मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 फरवरी 2023

विकास यात्रा के अंतर्गत विकास कार्यों का भूमि पूजन 
मंदसौर। राजस्थान की सीमा पर बने गरोठ विकासखंड के कल्प ग्राम कोटडाबुजुर्ग में विकास यात्रा   पहुची जहाँ  क्षेत्रीय विधायक द्वारा लाखो का लोकार्पण व भुमिपुजन किया ।
सर्वप्रथम भारत माता व सरस्वती के चित्र व कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत एवं शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की  चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
लोकार्पण- खेल मैदान नई आबादी कोटडाबुजुर्ग लागत- 4,13 लाख व भुमिपुजन प्राथमिक विद्यालय भवन बाउंड्रीवाल लागत-6.69 लाख , सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर लागत-3,50 लाख की योजना का भूमिपूजन किया।
इसी ग्राम पंचायत  के अंतर्गत बरखेडा अम्बेका में पानी की टंकी 1,32 लाख का भूमिपूजन किया ,वही विधायक ने ग्रामीणों की जन समस्या सुनी ओर अधिकारियों को समस्या का निवारण करने के तुरंत निर्देश दिये । वही पानी की जांच करने कि मशीन भी ग्राम पंचायत को प्रदान की गई , लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र व दिये गये ,इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनु प्रिया यादव,मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार,प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष मुकेश काला ,मंडल अध्यक्ष उमरासिह चौहान और ग्राम पंचायत सरपंच बीना कमलेश खैर  सहित कई भाजपा नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे है! कार्यक्रम का संचालन घनशाम सिंघानिया ने किया।
==========================

श्रेष्‍ठ साहित्‍य राष्‍ट्र की आत्‍मा होती है, सच्‍चा साहित्य संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करता है ‘’-                                                                                                श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार

    मन्‍दसौर  ।’श्रेष्‍ठ साहित्य राष्‍ट्र की आत्मा होती है, सच्‍चा साहित्य संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करता है  ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍था ( डाइट ) मन्‍दसौर में  दो दिवसीय समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा पाटीदार ( अध्‍यक्ष जिला पंचायत मंदसौर ) ने उक्‍त विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि राज्‍य स्‍तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता के इस से मंच प्रदेश के भावी शिक्षकों को अपनी प्रतिभा प्रमाणित करने का स्वर्णिम अवसर दिया है ।

 विशेष अतिथि डॉ.एस.एन.शर्मा (प्राचार्य डाइट रीवा) ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन का कोई क्षण ऐसा नहीं है जो उसकी परीक्षा न लेता हो । इसके लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताऍ हर प्रतिभागी को प्रेरणा देती है । विशेष अतिथि ऋषी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में मुख्य लक्ष्य जीत हार नहीं है अपितु उस विषय की गंभीरता को हमने किस रूप में उठाया ।

 श्री प्रमोद कुमार सेठीया ( प्रचार्य डाइट मन्‍दसौर ) ने अपने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डाइट मन्‍दसौर अपने सम्‍पूर्ण जिले कि शालाओं एवं शिक्षकों के बीच सदैव अपनी सक्रिय भूमिका का वहन करते हुए नीत नये नवाचार -शोध एवं सक्रिय भावी शिक्षकों के निर्माण हेतु प्रयत्नशील है । डॉ. दिलीप सिंह राठौर ने दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं को विस्‍तार से अवगत करवाया । मंच पर बड़वानी डाइट प्राचार्य श्री महेश निहाले  भी उपस्थित रहें ।

श्री प्रदीप पंजाबी व्‍याख्‍याता ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के निर्णायकगणों से प्राप्‍त परिणामों की  घोषणा की है ।  अंकतालिका के आधार पर प्रथम स्‍थान मन्‍दसौर जोन ने सर्वश्रेष्‍ठ कप प्राप्‍त किया द्वितीय स्‍थान पर  खण्‍डवा जोन  रहा । सभी विजेताओं को कप- शील्‍ड एवं प्रमाण- पत्र वितरण किये गये । राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्‍न जिले 07 जोन के रूप मे सम्मिलित हुए ।

