुवासरा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए l सुवासरा में लागत 7 लाख रु से निर्मित
सामुदायिक भवन का लोकापर्ण किया । साथ ही उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही है जनकल्याणकारी
योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 750 करोड़ की लागत से 413 नगरीय निकाय में
सड़कों का कायाकल्प अभियान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुवासरा में देखा तथा सुना गया।
मंत्री श्री डंग ने वार्डो में भ्रमण कर वार्डवासियों की समस्‍याएं सुनी। उन्होंने मौके पर लोगों की
समस्याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना
(शहरी) के हितग्राही मानसिंह, नर्मदा बाई एवं जगदीश चंद्र के नव निर्मित आवास का फीता काटकर गृह
प्रेवश करवाया।

===================================

मुख्यमंत्री ने सड़कों का कायाकल्प अभियान का भोपाल से किया शुभारंभ
नगर पालिका सभागृह में लाइव प्रसारण देखा तथा सुना गया

मंदसौर 20 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 750 करोड़ की लागत से 413 नगरीय
निकाय में सड़कों का कायाकल्प अभियान का कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल से शुभारंभ किया। उक्त
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगरपालिका सभागार मंदसौर में देखा तथा सुना गया। कार्यक्रम के दौरान नगर
पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से लाइव संवाद भी
किया।
संवाद के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा ने कायाकल्प अभियान के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
साथ ही भगवान पशुपतिनाथ लोक के निर्माण के लिए जल्द कार्य शुरू करने का भी अनुरोध किया। विशेष
तौर पर कहा कि मंदसौर को भी स्वच्छता के क्षेत्र में पहले स्थान पर लाने के लिए हम लोग लगातार प्रयास
कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, श्री बंशीलाल गुर्जर, सभी
पार्षद गण, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, नगर पालिका सीएमओ, आम नागरिक पत्रकार मौजूद थे।
कायाकल्प अभियान की माध्यम से सड़कों की मरम्मत के लिए मंदसौर नगर पालिका को 3 करोड़ की
राशि प्राप्त हुई। उक्त राशि से संजय गांधी उद्यान से रेलवे स्टेशन तक सड़क, भगत होटल से मॉडल पेट्रोल पंप
तक सड़क, रजत इलेक्ट्रिक से संजय हिल्स तक सड़क, सम्राट रोड से हजारी रोड तक सड़क, बैंक ऑफ इंडिया
से पेट्रोल पंप तक सड़क एवं नगरपालिका कार्यालय से उधम सिंह चौराहा तक सड़क का कायाकल्प किया
जाएगा।

===================================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री सिसोदिया ने भण्‍ड‍ारिया से प्रारंभ किया
मंदसौर 20 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे
भण्‍डारिया से विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा सगवाली, ताजखेड़ी,
मजेसरा, मजेसरी, पटेला एवं लालाखेड़ा तक पहुंची। ग्राम लालाखेड़ा में यात्रा का समापन हुआ।

===================================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने बोलिया से प्रारंभ किया
मंदसौर 20 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 20 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे
बोलिया से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। इसके पश्‍चात यात्रा कालाखेड़ा, खारखेड़ा, कोटड़ा
खुर्द, फान्‍याखेड़ी, सूराखेड़ी एवं चांदखेड़ी तक पहुंची। ग्राम चांदखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ।

===================================

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

मंदसौर 20 फरवरी 23/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट
2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज को जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ मे सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गांवो से 25
शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ
भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के अनुसार 13 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को
नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे-
चित्तौड़ का किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो मंदिर, आगरा का
ताजमहल, सांची का स्तूप, एसबीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक 12000 से 15000 तक की सुविधाएं पीएफ,
पेंशन,ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस मेडिकल, बीमा, प्रमोशन, सालाना वेतन वृद्धि, दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के
आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं ।

===================================

मंत्री श्री डंग 21 फरवरी को पिछला से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा

मंदसौर 20 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह
डंग 20 फरवरी को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रात: 10 बजे पिछला से प्रारंभ करेंगे।
पिछला के पश्‍चात यात्रा प्रात: 11.30 बजे निपानिया रामदेव जी का, दोपहर 1 बजे गरड़ा, दोपहर 2 बजे
किलगारी, दोपहर 3 बजे आवरा एवं सायं 4 बजे तोलाखेड़ी तक जाएगी।ग्राम तोलाखेड़ी में यात्रा का समापनहोगा।

===================================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को आक्‍याउमाहेड़ा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 20 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्राम
आक्‍याउमाहेड़ा से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात विकास यात्रा ग्राम इसबखेडी, सरसौद, लखमाखेडी,
दलौदासगरा, रिछालालमुहां, कचनारा, लसुडियाईला, गुराडियास्‍याह एवं पलासीया तक जाएगी। ग्राम
पलासीया में यात्रा का समापन होगा।

===================================

मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को निनोरा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 20 फरवरी 23/ मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को प्रात: 9 बजे
ग्राम निनोरा से प्रारंभ होगी। ग्राम निनोरा के पश्‍चात विकास यात्रा खखराई, कनघट्टी, अमरपुरा, सोनी,बरखेड़ा पेथ एवं नगर परिषद पिपल्‍यामंडी तक जाएगी। यात्रा का पिपल्‍यामंडी में समापन होगा।

===================================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को चौकी से प्रारंभ होगी
मंदसौर 20 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 21 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे
ग्राम चौकी से प्रारंभ होगी। इसके पश्‍चात विकास यात्रा कैसोदा, गोविन्‍दपुरा, पांगा, खेरखेडी, खजूरना,
रेहटडी, हरनावदा, रातागुराडिया, मिठनखेडी, लोटखेडी तक जाएगी। ग्राम लोटखेडी में यात्रा का समापन
होगा।

===================================

रोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को

मंदसौर 20 फरवरी 23/ जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्‍यम द्वारा बताया गया कि 24 फरवरी
2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से कुशाभाऊ ऑडिटोरियम
के पास वाले ग्राउंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी से
मंदसौर 20 फरवरी 23/ क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री डी. एस. परमार द्वारा बताया कि भारत सरकार
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के परिसर में
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी
का शुभारंभ 21 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी 21 फरवरी से 25 फरवरी तक
आयोजित की जाएगी ओर प्रदर्शनी के दौरान प्रश्न मंच सहित अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएगी।
प्रदर्शनी में अमृत महोत्‍सव अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों, कल्‍याणकारी योजनाओं के साथ
ही स्‍वतंत्रता सग्राम तथा जी 20 थीम गरीब कल्‍याण और मिशन लाईफ के साथ ही इन्‍टरनेशनल मिलेट
(मोटा अनाज) पर केन्द्रित रहेगी। प्रदर्शनी 25 फरवरी तक चलेगी जो प्रात: 11 बजे से शाम 7 बजे तक
आमजन के लिए नि:शुल्‍क खुली रहेगी।

===================================

गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 28 फरवरी तक कराएं

मंदसौर 20 फरवरी 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि रबी उपार्जन वर्ष 2023– 24 में
गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन 28 फरवरी 2023 तक गेहूं उपार्जन के लिए कृषक अपने नवीन पंजीयन
नजदीकी खरीदी केंद्रो पर जाकर नि:शुल्‍क पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए किसान निम्‍न दस्‍तावेज
मोबाईल नं, बैंक खाता नंबर आईएफएससी कोड़ (राष्‍ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की
शाखा का होना अनिवार्य रहेगा) साथ ही ऋण पुस्तिका/ वनाधिकार पट्टा एवं आधार नंबर साथ में लावे।

===================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}