
अमित अग्रवाल
झालावाड़(संस्कार दर्शन न्यूज): झालावाड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय 2 की तरफ से एक सतर्कता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय 2 के निदेशक एवं प्रमुख एम. क.े प्रामाणिक ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का स्वागत किया तथा मुख्य वक्ता के रूप में सहायक निदेशक वैज्ञानिक बी. प्रीतम अग्रवाल ने भारतीय मानक ब्यूरो का सामान्य परिचय, मुख्य गतिविधियों, विभिन्न योजनाओं, विभिन्न मानकों, गुणवत्ता तथा गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सोने और चांदी से संबंधित हॉलमार्क योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
साथ ही उन्होंने अलग-अलग विभागों से संबंधित मानकों के बारे में भी अवगत कराते हुए बताया कि अपने-अपने विभाग में जब भी कोई सामान खरीदने के लिए टेंडर जारी करें तो उसमें आईएसआई मार्क वाली सामग्री खरीदने के लिए एक शर्त लगा दें, ताकि अच्छी गुणवत्ता की चीज खरीदी जा सके।
कार्यक्रम में मानक संवर्धन अधिकारी राजेंद्र मीणा ने आईएसआई मार्क, हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क के असली और नकली की पहचान करना तथा बीआईएस केयर एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा एप्प के माध्यम से उक्त चिह्नों की पहचान करने के लिए डेमो करके बताया।
कार्यक्रम में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।