अमित अग्रवाल डग,झालावाड़(संस्कार दर्शन): महाशिवरात्रि पर्व को लेकर गंगधार उपखंड क्षेत्र सहित डग कस्बे के शिवालयों में साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य जोर-शोर से श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है ।आगामी शनिवार को क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा जिसके तहत कस्बे के सामुखाल स्थित श्री तेजेश्वर महादेव मंदिर, मां गायत्री शक्तिपीठ स्थित श्री नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, भेरुजी महाराज मंदिर स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सहित कस्बे के शिवालयो में श्रद्धालु साफ-सफाई एवं रंग रोगन करने में जुटे हुए हैं ।
वही डग सुकेत मेगा हाईवे पर कस्बे से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर क्यासरा में महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों का लाभ लेते हैं तथा महाशिवरात्रि पर्व पर पूरी रात भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसकी तैयारियों को लेकर के प्रशासन व मंदिर समिति कवायद करने में जुटी है ।
ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर्व पर क्यासरा में दो दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है। जिसमें दूर-दूर से व्यापारी आते है तथा अपनी दुकाने लगाते हैं ।
– जर्जर सड़क से कैसे गुजरेंगे श्रद्धालु: डग सुकेत मुख्य सड़क से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसपर सम्बंधित विभाग का कोई ध्यान नही है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिनका पेचवर्क भी नही हुआ है जिसपर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।