               सभी प्रतियोगिता के निर्णायकगण विषय विशेषज्ञ एवं विद्ववत जन थे, जो उज्‍जैन, रतलाम, देवास, नीमच, मन्‍दसौरसे पधारे थे । उनमें अनेक सेवानिवृत्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के पदाधिकारी रहे है । ऐसे निष्पक्ष हस्ताक्षरों के द्वारा विजेताओं का चयन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन डाइट व्‍याख्‍याता डॉ. अलका अग्रवाल ने किया । व्‍याख्‍याता श्री आर.डी.जोशी ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया ।

श्रेष्‍ठ साहित्‍य राष्‍ट्र की आत्‍मा होती है, सच्‍चा साहित्य संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करता है ‘’-                                                                                                श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार

    मन्‍दसौर  ।’श्रेष्‍ठ साहित्य राष्‍ट्र की आत्मा होती है, सच्‍चा साहित्य संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण करता है  ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍था ( डाइट ) मन्‍दसौर में  दो दिवसीय समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा पाटीदार ( अध्‍यक्ष जिला पंचायत मंदसौर ) ने उक्‍त विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि राज्‍य स्‍तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता के इस से मंच प्रदेश के भावी शिक्षकों को अपनी प्रतिभा प्रमाणित करने का स्वर्णिम अवसर दिया है ।

 विशेष अतिथि डॉ.एस.एन.शर्मा (प्राचार्य डाइट रीवा) ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन का कोई क्षण ऐसा नहीं है जो उसकी परीक्षा न लेता हो । इसके लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताऍ हर प्रतिभागी को प्रेरणा देती है । विशेष अतिथि ऋषी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में मुख्य लक्ष्य जीत हार नहीं है अपितु उस विषय की गंभीरता को हमने किस रूप में उठाया ।

 श्री प्रमोद कुमार सेठीया ( प्रचार्य डाइट मन्‍दसौर ) ने अपने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डाइट मन्‍दसौर अपने सम्‍पूर्ण जिले कि शालाओं एवं शिक्षकों के बीच सदैव अपनी सक्रिय भूमिका का वहन करते हुए नीत नये नवाचार -शोध एवं सक्रिय भावी शिक्षकों के निर्माण हेतु प्रयत्नशील है । डॉ. दिलीप सिंह राठौर ने दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं को विस्‍तार से अवगत करवाया । मंच पर बड़वानी डाइट प्राचार्य श्री महेश निहाले  भी उपस्थित रहें ।

श्री प्रदीप पंजाबी व्‍याख्‍याता ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के निर्णायकगणों से प्राप्‍त परिणामों की  घोषणा की है ।  अंकतालिका के आधार पर प्रथम स्‍थान मन्‍दसौर जोन ने सर्वश्रेष्‍ठ कप प्राप्‍त किया द्वितीय स्‍थान पर  खण्‍डवा जोन  रहा । सभी विजेताओं को कप- शील्‍ड एवं प्रमाण- पत्र वितरण किये गये । राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्‍न जिले 07 जोन के रूप मे सम्मिलित हुए ।

               सभी प्रतियोगिता के निर्णायकगण विषय विशेषज्ञ एवं विद्ववत जन थे, जो उज्‍जैन, रतलाम, देवास, नीमच, मन्‍दसौरसे पधारे थे । उनमें अनेक सेवानिवृत्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के पदाधिकारी रहे है । ऐसे निष्पक्ष हस्ताक्षरों के द्वारा विजेताओं का चयन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन डाइट व्‍याख्‍याता डॉ. अलका अग्रवाल ने किया । व्‍याख्‍याता श्री आर.डी.जोशी ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया ।

=============================

विनर क्लब महाशिवरात्रि की संध्या दीप ज्योत से प्रज्वलित करेगा तेलिया टैंक परिसर को
क्लब सदस्यों ने स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जुटाई

