कार्यवाहीमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पुलिस ने ट्रक में धनिये के बीच छुपा कर डोडाचूरा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख से अधिक का डोडाचूरा किया बरामद 

=====================

सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो 14 फरवरी 2023 को मूखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी सीतामऊ निरी.दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि लाखनसिंह भूरिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ मोरखेड़ा फंटा सीतामऊ मन्दसौर रोड़ से राजेन्द्र पिता मोतीलाल मेघवाल उम्र 24 साल निवासी ढाबला माधोसिंह थाना भानपुरा तथा दिनेश पिता हरिसिंह नागर जाति धाकड़ उम्र 36 साल निवासी लाल गांव थाना सुनेल जिला झालावाड़ राजस्थान के कब्जे वाले आयशर ट्रक क्रं 17 जीए 9136 मे छिपाकर रखा कुल 5 क्विंटल 10 किलोग्राम डोडाचुरा को जप्त किया गया व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते डोडाचुरा मुकेश पिता कैसरीलाल राठोर निवासी डग रोड़ पंचपहाड़ जिला झालावाड़ व श्यामसिंह पिता धुलसिंह सौंधिया राजपुत निवासी मोयाखेड़ा से लेकर आना बताया व दिनेश नाम व्यक्ति को गुजरात मे डोडाचुरा देने जाना बताया थाना वापसी पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध

क्रं 56/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपीयो को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है । आरोपियों से 5 क्विंटल 11 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 10,21,200 रुपये ,एक आयशर वाहन क्रमांक आरजे 17 जीए 9136 किमती 20 लाख रुपये,100 बोरी धनिया किमती 4 लाख रुपये । 52 बोरी कैथुड़ी कबिट किमती 164462 रुपये कि मश्रुका जप्त कि गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश प्रजापति ,उनि लाखनसिंह भूरिया , सउनि जितेन्द्र चौहान, कार्य.प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 118 प्रेमकुमार , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की तस्करी की जा रही मुखबिर ने यह भी बताया कि मादक पदार्थ राजस्थान से गुजरात ले जाया जा रहा है।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थानां क्षेत्र के मोरखेड़ा फंटा पर नाकाबन्दी करते हुए आयशर ट्रक क्रमांक आरजे 17 जेए5136 को रोक कर तलाशी ली तो ट्रक में भरे धनिये के बोरो के बीच छुपा कर रखा 5 क्विंटल 10 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने ट्रक चालक दिनेश पिता हरिसिंह नागर उम्र 36 निवासी लालगांव पीडावा राजस्थान, राजेन्द्र पिता मोतीलाल मेघवाल उम्र 24 निवासी ग्राम ढ़ाबला माधोसिंह थाना भानपुरा को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ भवानी मंडी से लेकर आये थे और गुजरात के अहमदाबाद ले जा रहे थे। मामले में पुलिस ने डोडा चुरा उपलब्ध कराने वाले श्याम सिंह सोंधिया राजपूत निवासी मोयाखेड़ी भवानी मंडी और रमेश राठौर भवानी मंडी को भी सह आरोपी बनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार है जिनकी तालाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}