शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ नगर में भव्य बनेगा खाटू श्याम बाबा का मंदिर…

###########
शामगढ़।राजू परिहार .शामगढ़ नगर में भव्य बनने जा रहा है खाटू श्याम बाबा का मंदिर आज हमारे शामगढ़ के धार्मिक प्रवृत्ति से ओतप्रोत और शामगढ़ के हर मंदिर में धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हमारे परम आदरणीय अंकल मनोहर लाल कालरा एवं भाभी जी के द्वारा खाटू श्याम मंदिर समिति सम्मानीय सदस्यों कमलेश जायसवाल संजय बंसल रवि संघवी शशिकांत मुजावदिया विशाल डाबी पत्रकार राजू परिहार को अपने घर आमंत्रित कर 11,111 रुपए मंदिर निर्माण हेतु भेंट किए गए बड़े हर्ष का विषय है कि आज आपके शादी की 33 वी सालगिरह भी है जिसके उपलक्ष में आपने यह पुण्य कार्य किया।