किसानों के हित में वन एव पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य भाजपा नेता जांगिड़ की मेहनत रंग लाई

==========================
श्री जांगिड़ ने लिखा सीएम को पत्र भोपाल से हुआ आदेश जारी
सुवासरा। विधानसभा क्षेत्र में किसानों को नीलगाय की वजह से फसलों में बहुत नुकसान हो रहा है, किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसान बहुत दुखी और परेशान रहते हैं। नीलगाय की समस्या को लेकर किसान भाइयों की श्री जांगिड़ के पास लगातार शिकायतें आ रही थी इस समस्या को देखते हुए श्री जांगिड़ ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नीलगाय नियंत्रण हेतु पत्र लिखा था जिस पर किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र के माध्यम से समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर तुरंत इस समस्या के समाधान हेतु आदेश पारित किया। श्री जांगिड़ ने कहा की जनता को अपना भगवान मानकर दिन रात किसानों की सेवा में लगे रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपका समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से कोटि-कोटि आभार।