मन्दसौर। भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी मंदसौर में आज महाशिवरात्रि पर्व की संध्या 6 बजे तेलिया टेंक स्थित राजा यशोधर्मन की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र को रोशन किया जाएगा। उक्त आयोजन की तैयारियों हेतु शुक्रवार की सायंकाल विनर क्लब परिवार व क्षेत्रवासियों ने तेलिया टेंक परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई।
विनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि मंदसौर नगर में प्रथम बार महाशिवरात्रि पर्व पर सामूहिक दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन किया जा रहा है। यह अनूठा आयोजन में विनर क्लब भी अपनी सहभागिता कर रहा है। शनिवार की संध्या करीब 6 बजे विनर क्लब परिवार के सभी सदस्य, मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासी एकत्र होकर सामूहिक दीप प्रज्वलित करेंगे। इस भव्य आयोजन में सबकी सहभागिता हो और कार्यक्रम पूर्णतः सफल हो इस हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्रवासियों को आमंत्रण पत्र वितरित कर कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु आमंत्रित किया। वहीं नगरवासियों से अपने-अपने घरों व नजदीक के मंदिरों पर सायंकाल दीप प्रज्जवलित करने का आव्हान भी किया।
इस अवसर पर संस्था के नन्दकिशोर राठौर, नटवर पारिख, ब्रजेश जोशी, नरेन्द्र अग्रवाल, शंभुसेन राठौर, विनय दुबेला, श्याम कहार, विजय गेहलोद, ब्रजेश सेन मारोठिया,  सामाजिक कार्यकर्ता योेगेश गोड़, क्षेत्रवासी भगवानदास विजयवर्गीय, गिरजाशंकर मिश्र, मनोहरलाल मालपानी, मोहनलाल शर्मा, दिनेश तिवारी, राजा यशोधर्मन की प्रतिमा स्केच बनाने वाले पन्नालाल जैन उपस्थित थे। आभार संस्था अध्यक्ष विजय गेहलोद ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शुभम मारोठिया ने दी।

 

=========================

सेन परिचय पुस्तिका को विमोचन सांवरिया सेठ के दरबार में हुआ
300 युवक-युवतियों का बायोडाटा संकलित
 
