मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 13 फरवरी 2023

गायत्री परिवार द्वारा आज दलौदा सगरा से जनजागरण चेतना यात्रा का शुभारंभ

मन्दसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट दलौदा सगरा द्वारा जनजागरण चेतना यात्रा आज 13 फरवरी, सोमवार को प्रातः 8 बजे शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देशन व परम पूज्य गुरूदेव श्रीराम षर्मा आचार्य के आशीर्वाद से निकाली जाएगी। कलश यात्रा मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़, रतलाम जिले के प्रमुख ग्राम व नगरांे की सीमाओं में जनजागृति शक्ति संचार करने हेतु ट्रस्ट मण्डल द्वारा व व्यवस्थापक महेशचन्द्र पटेल के साथ हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा का समापन 17 फरवरी को सायं 7 बजे पुनः दलौदा सगरा में ही होगा। जहां यात्रा का घर-घर दीप जलाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। इस हेतु शांतिकुंज द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को दिव्य शक्ति कलश भी प्रदान किया गया है। यात्रा प्रभारी जिला सहसंयोजक राधेश्याम शर्मा रहेंगे। उक्त जानकारी मुख्य ट्रस्टी दशरथलाल शर्मा ने दी।
==============================
विकास यात्रा निकालकर भाजपा कर रही आमजन को गुमराह, शासकीय मशीनरी व धन का किया जा रहा दुरुपयोग, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। विकास यात्रा के नाम पर भाजपा सरकार नोटंकी कर आमजन को गुमराह कर रही है। विकास हुए नही और विकास यात्रा निकाली जा रही है। शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्कूली शिक्षकों को व्हाट्स एप पर मेसेज भेजकर शिक्षकों को विकास यात्रा सफल बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया भाजपा सरकार विकास यात्रा निकालकर शासकीस मशीनरी व धन का दुरुपयोग कर रही है। विकास यात्रा में मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण-पत्र देने के लिए विधवा महिला को कार्यक्रम बुलाकर प्रमाण-पत्र वितरित किए जा रहे है, यह संवेदनहीनता है। कई गांव मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है और प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। जोकचन्द्र ने आगे आरोप लगाया सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भी भेदभाव कर रही है। पीएम आवास योजना में शहरी क्षेत्र के हितग्राही को ढ़ाई लाख दिए जा रहे है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही को मात्र 1 लाख 35 हजार रुपए ही दिए जा रहे है। मनरेगा योजना को इस सरकार ने ठप कर दिया है, यह सरकार विकास नही विनाश कर रही है। कपिलधारा, नंदन फलोघान, खेत तालाब, गरीबों को पेंशन, विधवा, वृद्धा, परित्यगता, दिव्यांगों को पात्र होने के बाद भी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। पात्रता पर्ची के लिए गरीब भटक रहा है, संबंल योजना का लाभ भी नही मिला है, कन्यादान योजना में जो विवाह हुए थे, उनकी राशि भी अभी तक खातों में नही डाली जा रही है, पिछले कई माह से प्रसूताओं की राशि भी खातों में नही डाली जा रही है। पंचायत सचिवों पर विकास यात्रा की राशि का भार डालकर दबाव डाला जा रहा है व उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। शासकीय कर्मचारियों को भाजपा का एजेन्ट बनाकर काम लिया जा रहा है। जोकचन्द्र ने आगे बताया प्रदेश के वित्त एवं शराब मंत्री लगातार झंूठ बोल रहे है व झंूठी घोषणाएं कर रहे है, योजनाओं का अभी भी भूमिपूजन कर रहे है, जबकि इस समय तो सभी कार्य पूरे हो जाने थे व उनका लोकार्पण होना था। जोकचन्द्र ने आगे बताया प्रदेश में अराजकता का माहौल है, हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, डकैती, चोरी आदि घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। मंदसौर जिले में तो पुलिस का काम केवल अफीम व डोडाचूरा व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पकडने तक सीमित रही गई है। काली कमाई करने के लिए पुलिस खुद मुखबिर बनकर किसानों को अपने जाल में फसा रही है व मुखबिरों के माध्यम से किसानों से लाखों रुपए की वसूलियां हो रही है। बिजली कंपनी विजिलेंस के नाम पर किसानों का विघुत चोरी व वाल्टेज के कम-ज्यादा होने पर फर्जी केस बनाकर लाखों रुपए वसूल रही है। जोकचन्द्र ने दावा करते हुए बताया नवम्बर 2023 में कमलनाथजी की सकरार बनेगी और आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा साथ ही अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार करने वाली इस सरकार से छुटकारा मिलेगा।
==============================

कलम के हम सिपाही हैं सदा सच्चाई लिखते हैं …

-युवा प्रेस क्लब के पदभार ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व कवि नरेंद्र अकेला ने दिया सजग और निडर पत्रकारिता का संदेश

– सांसद, कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ पत्रकार लोढ़ा ने भी किया संबोधित

