Uncategorizedउज्जैन

Bhukhebujurgkeliyesdopbaniputri

Bhukhebujurgkeliyesdopbaniputri

.    संस्कार दर्शन – खाचरोद

असलम खान

भुखे बुजुर्ग पीता के लिए एस डी ओ पी प्रजापत बनी पुत्री

पुलिस बनी मददगार
19 बीघा जमीन का मालीक बुजुर्ग 3 दिन से भुखा?

पारिवारिक विवाद से परेशान पुलिस की शरण में पहुंचा।
सम्पत्ति चाहते है लेकिन पिता की सेवा नहीं —एसडीओपी प्रजापत ।

पुलिस ने खाना खिलाकर विवाद का निपटारा कर बुजुर्ग को आस्वस्त किया ।
कलयुगी दुनिया में पिता की सम्पत्ति सभी चाहते है लेकिन सेवा करना कोई नहीं चाहता जमीनो के मालीक होकर भी दर-दर भटकने को मजबुर होते
हैं ऐसे मजबुरो के लीए खाचरौद पुलिस ने सहायक बनने की एक महान मिशाल पेश की है

ऐसे ही एक बुजुर्ग पिता का मामला खाचरोद थाना अंतर्गत ग्राम बुरानाबाद के 19 बीघा जमीन के मालिक 90 वर्षीय बुजुर्ग भीमा मीणा तीन दिन से भुखा एसडीओपी कार्यालय पहुचकर पारिवारिक विवाद की दास्तान सुनाई।
बुजुर्ग पिता की कहानी सुनककर पुलिस महिला अधिकारी एसडीओपी पुष्पा प्रजापत विचलित हुई। पुलिस ने सबसे पहले बुजुर्ग पिता को खाना खिलाया फिर परिवार के सदस्य पुत्र पत्नी और बहु को बुलाकर पिता के महत्त्व पर समझाइश दी। पुष्पा प्रजापत की बातों से प्रभावित होकर पुत्र ने बुजुर्ग पिता के पैर छुकर माफी मांगी। एसडीओपी पुष्पा प्रजापत ने सभी को हंसी खुशी घर भेजा।

आज फिर साबित हो गया कि पुलिस की वर्दी अपराधीयो के लिए खुकार है तो पिढ़ीतो के लिए मानवता का रूप भी दिखा सकती है और आज एक ऐसी मिशाल खाचरौद में देखने को मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}