स्व. श्री पुरालाल जी सेठिया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को याद किया

स्व. श्री पुरालाल जी सेठिया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को याद किया
नागदा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज के प्रति हमेशा चिंतन करने वाले हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री पूरालाल जी सेठिया नागदा वाले के पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में पोरवाल समाज जनों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते किए।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं जांगड़ा पोरवाल महासभा के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री पीरुलाल डपकरा सुवासरा ने कहा कि पूरा लाल जी ने नागदा क्षेत्र का नाम पूरे देश चला रखा था एवं उनकी सोच समाज के प्रति बहुत गहरी थी हमारे बहुत करीबी एवं सदैव हमारे बीच में रहने वाले स्व श्री पुरालाल जी सेठिया का यु अचानक चले जाना समाज के लिए एवं हमारी संस्था के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है ।
जांगड़ा परिवार महासभा के अध्यक्ष एवं संपादक मुकेश रत्नावत ने कहा कि श्री पुरालाल जी सेठिया समाज के प्रति अपनी बहुत बड़ी सोच रखते थे एवं उनके विचार में अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी में एवं गंगा मैया के तट पर हरिद्वार में जांगड़ा पोरवाल समाज की आधुनिक सुसज्जित धर्मशाला का निर्माण हो इसके लिए उनके द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई थी मगर कुछ विघ्न संतोषियों द्वारा उनकी योजना सफल नहीं होने दी उनका सपना अधूरा रह गया उनका सपना पूरा कोई समाज का व्यक्ति जरूर पुरा करेगा मालव केसरी समाचार पत्र व जांगड़ा पोरवाल महासभा पोरवाल समाज एवं परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की श्री पुरालाल जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं इस दुख की घड़ी में सेठिया परिवार को संभल प्रदान करें श्रद्धांजलि अन्य वक्ताओं द्वारा भी दी गई एवं पूरा लाल जी को सभी ने याद किया।
कार्यक्रम के पश्चात पूरालाल जी की परिजनों बेटियों से चर्चा की गई एवं परिवार के अन्य जनों से मुलाकात भी की। इस दौरान रामनिवास पोरवाल चोमहला गिरजा शंकर दानगढ़ सुवासरा महेंद्र पोरवाल शामगढ़ सुनील दानगढ़ सुवासरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे वही समाज जनों की बड़ी संख्या में उपस्थित थी सभी ने श्री पुरालाल जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय श्री पुरालाल जी सेठिया के परिवार की ओर से उनकी स्मृति में बद्री विशाल मंदिर, रामसनेही रामद्वारा नयन, गौशाला, एवं अन्य जगह धन राशि भेंट की गई।