मन्दसौर। जिला सेन समाज मंदसौर द्वारा प्रकाशित बहुरंगीय सेन परिचय पुस्तक का विमोचन सांवरिया सेठ के दरबार में हुआ। इस परिचय पुस्तिका में सेन समाज के देश के विभिन्न क्षेत्रों के 300 युवक-युवतियों के बायोडाटा संकलित कर प्रकाशित किये गये है।
सेन परिचय पुस्तिका की प्रथम प्रति मण्डफिया स्थित सांवरिया सेठ के चरणों में भेंट की गई। तथा भगवान सांवरिया सेठ से समाज की प्रगति व उन्नति की कामना की गई। परिचय पुस्तिका पंजीकृत युवक-युवतियों को उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर सेन समाज के पूर्व जिला अध्यक्षद्वय सुभाष सिसोदिया व शम्भुसेन राठोड़, पूर्व जिला युवा अध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुनसेन राठोड़ (छोटू भाई), गोवर्धन सिसोदिया, डॉ राजेश बोराना, श्यामलाल राठोड़ (लाभ श्री), शांतिलाल गेहलोद, अनिल परिहार, मनीष राठोड़, विजय परिहार, गंगाराम टाक, शम्भुसेन खेरोठ, प्रकाश परमार, नीलेश सोलंकी, अशोक चुकनी, कृष्णा राठोड़, घनश्याम परमार, दीपक परमार आदि सेनबंधु उपस्थित थे।
=========================
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बच्चों को बाटे परीक्षा के लिए पटिये व परीक्षा सामग्री
मंदसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक डॉ इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देश में 8 से 25 फरवरी तक सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गो सेवा प्रकोष्ठ जिला मंदसौर संयोजक नसरू खान के नेतृत्व में दादा मदार के मज़ार पर फातेहा पढ़ी व देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। डॉ इंद्रेश जी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहै सेवा पखवाड़े के तहत मदरसा मकतबे मदार मदारपूरा में बच्चों को परीक्षा देने हेतु पटिये व परीक्षा सामग्री गो सेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नसरू खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्व जिला संयोजक काज़ी कमालुद्दीन,स्काउट जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गोसेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नसरू खान ने किया।
इस अवसर पर देश के जाने-माने समाजसेवी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाहर खा मेव। पूर्व प्रदेश महा मंत्री गुलाम नबी शेख़, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्व जिला संयोजक काजी कमालुद्दीन, समाज सेवी अजीजुल्लाह खान खालीद,स्काउट जिला प्रवक्ता  मोहम्मद उमर शेख, मदरसा मकतबे मदार के संचालक बाबू खा सिंगल, इस्माइल खा सिंगल, लाला चाचा मदार चिल्ला, गद्दी नशीन मोहम्मद अलीसाहब, जाहिद खां रिजवान लाला ,तिरंगा समिति अध्यक्ष आसिफ खान, शराफत शाह, शौकत हुसैन, अज्जू नागौरी, आरिफ खान सर आदि उपस्थित रहे।
========================
कांग्रेस सेवादल द्वारा महाशिवरात्री पर्व पर  फलाहारी   खीर का वितरण होगा
मंदसौर। सनातन धर्म के सबसे बडे त्यौहारो में से एक महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में फलाहारी खीर का वितरण किया जायेगा। बाबा पशुपतिनाथजी के दर्शन के लिये आने वाले शिव भक्तो को दोपहर 12 बजे से खीर प्रसादी वितरित की जायेगी।
जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्रीमती निशा राठौर, नगर सेवादल अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार ने समस्त शिवभक्तो एवं कांग्रेसजनो से खीर प्रसादी का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
======================
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बच्चों को बाटे परीक्षा के लिए पटिये व परीक्षा सामग्री
मंदसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक डॉ इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देश में 8 से 25 फरवरी तक सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गो सेवा प्रकोष्ठ जिला मंदसौर संयोजक नसरू खान के नेतृत्व में दादा मदार के मज़ार पर फातेहा पढ़ी व देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। डॉ इंद्रेश जी के जन्म दिवस के अवसर पर चल रहै सेवा पखवाड़े के तहत मदरसा मकतबे मदार मदारपूरा में बच्चों को परीक्षा देने हेतु पटिये व परीक्षा सामग्री गो सेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नसरू खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्व जिला संयोजक काज़ी कमालुद्दीन,स्काउट जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गोसेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नसरू खान ने किया।
इस अवसर पर देश के जाने-माने समाजसेवी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाहर खा मेव। पूर्व प्रदेश महा मंत्री गुलाम नबी शेख़, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्व जिला संयोजक काजी कमालुद्दीन, समाज सेवी अजीजुल्लाह खान खालीद,स्काउट जिला प्रवक्ता  मोहम्मद उमर शेख, मदरसा मकतबे मदार के संचालक बाबू खा सिंगल, इस्माइल खा सिंगल, लाला चाचा मदार चिल्ला, गद्दी नशीन मोहम्मद अलीसाहब, जाहिद खां रिजवान लाला ,तिरंगा समिति अध्यक्ष आसिफ खान, शराफत शाह, शौकत हुसैन, अज्जू नागौरी, आरिफ खान सर आदि उपस्थित रहे।
============================

प्रदेश सरकार किसान हितेषी सरकार है : मंत्री श्री डंग
विकास यात्रा को मंत्री श्री डंग ने वार्ड क्रमांक 15 से किया शुभारंभ

मंदसौर 17 फरवरी 23/ विकास यात्रा का नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री
श्री हरदीप सिंह डंग ने वार्ड नम्बर 15 से यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 में निकाली
गई। विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग ने लागत 1 करोड़ से निर्मित होने वाले स्कूल का लोकार्पण किया।
नगर परिषद शामगढ़ में वार्ड क्रमांक 14 महाराणा प्रताप गार्डन में पौधा रोपण किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना
के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह, नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्ष
श्रीमती कविता नरेन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि किसान हितैषी सरकार है। सरकार ने हमेशा किसानों
के बारे में सोचा है। गांधीसागर का जल हर घर पर नल के माध्यम से पहुंचेगा। इसके लिए जल निगम
लगातार कार्य कर रहा है। मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। सरकार प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक
व्यक्ति के कल्याण की दिशा में काम कर रही है। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो, गरीब की
बात हो, युवाओं की बात हो, वृद्धजनों की बात हो। सभी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।