मंदसौर। पुरानी चोंट को यारों कभी देखा नहीं करते, जलालत मात- पिता झेले कर्म ऐसा नहीं करते, कलम के हम सिपाही हैं सदा सच्चाई लिखते हैं, किसी धनवान के हाथों कलम बेचा नहीं करते… ये पंक्तियां वरिष्ठ पत्रकार और प्रख्यात कवि नरेन्द्रसिंह अकेला ने यंग मीडिया क्लब के प्रदभार ग्रहण समारोह में व्यक्त की। आपने सजग एवं निडर पत्रकारिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अकेला ने कहा कि जब अपनों के बीच हम जाते हैं तो बड़ा अच्छा लगता है। वैसा ही सुखद अनुभव मुझे मंदसौर आकर हो रहा है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि युवा प्रेस क्लब भले ही युवा पत्रकारों का क्लब है लेकिन उन्होंने अपने बड़ों और बुजुर्गों को कतई नहीं भूला, मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक जिले के कई बड़े और बुजुर्ग पत्रकार यहां मौजूद हैं।

आपने युवा पत्रकारों को 1 से 10 तक का पहाड़ा सुनाते हुए बताया कि जानकारी, पहरेदारी, हिस्सेदारी, ईमानदारी, दमदारी, वफादारी, भ्रष्टाचारी और वजनदारी आदि से लबरेज पत्रकारिता ही श्रैष्ठ पत्रकारिता है। शुद्ध पत्रकारिता में भाषा और शब्दों का ज्ञान होना तथा कौनसा शब्द का कहां उपयोग होगा, यह भी ज्ञात होना बेहद आवश्यक है। समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। एनसीसी की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित संस्था के सदस्यों ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि ये मीडिया नहीं होता तो हमें राष्ट्र की विभिन्न प्रणालियों, योजनाओं के क्रियान्वयन की सही गलत जानकारियां प्राप्त नही होती। हम मॉनिटरिंग भी शायद उतनी बारीकी से नहीं कर पाते। जितना कि मीडिया जगत हमें प्रेरित करता है। सही कहूँ तो बिना अखबार के सुबह की चाय भी अधूरी सी लगती है। कलेक्टर गौतमसिंह ने युवा पत्रकारों को सीख देते हुए कहा कि जोश के साथ हौंश भी कायम रखें। खबर की प्रमाणिकता पर पूरी तरह से काम किया जाएं।

एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि मंदसौर में युवा पत्रकारों का संगठन (यंग मीडिया क्लब) काफी अच्छा काम कर रहा है। कानून व्यवस्था के तहत शहर के हर इवेंट पर नजर रखना हमारी जिम्मैदारी है। इसी के तहत यंग मीडिया क्लब ने चुनाव पर भी हमने निगार रखी हुई थी। क्लब ने लोकतांत्रिक पक्रिया के तहत चुनाव करवाकर काफी अच्छी पहल की है। चुनाव के बाद भी सदस्यों के बीच एकता बरकरार है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र लोढ़ा ने भी यंग मीडिया क्लब की प्रशंसा की और पूरी कार्यकारिणी को निष्पक्ष और सुचिता वाली पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।

इनका किया सम्मान

कार्यक्रम में वरिष्ठ रंग कर्मी व लेखक वेदप्रकाश मिश्रा व युवा प्रेस क्लब के पारदर्शिता से निर्वाचन पूर्ण करवाने वाले वरिष्ठ अभिभाषक अजय सिखवाल का अतिथियों ने शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। वहीं क्लब के पदाधिकारियों व संरक्षक कोमलसिंह तोमर, संजय लोढ़ा, ईश्वर रामचंदानी, आलोक शर्मा, आकाश चौहान ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरिवंद सारस्वत, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला व अतिथियों ने अध्यक्ष जैन, सचिव मौर्य सहित अन्य पदाधिकारियों का दुपट्‌टा ओढ़ाकर सम्मान िकया।

प्रेस क्लब अध्यक्षों का किया स्वागत

युवा प्रेस क्लब ने कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर का भी स्वागत किया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महावीर जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन वेद प्रकाश मिश्रा ने किया। आभार नवनिर्वाचित सचिव देवेंद्र मौर्य ने माना।

