मुख्यमंत्री के मेलखेड़ा आगमन को लेकर कलेक्टर एवं विधायक मेलखेड़ा सभा स्थल का भ्रमण किया

========================
मेलखेड़ा।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 1 मार्च को मेलखेड़ा आगमन के संबंध में कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम मेलखेड़ा का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अधिकारियों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान 1 मार्च को मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव सिंह जी महाराज, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के मूर्ति अनावरण एवं गरोठ में खेल स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। सभा स्थल निरीक्षण के पश्चात हेलीपैड एवं सभा स्थल पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर एवं विधायक ने ग्राम मेलखेड़ा में ही बंजारा समाज के आराध्य देव सिंह जी महाराज की प्रतिमा परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।