 

==============================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने भानपुरा से प्रारंभ किया
मंदसौर 17 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9 बजे विधायक श्री देवी
लाल धाकड़ ने भानपुरा नगर से प्रारंभ की। भानपुरा नगर के पश्‍चात वार्ड क्र. 1 से 5 तक, वार्ड क्र. 6 से 10
तक एवं वार्ड क्र. 11 से 15 वार्ड में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम
नाहरगढ़ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को
हितलाभ वितरण किया। इस दौरान लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और वृद्ध जन को पेंशन
प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान ग्रामीणजन की मांग पर 50 हजार रुपए चबूतरा निर्माण हेतु विधायक
निधि से स्वीकृत किये। ग्राम सुनारी में ग्रामीण जनों की मांग पर 50 हजार रुपये देवनारायण मंदिर के समीप
सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। ग्राम कामली में 13 लाख रुपए के
विकासकार्यों का लोकार्पण कर लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण
पत्र वितरित किये। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर 1.50 लाख रुपये सीसी रोड़ निर्माण हेतु विधायक
निधि से स्वीकृत किये। विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व
विधायक श्री चंदर सिसोदिया, श्री मुकेश काला, अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

==============================

मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज गुर्जरबर्डिया से प्रारंभ किया
मंदसौर 17 फरवरी 23/ मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को प्रात: 9 बजे
गुर्जरबर्डिया से प्रारंभ किया। गुर्जरबर्डिया के पश्‍चात यात्रा चिपलाना, लुहारीशेख, तुहारी, श्रीपत, रिण्‍डा
पिण्‍डा, लदुसा, बाग्‍या, मोरखेड़ा, छायन, बाबरेचा, लसुड़ावन, भाटरेवास, पालड़ी, धतुरिया, ईशाकपुर,
मंडला एवं लसुड़ी तक पहुंची। ग्राम लसुड़ी में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान स्थानीय
जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

==============================

विधायक श्री सिसोदिया ने विकास यात्रा का शुभारंभ अमलावद से किया

मंदसौर 17 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का प्रातः 9 बजे अमलावद से
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रारंभ किया । यात्रा इसके पश्चात गुराडियालालमुहा, हनुमंति,
मंगरोला, करनाखेड़ी, राकोदा, आकोदड़ा, सेमलियाहिरा एवं पाड़लियालालमुहा में यात्रा का समापन हुआ।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये ।
हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये ।

==============================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 18 फरवरी को कोटडीटेंक से प्रारंभ होगी
मंदसौर 17 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 18 फरवरी को प्रातः 9 बजे
कोटडीटेंक से प्रारंभ होगी। कोटड़ीटेंक के पश्‍चात यात्रा श्रीनगर, नावली, सांवतकोटड़ी, बड़ोदिया,
धावदबुजूर्ग, प्रेमपुरिया, गांधीसागर नम्‍बर 3 एवं गांधीसागर नम्‍बर 8 तक जाएगी। गांधीसागर नम्‍बर में
यात्रा का समापन होगा।

==============================

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत आवेदन 20 फरवरी तक करें
मंदसौर 17 फरवरी 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा 5 मार्च 2023 को मंडी प्रांगण
मल्हारगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित
होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को 11 हजार रुपये का चेक एवं 38 हजार रुपये की
उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू एवं वर को संयुक्त
रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 20 फरवरी 2023 के पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में जमा करवाना होंगे ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वर-वधू द्वारा निम्न दस्तावेज आवेदन के साथ
प्रस्तुत करना होंगे। वधू मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर
ली गई हो, वधु व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आधार कार्ड
की छाया प्रति, वधु व वर की आयु प्रमाण पत्र ( अंकसूची, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, शाला प्रमाणीकरण), वधू
व उसके वर के पासपोर्ट साइज के नवीन दो फोटो, वधु वर के मोबाइल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व
पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यत्क महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक न्यायालय के आदेश की
प्रति, यदि वधू या अभिभावक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो
श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति, वर वधु अन्य जिले के हैं तो संबंधित जनपद अथवा नगरीय क्षेत्र से
अपने आवेदन को प्रमाणित करवाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।