– यें पत्रकारगण उपस्थित रहें

कार्यक्रम में नरेन्द्र अग्रवाल, लोकेश पालीवाल, प्रीतेश राव, सतीश लौढ़ा, राहुल सोनी, संजय वर्मा, महेश जैन, हेमंत शर्मा , ललित एम. पटेल, दीपक शर्मा, प्रमोद जैन, सचिन जैन, संजय भाटी, दिग्विजयसिंह , चित्रेश सोनी, विजेन्द्र फांफरिया, सतीश दरिंग, ललित भाटी, सलमान कुरैशी, बलवंत भट्ट,  प्रकाश शर्मा,  प्रीत शर्मा, दिलराज शर्मा, सईम पठान, हरिश सांखला, रमेश चौहान, रमेश चौहान, गौरव जोशी, जितेश जैन, भारतसिंह तोमर, शाहिद चौधरी, विपिन तिवारी, राजेश पाठक, अरविंद जोशी, ललितशंकर धाकड़, पवन उपाध्याय, कमलेश गढ़िया, नीलेश त्रिवेदी, नरेन्द्र ब्रिजवानी, जगदीश वसुनिया, अशोक परमार, शाहिद पठान, नीलेश भारद्वाज, अर्पित डोसी, अजय शर्मा, ओम बारोदिया, घनश्याम बैरागी, जावेद खान, शंभु मेक, राजकुमार धनगर, शुभम चौहान, घनश्याम पाटीदार, आशीष भारद्वाज, पंकज मोदी, कमलेश मोदी, कार्तिक मोदी, एहसान अजमेरी, अजयिसंह तोमर, गोपाल मालेचा, प्रतीक डोसी, शौंकी ककनानी, धर्मेंद्र रानेरा, राजेश मालू, दशरथ  गरासिया, प्रीत शर्मा सहित अन्य यंग मीडिया क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

– विशेष रूप से यें रहें उपस्थित

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल राठौर, धीरज पाटीदार, प्रीतेश चावला, अरविंद सारस्वत, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, आशांसु संचेती, रूपल संचेती, डॉ. विजय राठौर, राजाराम तंवर, अजीज उल्लाह खान, सीएसपी सतनाम सिंह तहसीलदार मुकेश सोनी, टीआई अमित सोनी, रॉकी यादव, अनूप माहेश्वरी, बंशी राठौर, विकास रावत, अजय जैन, अक्षय जैन, राजेश जैन, अनिल मालवीय, राजेश शर्मा, राजेश लालवानी सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद थे।

==============================

 

मण्डी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

मंदसौर । दशपुर मण्डी व्यापारी एसोशिएसन के नवीन कार्यकारणी का सम्मान और स्वागत किया गया । विगत माह मे सम्पन्न हुये दशपुर मण्डी व्यापारी एसोसियएशन के चुनावो मे विजयी होकर आए नवीन पधाधिकारियों का नगर और जिले की अग्रणी सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री कृष्ण कामधेनु संस्था ने स्वागत और सत्कार किया । इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने सर्व श्री  अध्यक्ष राजेन्द्र नाहrर, उपाध्यक्ष संतोष जी गोयल ,उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जी कुमावत ,कोषाध्यक्ष दशरथ  जी जैन, महामंत्री नरेंद्र  जैन अन्नाभाई ,मंत्री विजय जी ओस्तवाल ,सदस्य जयकुमार जी बड़‌जात्या ,जितेन्द्र अग्रवाल ,योगेश भट्ट ,रतनेश जी गर्ग  ,अजयजी सोमनी , नितीन जेन , पुनम चंद कुमावत , नवीन छींगावत , विकास जैन (गमपु) का साफा बांधकर पुश्फारोन से स्वागत किया । कार्यक्रम मे उपस्थित कुमावत समाज के वरिष्ठ  गणपत  मांडेला तथा समाजसेवी कृष्णवल्लभ व्यास व्यास का भी समान किया । अपने उद्बोधन मे व्यापारी संघ के महामंत्री नरेंद्र जैन अन्ना ने मण्डी व्यापारियों द्वारा नगर के धार्मिक और संकरतीक गतिविधियों मे समस्त समाज से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया । वही मण्डी व्यापारी अध्यक्ष राजेंद्र नाहर ने सभे का धन्यवाद देते हुये आगामी त्योहारों मे समस्त समाज से धूमधाम से मनाने की अपील जारी की है , तथा व्यापारी वर्ग का पूर्ण सहयोग और सहभागिता का भी आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश नागर द्वारा किया गया ।

==============================
अजमेरी समाज के विवाह सम्मेलन में आप पार्टी ने वर वधु को उपहार भेंट किए

मंदसौर। ग्राम बाजखेड़ी में अजमेरी समाज का विवाह सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता अरुण परमार, विकास सोलंकी एवं कैलाश मालवीय (जन सेवक) ने वर वधु को अग्रिम शुभकामनाओं सहित दांपत्य जीवन की मुबारकबाद दी एवं 48 जोड़ों को भेंट स्वरूप गिफ्ट के उपहार दिये। साथ ही विवाह सम्मेलन के आयोजक मंडल को प्रशस्ति स्वरूप बधाई ज्ञापित की।
==============================
जिला कर सलाहकार संघ के निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न
अध्यक्ष श्री राणावत व सचिव श्री भण्डारी मनोनित

