मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) मध्य प्रदेश की मंदसौर जिले की बैठक भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर संपन्न

=======================

मंदसौर। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे व राष्ट्रीय नेतृत्व व मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के आदेशानुसार शिवसेना आईटी सेल राज्य प्रमुख व राज्य प्रमुख श्री शर्मा के निजी सचिव नाहरसिंह गौड़ के मुख्य आतिथ्य में मंदसौर जिला बैठक का आयोजन किया हुआ बैठक में शिवसेना नेता स्वर्गीय संदीप राजगुरु की धर्मपत्नी मंजुदेवी राजगुरु को महिला आघाड़ी सेना का उज्जैन संभाग प्रमुख के पद पर मनोनीत किया गया वही दूसरी ओर शिवसेना में 30 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे रघुवीर बैरागी को उपराज्य प्रमुख के पद पर मनोनीत किया गया व जिला संपर्क प्रमुख पद पर केशुराम बैरागी को युवा सेना जिला प्रमुख पद पर बंटी कुमावत को मनोनीत किया गया व मंदसौर जिला कार्यकारणी की भी घोषणा हुई । लाल सिंह सिसोदिया बने मंदसौर जिला प्रमुख ,मंदसौर महिला अघाडी सेना जिला प्रमुख विद्युतलता गुप्ता द्वारा भी मंदसौर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई महिला अघाड़ी सेना जिला उपप्रमुख पद पर रेखा टेलर ,मंदसौर तहसील प्रमुख पद पर राधा पारवसिया , मल्हारगढ़ तहसील प्रमुख पद पर रंजना पोरवाल, सीतामऊ तहसील प्रमुख पद पर श्यामा भाटी, सुवासरा तहसील प्रमुख पद पर प्रेमलता मालवीय, दलोदा तहसील प्रमुख पद पर मनोरमा जटिया, मंदसौर नगर प्रमुख पद पर सविता कैथवास ,मंदसौर नगर उप प्रमुख पद पर गुड्डी बाई, सोनिया जटिया , नगर सचिव पद पर उषा गहलोत ,वार्ड क्रमांक 3 के प्रमुख पद पर ललिता योगी, वार्ड क्रमांक 31 के प्रमुख पद पर मधुबाला, वार्ड क्रमांक 36 के प्रमुख पद पर डाली बाई व ग्राम बनी नगर प्रमुख पद पर दिशा धनगर को नियुक्त किया गया ,जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया द्वारा ग्रामीण जिला संगठन प्रमुख पद पर मुकेश धनगर बनी ,ग्रामीण जिला प्रभारी पद पर मनोज मराठा ,जिला उप प्रमुख पद पर राकेश कुमावत बेहपुर श्याम चौधरी शामगढ़, को मनोनीत किया गया मंदसौर तहसील प्रमुख पद पर रितेश मतराना, दलोदा तहसील प्रमुख पद पर हीरा जी बनी , शामगढ़ तहसील प्रमुख पद पर तूफान सिंह राठौड़ को गरोठ तहसील प्रमुख जगदीश जी सोलंकी को गरोठ तहसील संगठन प्रमुख पद पर कालू सिंह जी सिसोदिया को दलोदा तहसील उपप्रमुख पद पर नरभेराम जी बावरी बनी को मंदसौर तहसील उप प्रमुख पद पर कृष्णा सनातनी को युवा सेना नगर प्रमुख पद पर राजेंद्र सिंह ठाकुर को बनी नगर प्रमुख पद पर कवर लाल धनगर ,बोलिया नगर प्रमुख पद पर प्रकाश पवार को नियुक्त किया गया इस मौके पर कई शिवसेना पदाधिकारी व रामलाल बनी ,सदाशिव धाकड़ बनी ,कवर लाल ,अशोक शर्मा सीतामऊ सहित कई शिवसेनिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}