महाशिवरात्रि पर शिव दर्शनार्थ उमड़े भक्त , 3 दिनों तक धर्मराजेश्वर में मेला , शिव हनुमान मंदिर पर होंगे धार्मिक आयोजन

================
शामगढ़/चंदवासा– नगर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव ओम समिति द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रातः से लेकर रात्रि तक निरंतर होंगे , प्रात से ही शिव भगवान का जलाभिषेक के पश्चात शब्द कीर्तन महोत्सव 5:30 बजे एवं शाम 6 बजे , शिव चालीसा 7:30 बजे महाआरती होगी , तत्पश्चात महाशिवरात्रि पर आतिशबाजी कर मां आरती के बाद साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण होगा , मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ विभिन्न कलर रंगों के दुपट्टा से मंदिर को सजाया गया है , आज शिव भक्तों की मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है।
जूनी शामगढ़ गांव पोरवाल मोहल्ला स्थित पिपलेश्वर महादेव के स्थापना दिवस पर साईं 4 बजे शिव भोले महाआरती एवं अभिषेक के साथ प्रसादी वितरण रात्रि 8 बजे होगा।
तीन दिवसीय मेला प्रारंभ , चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था
समीप चंदवासा धर्मराजेश्वर मंदिर पर आज से तीन दिवसीय मेले पर दर्शनार्थ भक्तों का हुजूम उमड़ेगा, मंदिर के आसपास बौद्धिक गुफाओं से लेकर मंदिर की बनावट से यहां की प्राचीन मान्यता भक्तों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई है , 18 फरवरी से 20 फरवरी तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा।
पर्यटन विभाग निगम ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर के चारों और लाइट की व्यवस्था एवं पुलिस कोटवारों की चाक-चौबंद तैनाती की गई , सुरक्षा के तहत जिसको लेकर मंदिर से नीचे बालाजी मंदिर के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है , वहीं पर खाने-पीने की खाद्य सामग्री की दुकानें एवं मनिहारी के सामान सहित अन्य दुकानें एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी की व्यवस्था भी की गई है , दूरदराज गांवों शहरों के भक्त देर रात्रि से ही पहुंच रहे हैं , मुख्य पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
आने वाले श्रद्धालु रात्रि में जागरण करते हैं और रात रुकते हैं , मान्यता है जिससे मनुष्य की एक योनि से मुक्ति मिलती है , जिसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं , प्रातः आरती में भी बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे हैं।