मंदसौर जिलासीतामऊ
जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सीतामऊ का गठन

*************************
सीतामऊ- जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सीतामऊ का गठन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रभा संचेती की अनुसंशा पर फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पियूष चित्रा जैन के मार्गदर्शन में मालवा रीजन चेयरमैन श्री संदीप भंडारी के संयुक्त प्रयास से किया गया।
राष्ट्रीय ग्रुप विस्तार चेयरमेन श्री प्रीतेश अनिता जैन के मार्गदर्शन में
अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र विजया ओस्तवाल उपाध्यक्ष श्री पंकज अनुराधा ओस्तवाल सचिव श्री सौरभ रिंकू ओस्तवाल कोषाध्यक्ष श्री नवदीप सोनम जैन को मनोनीत किया गया।
नव मनोनीत पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महासचिव श्री सनोज जैन,श्री जिनेश्वर जैन, सी ए नरेंद्र भंडारी ने बधाई प्रेषित की।