मन्दसौर। जिला कर सलाहकार संघ मंदसौर के आगामी वर्ष 2023-24 हेतु निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुए। नवीन कार्यकारिणी में सर्वानुमति से अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह राणावत एवं सचिव सीए विकास भण्डारी चुने गये।
साथ ही उपाध्यक्ष कमल डोसी, कोषाध्यक्ष सीए अंकुश जैन, सहसचिव सीए नयन जैन, स्वागत समिति सदस्य सोहनलाल कोठारी, अशोक पाटनी, कविता मिण्डा एवं लाइब्रेरियन अर्पित नागदा को बनाया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर सलाहकार संघ के संरक्षक सी.एम. जैन, एस.एल. डोसी, निवृत्तमान अध्यक्ष महावीर पाटनी, सचिव मनीष मित्तल सहित सभी सदस्यों ने बधाई  व शुभकामनाएं दी है।
==============================

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अब आम नागरिक हवाई सुविधा से भी कर सकेंगे : वित्त मंत्री से देवड़ा
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने बड़वन से प्रारंभ किया
मंदसौर 12 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे
बड़वन से वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रारंभ
किया। बड़वन के पश्चात यात्रा झिरकन, जोगीखेड़ा, रातीखेड़ी, कुचड़ोद, भावता, सिहोर, अरन्‍या गुर्जर एवं
सेमलिया काजी तक पहुंची। ग्राम सेमलिया काजी में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान वित्त,
वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम बड़वन में 2 लाख
30 हजार रु की लागत से निर्मित होने वाले सीसी सड़क का लोकार्पण किया। ग्राम झिरकन में 2 लाख की
विधायक निधि से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। ग्राम जोगीखेड़ा में 4 लाख 60 हजार की
विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण एवं खजूरी आंजना में 7 लाख 80 हजार से निर्मित
आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। ग्राम कुचड़ोद में 5 लाख की लागत से नाला निर्मित का लोकार्पण किया
l इस दौरान जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास खंड
स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अब तक
ट्रेन एवं बस के माध्यम से हुआ करती थी, लेकिन अब तीर्थयात्री हवाई जहाज की सुविधा से भी तीर्थ दर्शन
यात्रा करेंगे। जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा एवं आसानी से यात्रा होगी। आगामी एक साल में क्षेत्र के
सभी गांवो, सभी घरों में नल के द्वारा 24 घंटे शुद्ध जल प्रदाय किया जावेगा। गांधी सागर से नल जल योजना
का कार्य प्रारंभ हो गया है। हर गांव में पेयजल टंकी बन रही है। नल पाइप लाइन बिछाने का काम भी शीघ्र
ही शुरू होगा। सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ाया है। उन्हें
आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। अब लाड़ली बहना योजना के तहत हर महिला को सालाना 12 हजार
की राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।

==============================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को विधायक श्री सिसोदिया ने ग्राम मोहम्‍मदपुरा से प्रारंभ किया
मंदसौर 12 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज प्रातः 9 बजे मोहम्‍मदपुरा से
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रारंभ किया। इसके पश्चात यात्रा छाजुखेड़ा, रसुलपुर, धाकड़खेड़ी, सेतखेड़ी,
निपानिया मेघराज, अजीजखेड़ी एवं राजाखेड़ी तक पहुंची। ग्राम राजाखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ। ग्राम
मोहम्मदपुरा में 6 लाख 25 हजार से निर्मल नीर नल कूप निर्माण कार्य एवं ग्राम मैनपुरिया में 3 लाख 10 हजार से
निर्मित सार्वजनिक टिन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री
यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह सहित
अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण जन मौजूद थे।

==============================

सुवासरा विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा आज नाटाराम से प्रारंभ हुई

मंदसौर 12 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रात: 9 बजे नाटाराम से
प्रारंभ हुई। नाटाराम के पश्चात यात्रा कयामपुर, ऐरा, बोलिया, धाकड़ पिपलिया, बिशनिया, कोटड़ा माता, मोतीपुरा
एवं बाजखेड़ी तक पहुंची। ग्राम बाजखेड़ी में यात्रा का समापन हुवा। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी
शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के
स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। विकास
यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक मौजूद थे।

==============================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने परासली डेम से प्रारंभ किया
मंदसौर 12 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे
परासली डेम से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। परासली डेम के पश्चात यात्रा आंकली
शिवदास, सगोरिया, चांदखेड़ी, गुराडिया माता, हनुमंतिया, तरावली, नलखेड़ा, खजुरीपंथ एवं विशन्‍या तक
पहुंची। ग्राम विशन्‍या में यात्रा का समापन हुआ। ग्राम परासली में ग्रामीणजनों को शासन द्वारा चलाई जा
रही जनकल्याण कारी योजनों की जानकारी दी और लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र
वितरित किये। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर 1.50 लाख रुपये शासकीय विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु
विधायक निधि से स्वीकृत की। ग्राम आकली शिवदास में विकास यात्रा के दौरान 50 हजार की लागत से
देवनारायण मंदिर के समीप चबूतरा निर्माण का भूमिपुजन किया। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर ग्राम
आकली शिवदास में शान्तिधाम में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतू 1 लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत किये।
साथ ही लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र व पात्र व्यक्तियों को पेंशन के प्रमाण पत्र
वितरित किये कर उपस्थित जन को सम्बोधित किया। ग्राम सगोरिया में शासन द्वारा चलाई जा रही जन
कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी व लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र, पात्र
व्यक्तियों को खाध्यान प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर ग्राम सगोरिया में
रामदेव जी के मंदिर पर टिन शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपये व सार्वजानिक स्थान पर चबूतरा निर्माण हेतू
50 हजार रुपये विधायक निधि से स्वीकृत की। ग्राम ढाबला गुर्जर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत
निर्मित आवास में गृह प्रवेश करवाया और ग्रामीणजनों की मांग पर 3 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट हेतु विधायक
निधि से स्वीकृत किये। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री
चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में
ग्रामीण जन मौजूद थे।

