शासकीय पशु चिकित्सालय सीतामऊ का नप. सभापति श्री विवेक सोनगरा ओचिक्य निरिक्षण करने पहुचे

====================
सीतामऊ – शासकीय पशु चिकित्सालय सीतामऊ का नगर परिषद सभापति श्री विवेक सोनगरा ने ओचिक्य निरिक्षण किया,इस अवसर पर पशु चिकित्सालय की गतिविधियों से अवगत हुवे,व मध्यप्रदेश शासन अधीन, संचालित पशुपालन विभाग की उन्नत पशुपालन आजीविका का बेहतर साधन बन सके,शासन द्वारा संचालित योजनाओं जिसमे, समुन्नत पशु प्रजनन योजना, नंदी शाला योजना,वत्स पालन प्रोत्साहन योजना,गोपाल पुरस्कार योजना,आचार्य विद्यासागर गो संवर्धन योजना, सभी योजनों की जानकारी का अनुसरण किया,ताकि पात्र पशुपालको को उक्त मध्यप्रदेश शासन की पशुपालन योजनाओं से समय समय पर लाभान्वित हो सके, इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपस्थित कर्मचारीयो को अपने कर्तव्य स्थल पर सदैव सक्रिय रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया व स्थल पर अनुपस्थित रहे कर्मचारियों से कॉल लगाकर वार्तालाप की गई ।