
==============
सिंगोली ।शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के छटे दिन एनएसएस के स्वयं सेवकों ने जन जागरण रैली निकाली, इसके पश्चात पीटी एवं योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की गुण सिखाए गए।इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्राम के खेल मैदान में श्रमदान भी किया
दोपहर को बौद्धिक सत्र में अधिवक्ता संजय नागौरी ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवकों को संविधान में नारी व महिलाओं को दिए गए अधिकारों के विषय में जागरूक किया, शिविर में जिला संगठक डॉक्टर एमएस सलूजा सर ने राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों के लिए क्या-क्या भविष्य में संभावनाएं हैं इस विषय पर उद्बोधन दिया, डॉक्टर ईतेश व्यास ने स्वयंसेवकों को उत्तम स्वस्थ जीवन कैसे जिए इस विषय पर जागरूक किया। इस अवसर पर जिला संगठक डॉक्टर एम एस सलूजा, सहयोगी संजय पाराशर, डॉक्टर ईतेश व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता संजय नागोरी उपस्थित रहे।
शिविर अधिकारी रामबाबू शर्मा एवं डॉक्टर जय सिंह यादव के मार्गदर्शन एवं सभी स्वयंसेवकों के कुशल नेतृत्व से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।