==============================

हरिदास को विकास यात्रा के माध्यम से मिला आयुष्मान कार्ड का लाभ

मंदसौर 12 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विकास खंड के गांव बड़वन के रहने वाले हरिदास आयुष्मान कार्ड
योजना के लाभ से बहुत खुश है। हरिदास ग्राम बड़वन के रहने वाले हैं तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से हैं।
इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार कृषि मजदूरी है तथा यह बहुत ही गरीब परिवार से हैं। यह कहते हैं कि
गरीब परिवार से होने के कारण अच्छे अस्पताल में इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था, लेकिन
सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से उस डर को अब सदा के लिए खत्म कर दिया गया है। अब
कोई भी बीमारी होने पर अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज किया जा सकता है। सरकार के द्वारा आयुष्मान
कार्ड के माध्यम से बीमारी पर 5 लाख की सहायता प्रदान की जाती है। इसलिए कोई भी प्राइवेट अस्पताल
अब गरीब व्यक्ति का 5 लाख तक का इलाज फ्री में कर सकता है। इस कार्ड से हम बहुत खुश हैं।

==============================

सुवासरा विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 13 फरवरी को भैसोला से प्रारंभ होगी
मंदसौर 12 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे
भैसोला से प्रारंभ होगी। भैसोला के पश्चात यात्रा तरनोद, चांपाखेड़ी, देवपुरा बामनी, बोरखेड़ी, सेमली,
घसोई एवं धानखेड़ी तक जाएगी। ग्राम धानखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।

==============================

लाड़ली लक्ष्मी योजना से करुणा को नवी में पास होने पर मिली 4 हजार रुपए
मंदसौर 12 फरवरी 23/ मंदसौर जिला मल्हारगढ़ तहसील का गांव बड़वन की रहने वाली करुणा
लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से बहुत खुश हैं। करुणा गरीब परिवार से हैं तथा इनकी आर्थिक स्थिति का
मुख्य आधार खेती-बाड़ी है। इनकी माता का नाम राधा है। पिता का नाम श्यामसुंदर है। यह वर्तमान में नवी
क्लास में पढ़ रही हैं। नवी क्लास में इन्हे 4 हजार की छात्रवृत्ति मिली। यह छात्रवृत्ति वित्त मंत्री श्री जगदीश
देवड़ा द्वारा विकास यात्रा के दौरान करुणा को प्रदान की गई। करुणा के माता-पिता लाड़ली लक्ष्मी योजना की
वजह से बहुत खुश हैं।

==============================

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बहुत खुश है रंजना के माता-पिता

मंदसौर 12 फरवरी 23/ विकास यात्रा के माध्यम से कुमारी रंजना को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
मिला। लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से कुमारी रंजना के माता-पिता बहुत खुश है। इसके लिए वे सरकार
को बहुत-बहुत धन्यवाद भी देते हैं। कुमारी रंजना ग्राम बड़वन की रहने वाली है। इनके पिता का नाम समरथ
है तथा माता का नाम कविता है। ये बहुत ही गरीब परिवार से हैं तथा गरीबी कारण बहुत चिंतित थे। कुमारी
कुसुम का जन्म जनवरी 2012 को हुआ। कुमारी रंजना इस वक्त 13 वर्ष की है। इनके माता-पिता कहते हैं कि
लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से जब हमारी बच्ची 21 वर्ष की हो जाएगी। तब इसे 1 लाख रुपए मिलेंगे।
इसके साथ ही छठवीं क्लास में जाने पर 2 हजार की छात्रवृत्ति, नवी क्लास में जाने पर 4 हजार की छात्रवृत्ति
11वीं एवं 12वीं क्लास में 6-6 हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी।

==============================

मंत्री श्री देवड़ा 13 फरवरी को गर्रावद से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा

