समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 फरवरी 2023
विकास यात्रा अब स्नेह यात्रा बन गई है- श्री परिहार
विकास यात्रा में नीमच क्षेत्र के गांव में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नीमच 17 फरवरी 2023,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश में 5 फरवरी 2023 से निरंतर प्रदेशवासियों को विकास कार्यों की अनेको सौगातें मिल रही हैं। जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में गाँव-गाँव विकास यात्राएँ निकाली जा रही हैं। इन विकास यात्राओं में करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जा रहा है। यात्राओं का गाँवों में पुष्प-वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन भी किया जा रहा है। विकास यात्रा अब स्नेह यात्रा बन गई है। यह बात विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार को कही।
शुक्रवार को विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम जयसिंहपुरा से विकास यात्रा प्रारंभ की। यहां नुक्कड सभा को संबोधित किया। इसके पश्चात पिपलिया बाग में 3.53 लाख की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन किया एवं ग्राम हिंगोरिया में 1.50 लाख की लागत के शमशान शेड निर्माण का लोकार्पण एवं 8.85 लाख की लागत से हिंगोरिया सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। ग्राम लखमी में 1.50 लाख की लागत की सार्वजनिक बगीचा की बाउंड्रीवाल, 49.90 लाख नल जल योजना, पाईपलाइन व टंकी निर्माण, 4.11 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। इसके पश्चात विकास यात्रा गांव लाछ, भीमाखेडी पिपलिया गुर्जर होते हुए ग्राम बमोरी पहुंची। यहां विधायक श्री परिहार ने 3.53 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण ग्राम पावटी में लोकार्पण, 7.53 लाख की लागत ग्राम पावटी में नाला निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्राम बमोरा में 0.86 लाख की लागत वाला सीसी रोड निर्माण एवं 1.02 लाख की लागत से बाउड्रीवाल मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया।
लांछ में सामुदायिक भवन के लिए विधायक श्री परिहार ने की 4 लाख की अनुशंसा– विकास यात्रा के दौरान जब ग्राम लांछ में ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मांग विधायक श्री परिहार से की तो, उन्होंने विधायक निधि से नवीन सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की राशि की तत्काल अनुशंसा कर इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिख दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वच्छा से जनभागीदारी में सहयोग के लिए अपने नाम लिखवाएं। विधायक श्री परिहार ने इन सभी का माला पहनाकर स्वागत किया ।
विकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका-मेहरसिंह जाट, सर्वश्री मधुसूदन राजौरा, मोहन सिंह राणावत, शुभम शर्मा, किशन अहिरवार, उदल प्रसाद हायरी, मनोहर सिंह सोलंकी, सुरेश नागदा, मधु बापू, पुखराज जाट, शिवदास बैरागी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थिति थे।
==================================
विकास यात्रा में ग्राम विकास में ग्रामीणों ने की सहभागिता
नीमच 17 फरवरी 2023, नीमच विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार को ग्राम लाछ में जनसहभागिता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। यहां ग्रामवासियों द्वारा मांगलिक भवन की मांग की गई। विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार के आह्वान पर ग्रामीणों द्वारा मांगलिक भवन के लिए तत्काल राशि दान करने की घोषणा की गई। कुछ ही मिनटों में मात्र 100 घर की बस्ती वाले इस छोटे से गांव में किसान एवं मजदूर परिवारों ने मिलकर दो लाख रूपए की जनसहयोग राशि एकत्र कर ली। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने व्यक्तिगत रूप से 11 हजार रुपए और विधायक निधि से 4 लाख रूपए देने की घोषणा की। जनसहभागिता करने पर ग्रामवासियों का विधायक नीमच द्वारा सम्मान किया गया
=======================
राष्ट्रीय वयोश्री योजना तहत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविरो का आयोजन
नीमच 17 फरवरी 2023, एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत पात्र दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिको को एलिम्कों द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों के लिए असिस्टमेंट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी परिसर नीमच में 27 फरवरी को, शासकीय अस्पताल जावद में 28 फरवरी 2023 को, शासकीय अस्पताल सिंगोली में एक मार्च को, शासकीय अस्पताल रामपुरा में 2 मार्च को एवं शासकीय अस्पताल मनासा में 3 मार्च 2023 को यह शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविर प्रात: 11 से 4 बजे तक आयोजित होंगे।
इन शिविरों में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिको को शिविर स्थल पर लाने, ले जाने की समुचित व्यवस्था, आवश्यक दस्तावेज, संबंधित सीईओ, जनपद पंचायत, सीएमओ नगरीय निकाय सुनिश्चित करेगें। मेडिकल बोर्ड के दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायांप्रति, यूनिक डिसीब्लीटी कार्ड, स्वावलंबन कार्ड, आधार कार्ड की छांयाप्रति, समग्र आईडी, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, (बीपीएल कार्ड हो, तो आवश्यक नही), चार फोटो पासपोर्ट आकार के, दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो साथ लाकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।
==================================
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन
नीमच 17 फरवरी 2023,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन 26 फरवरी 2023 को नीमच,जावद एंव मनासा में आयोजित किये जा रहे है। इन सम्मेलनों के लिए संबंधित जनपद सीईओ, आयोजक रहेगें। सम्मेलन में विवाह करवाने वाली वधु को 11 हजार रूपये की राशि एंव 38 हजार रूपये की उपहार सामग्री प्रदान की जावेगी। ग्रामीण क्षेत्र की कन्या अपने आवेदन जनपद सीईओ एवं शहरी क्षेत्र में सीएमओ को जमा करवा सकते है।
==================================