==============================

नेशनल लोक अदालत में 5 लाख 69 हजार का अवार्ड किये पारित

मंदसौर 17 फरवरी 23/ जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोषण आयोग मंदसौर द्वारा बताया गया
नेशनल लोक अदालत में कुल 6 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्‍यम से किया जाकर
उपभोक्‍ताओं के पक्ष में 5 लाख 69 हजार 034 रूपये का अवार्ड पारित किये गये है।

==============================

जनता की भलाई और सेवा के लिए है विकास यात्रा: मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने की जिलों में जारी विकास यात्रा की वर्चुअल समीक्षा

मंदसौर 17 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जारी विकास
यात्राएँ जनता की भलाई और सेवा के लिए हैं। विकास यात्रा का प्रभाव सकारात्मक हो रहा है। यात्रा में
जनता जुड़ रही है और विभिन्न नवाचार भी किए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में उमरिया, धार, बड़वानी,
बैतूल, कटनी, मुरैना आदि जिलों में किए गए नवाचारों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि
प्रदेश की पूरी टीम विकास यात्रा को सफल बनाने में लगी हुई है। जन-प्रतिनिधि, प्रशासन और कार्यकर्ता
जनता के कल्याण के इस महायज्ञ में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय समत्व भवन में
वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से जिलों में जारी विकास यात्रा के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री
विश्वास सारंग उपस्थित थे। जिलों के जन-प्रतिनिधि और अधिकारी वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 19 फरवरी को मुझे पौधे लागते हुए दो साल पूर्ण हो जाएंगे। इस दिन
सभी जिलों में पौधे लगा कर विकास यात्रा प्रारंभ हो। डिंडोरी, उज्जैन, सतना, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा,
रतलाम, ग्वालियर, झाबुआ, छतरपुर, सागर, सिवनी, गुना, इंदौर, मण्डला, श्योपुर और मंदसौर जिले के
जन-प्रतिनिधियों ने विकास यात्रा और उसमें किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
कहा कि लाड़ली बहना योजना के आवेदन 5 मार्च से भरवाना शुरू कर दें। आवेदन ऑफ लाइन भरवाए
जाएंगे। उन्होंने कहा कि शेष समय में सभी जिलों में विकास यात्रा का आयोजन अच्छा हो। उन्होंने सागर
कलेक्टर को संत रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनाने के संबंध में निर्देश दिए।

 

==============================

19 फरवरी को पूरे प्रदेश में होगा पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसी दिन 2 वर्ष पूर्व लिया था प्रतिदिन पौध-रोपण करने का संकल्प

पिछले 2 साल से निरंतर जारी है संकल्पपूर्ति का अनुष्ठान

मंदसौर 17 फरवरी 23/ अंकुर अभियान में 19 फरवरी 2023 को पूरे प्रदेश में पौध-रोपण किया
जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण-संरक्षण और वातावरण में ऑक्सीजन की
उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 फरवरी 2021 को प्रतिदिन पौध-रोपण करने का संकल्प लिया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का यह संकल्प अविरल जारी है। लोग और संस्थाएँ भी उनके इस महान उद्देश्य में जुड़ते
जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में पर्यावरण विभाग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में
होगा। इसमें मुख्यमंत्री के साथ अंकुर अभियान में पौध-रोपण करने वालों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
इस दिन विकास यात्रा के आरंभ स्थल पर सामुदायिक पौध-रोपण, ग्राम पंचायतों के चिन्हित स्थान और
स्कूल-कॉलेजों में पौध-रोपण के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री गुलशन बामरा ने सभी
संभागायुक्त और जिला कलेक्टर्स को सामुदायिक पौध-रोपण की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर
दिए हैं। आम लोगों को पौध-रोपण की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन और पौध-रोपण के लिए
सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}