मंदसौर 12 फरवरी 23/ वित्‍त, वाणिज्‍यक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री
जगदीश देवड़ा 13 फरवरी को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 10 बजे गर्रावद से
प्रारंभ करेंगे। गर्रावद के पश्‍चात यात्रा तालाब पिपल्‍या, बुढ़ा, चिल्‍लोद पिपल्‍या, टकरावद, खंडपाल्‍या,
आत्रीखुर्द, लोड़ाखेड़ा, गोपालपुरा एवं कितुखेड़ी तक जाएगी। विकास यात्रा में विभिन्‍न निर्माण कार्यों का
भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। ग्राम कितुखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।

==============================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 13 फरवरी को खिलचीपुरा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 12 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 13 फरवरी को प्रातः 9 बजे
खिलचीपुरा से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा नालछा, अघोरिया, सेजपुरिया एवं भालोट तक जाएगी। ग्राम
भालोट यात्रा का समापन होगा।

==============================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 13 फरवरी को पनवाड़ी से प्रारंभ होगी
मंदसौर 12 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 13 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे
पनवाड़ी से प्रारंभ होगी। पनवाड़ी के पश्चात यात्रा पिपलिया राजा, देथली बुजुर्ग, देथली खुर्द, खड़ावदा,
सेमरोल, पिपलखेड़ा, सूरजना एवं रामनगर तक जाएगी। ग्राम रामनगर में यात्रा का समापन होगा।

==============================

कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में 1 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 12 फरवरी 23/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना के तहत कृषि सुरक्षा, पशु चराई,
पेड़ों की छँटाई एवं कृषि की रखवाली करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु या अंग भंग होने पर राजस्‍व पुस्‍तक
परिपत्र कण्डिका 2(09) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी खजूरीबड़ायला
तहसील मंदसौर के शंभू पिता नाथू मीणा अपने खेत पर पेड़ छँटाई करते समय निचे गिरने से बांया हाथ
फ्रेक्‍चर होने पर ईलाज के दौरान हाथ काटना पर स्‍थायी अपंगता होने से आवेदक को 1 लाख रूपये की
आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==============================

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत आवेदन 20 फरवरी तक करें
मंदसौर 12 फरवरी 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा 5 मार्च 2023 को मंडी प्रांगण
मल्हारगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित
होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को 11 हजार रुपये का चेक एवं 38 हजार रुपये की
उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू एवं वर को संयुक्त
रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 20 फरवरी 2023 के पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में जमा करवाना होंगे ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वर-वधू द्वारा निम्न दस्तावेज आवेदन के साथ
प्रस्तुत करना होंगे। वधू मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर
ली गई हो, वधु व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, वधू व वर का आधार कार्ड
की छाया प्रति, वधु व वर की आयु प्रमाण पत्र ( अंकसूची, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, शाला प्रमाणीकरण), वधू
व उसके वर के पासपोर्ट साइज के नवीन दो फोटो, वधु वर के मोबाइल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व
पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यत्क महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक न्यायालय के आदेश की
प्रति, यदि वधू या अभिभावक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो
श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति, वर वधु अन्य जिले के हैं तो संबंधित जनपद अथवा नगरीय क्षेत्र से
अपने आवेदन को प्रमाणित करवाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।

==============================

माटी शिल्‍पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन

मंदसौर 12 फरवरी 23/ सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि
मध्‍यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्‍पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों
के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्‍प कारीगर, माटी शिल्‍प से संबंद्ध स्‍व-
सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से
आवेदन पत्र प्राप्‍त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्‍त सुविधाओं का लाभ उपलब्‍ध
होगा इसके साथ ही उनके उत्‍पाद विक्रय में आने वाली समस्‍याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी।
माटी शिल्‍प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्‍क किया जावेगा।

==============================

पुलिस पेंशनर्स संघ मध्यप्रदेश आज देंगा ज्ञापन
मंदसौर। आज 13 फरवरी सोमवार को सभी जिलों में एक साथ धरना प्रदर्शन कर पेंशनर्स की लंबित मांगों को लेकर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
पुलिस पेंशनर्स संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एम पी सिंह परिहार ने बताया की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेंशनर्स की बहुत समय से लंबित मांगों की अनदेखी की जा रही है। सरकार पेंशनर्स की मांगे स्वीकार करे इस हेतु पुलिस पेंशनर्स संघ मध्यप्रदेश में जिला इकाइयों द्वारा एक साथ 11 से 1बजे तक धरना प्रदर्शन कर  मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया जावेगा।
==============================
संत ज्ञान के चलते-फिरते तीर्थ- पर्वतक श्री विजय मुनिजी
– कमल जन्मोत्सव पर कमल गौशाला सिन्दपन में धर्मसभा का आयोजन हुआ
मंदसौर। संत ज्ञान के चलते-फिरते तीर्थ है। इनका सानिध्य एक पल में चारों धाम की यात्रा से अनंत गुना ज्यादा फलदाई है। उक्त विचार प्रवर्तक विजय मुनि जी ने राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश के 67 वें जन्मोत्सव पर सिंदपन कमल गौशाला में आयोजित विशाल धर्मसभा में व्यक्त किए। मुनि श्री ने कहा कि संत संस्कारों के भंडार संस्कृति के सजग प्रहरी और चरित्र के निर्माता है।
राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने पूरे देश में गोरक्षा और अहिंसा की क्रांति करके अभूतपूर्व काम किया है। पूरा संघ इनको अहिंसा रत्न से सम्मानित करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उप प्रवर्तक श्री अरुण मुनि जी ने कहा कि कमल मुनि कमलेश एक ख्याति प्राप्त संत हैं। इनके सानिध्य में आने वाले को नई दिशा, दशा और ऊर्जा मिलती है।
प्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनि जी ने कहा कि कमलमुनि जी एक क्रांतिकारी और ऊर्जा का अकूत भंडार है। सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक विरोधी विचारधारा वाले निधि मूल्य के साथ समन्वय स्थापित करके आलोकित चमत्कार पटक हैं।
महासती लता जी ने कहा कि कमल मुनि जी संपूर्ण मानवता की अनमोल धरोहर है। यें कोहिनूर संत है हमें इन पर नाज है।
इस अवसर पर मुनि श्री कमलेश ने कहा कि जिसने सेवा और साधना से गुरुओं का दिल जीत लिया। उसने संपूर्ण संसार को अपने वश में कर लिया। आज मैं जो कुछ हूं गुरुकृपा का आशीर्वाद ही है। आप सब की मंगल कामनाएं मुझे उर्जा से ओतप्रोत करती है।
श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू, अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के संरक्षक अशोक मेहता, इंदौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रकांत ओस्तवाल, महामंत्री अभय श्रीमाल, संगठन मंत्री अभय सुराणा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संदीप राका, वीरवाल युवक परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष महेंद्र वीरवाल, जैन दिवाकर विचार मंच के युवाध्यक्ष आशीष चौरडिया, विजय खटोड़, संजय पोरवाल, अजीत खटोड़, महावीर जैन (पत्रकार), मंच के ज़िलाध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट,  सहित समाज गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य संस्थाओं की ओर से भी मुनि श्री कमलेश को सम्मान की चादर भेंट करते हुए अभिनंदन किया गया।
मुनि कमलेश जन्मदिन पर पुष्पा गोखरू ने विहार धाम का भूमि पूजन किया। ग्राम सरपंच श्रीमती कचरी रामनारायण ने कुआं का एवं उद्योगपति गौतम जी गनेडीवाल ने घास घर का भूमि पूजन किया। अशोक मेहता, चंद्रकांत ओस्तवाल ने एक-एक कमरे निर्माण का लाभ लिया। वही महेश वीरवाल, अनिल गुप्ता, अनिल गिरवाल सबाखेड़ा  ग्राम पंचायत, डॉक्टर बोरीवाल नीमच, महावीर एल्वामा गौशाला डूंगला, महेश वीरवाल ने 67 हजार 67 हजार की घोषणा की। दिवाकर मंच  के राष्ट्रीय महामंत्री अभय श्रीमाल ने रिंगनोद प्रवचन हाल बनाने की घोषणा की। देश के कोने कोने से भी समाजजन कार्यक्रम में पहुँचे।
– इन्होंने की घोषणा
प्रदीप जी सोनी स्मृति में ओम प्रकाश सोनी परिवार ने तीन लाख 6 हज़ार रुपये तथा ज़िला पंचायत सदस्य दीपक गुर्जर ने दो लाख रुपये, सोमिल नाहटा, परशुराम सिसोदिया ने भी 1 लाख रुपये की कमरा निर्माण की घोषणा की।

– आज अहिंसा सम्मेलन
13 फरवरी को प्रातः 9 बजे पिपलियामंडी में रहेंगे। यहाँ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कचरमल जी की ओर से मुनि कमलेश की जयंती पर अहिंसा सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।
=============================
जिनेंद्र ग्रुप का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न
मंदसौर। 12 फरवरी रविवार को जिनेंद्र ग्रुप का एक पारिवारिक मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा मनोरंजन गेम्स एवं अंताक्षरी का आयोजन ग्रुप परिवार द्वारा किया गया। गेम्स में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम अपूर्व डोसी, द्वितीय सुनील पंचारिया, तृतीय मुनमुन डोसी रहे। जिन्हें नरेश मीता चौरड़िया द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के महेंद्र छिगावत, जितेंद्र लौढा, संदीप हिंगढ, कमलेश सालेचा, जयेश डांगी, नरेश चौरडिया, आशीष छिंगावत, पंकज डांगी, नयन जैन, सचिन ओस्तवाल , वीरेंद्र चंडावला, उमेश जैन भड़का, राजेश दवे, कपिल जैन, गरिमा जैन, सुनीता छिगावत, ज्योति छिगावत, मीता चौरडिया, आराधना डांगी, रुचि ओस्तवाल, सुनीता लोढा, अलका जैन, मुनमुन डोसी, महक लोढा सहित  ग्रुप परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे। अंत में आभार महेंद्र छिंगावत ने माना।
=============================
3 से 8 मार्च तक ला कालेज मैदान में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण शिविर को लेकर तैयारियां आरंभ
मंदसौर नगर के अनेक क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों द्वारा डेमो के आयोजन हो रहे
 मंदसौर , आगामी 3 से 8 मार्च तक भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में प्रथम बार आयोजित नए दृष्टिकोण वाले शिविर को लेकर तैयारियां बड़े पैमाने पर प्रारंभ हो गई हैं.I मंदसौर शहर में विशेष शिविर को लेकर सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों के अलावा नगर वासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा हैं.I पिछले  एक सप्ताह से मंदसौर शहर के अनेक क्षेत्रों में डेमो शिविर आयोजित कर मुख्य शिविर हेतु पंजीयन किए जा रहे हैं.I मंदसौर के ला कालेज मैदान में आयोजित 6  दिवसीय शिविर प्रात 6.30 से 8.30 बजे तक रहेगा I जिसमें 3000  से अधिक नागरिकों, युवाओं, मात्रशक्ति एवं युवतियों के पंजीयन को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है इस शिविर में प्रतिदिन सत्र के बाद विशेष अल्कलाइन नाश्ते की व्यवस्था भी शिविर में भाग लेने वाले के लिए निशुल्क रहेगी I शिविर में परम पूज्य आलय गुरुजी का सानिध्य मंदसौर शहर वासियों को प्राप्त होगा.I
इस आशय की जानकारी देते हुए नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नए दृष्टिकोण वाले शिविर को लेकर 6 जनवरी को प्रथम बार महाराज अग्रसेन मांगलिक भवन मेक डेमो शिविर लगाया गया था जिसमें उपस्थित करीब 200 नगर वासियों ने मंदसौर शहर में छह दिवसीय विशेष शिविर लगाए जाने के लिए अपनी स्वीकृति दी थी उसके पश्चात सन टू हुमन फाउंडेशन की टीम पिछले 7 दिनों से मंदसौर शहर में शहरवासियों को जगाने हेतु छोटे-छोटे डेमो शिविर लगाकर अलख जगा रही है,I सन टू हुमन फाउंडेशन की टीम में परम पूज्य आलय  गुरुजी के भक्तगण इंदौर ,मुंबई ,चंडीगढ़ ग्वालियर से श्री  शून्य, प्रेम प्रकाश, श्रवण ,विक्रम, माँ अन्तरज्योत ,  माँ चंद्रिका, प्रणाम भक्ति सम्मिलित हैं.I
श्याम नगर कॉलोनी में आयोजित डेमो शिविर में सम्यक आहार ,सम्यक व्यायाम,  सम्यक ध्यान एवं सम्यक ऊर्जा के लिए विशेष टिप्स टीम द्वारा दिए जा रहे हैं जहां एक और योग के साथ-साथ  मस्तिष्क को ऊर्जावान बनाए जाने हेतु टिप्स दिए जा रहे जिससे आमजन में काफी उत्साह हैं.I
शिविर में श्री शून्य ने कहा कि हमारे भीतर हमारे से भी विराट ऊर्जा है जिसे जानने के लिए मनुष्य जीवन मिला है जिसकी  पहली सीढ़ी शरीर है शरीर की स्वच्छता  स्वस्थ्यता से ही जीवन यात्रा संचालित हो सकती है हमने भौतिक रूप से तो बहुत कुछ विकास कर लिया है लेकिन अब भीतर की शक्तियों को विकसित करने हेतु प्रयोगों के जगत में प्रवेश करना होगा.I इसलिए मंदसौर शहर में प्रथम बार 6 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ला कालेज मैदान में 3 से 8 मार्च तक किया जा रहा हैं.I
 इस विशेष नए दृष्टिकोण वाले छह दिवसीय शिविर की तैयारियों को लेकर जगह-जगह डेमो के अलावा रविवार को मंदसौर शहर के अग्रसेन नगर, आनंद विहार , रामटेकरी क्षेत्र में सन टू हुमन फाउंडेशन की टीम के साथ  प्रात 7 से दोपहर 1 बजे तक घर घर अलख जगाने के लिए मंदसौर से विनोद कुकड़ा, प्रतिक दोशी ,बृजेश गर्ग, संजय मित्तल, श्रीमती रानी अग्रवाल ,श्रीमती रश्मि जैतावत , श्रीमती वंदना गोधा , श्रीमती जुली कुकड़ा ,श्रीमती शालू दोषी, नीमच से सुमित सिंघानिया,  महावीर जैन ,पवन अग्रवाल ,प्रवीण गर्ग, संजय गर्ग , प्रतीक छाजेड़, निमित्त, संजय गर्ग बंटी ,रोहित मालवीय ,राजू भाई चुप वाणी ने आमंत्रण पत्रिका वितरित कर पंजीयन भी किए ,
========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}