रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 12 फरवरी 2023

ग्राम पंचायत सचिव श्री श्यामलाल डांगी निलंबित

रतलाम 11 फरवरी 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत बडायला चौरासी के तत्कालीन सचिव श्री श्यामलाल डांगी को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत बडायला चौरासी अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, श्मशान घाट मे पानी की टंकी निर्माण कार्य तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में सचिव द्वारा मूल्यांकन से अधिक राशि का आहरण किया जाकर वित्तीय अनियमिता का दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

=================================

12 फरवरी को जिले के 40 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्राएं

रतलाम 11 फरवरी 2023/ जिले में 12 फरवरी को 40 ग्रामों में विकास यात्राएं पहुंचेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास यात्राएं जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम बाजेडा, कलोलीखुर्द, धौंसवास, सेजावता, बांगरोद, धमोत्तर, सिमलावदाखुर्द, कलोरीकलां पहुंचेगी।

जनपद पंचायत जावरा के ग्राम कामलिया, मुण्डला, चौकी, आलमपुर ठिकरिया, सेदपुर, बिनोली, बनवाडा, नन्दावता, रोजाना, जनपद पंचायत आलोट के ग्राम जहानाबाद, बेटखेडी, माल्या आलोट, माउखेडी, जीवनगढ, दूधिया, गुलबालोद, खासपुरा, झांगरिया, शेरपुरखुर्द, हिंगडी, आनन्दगढ, धुताखेडी, अरवलिया सोलंकी, छापरी, सुन्दरपुरा, सालाखेडी में विकास यात्राएं भ्रमण करेंगी। जनपद पंचायत बाजना  के ग्राम भोजपुरा तथा जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम धामेडी, माउखेोडी, पंचेवा, सुखेडा तथा रामगढ में यात्राओं का भ्रमण रहेगा।

=================================

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढाया उन्नति की ओर कदम

रतलाम 11 फरवरी 2023/ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वसहायता समूहों ने समृद्धि की ओर कदम बढाते हुए सिलाई का कार्य आरम्भ किया। कृष्णा विहार कालोनी रतलाम की कृष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा शहरी क्षेत्र में गृह उद्योग कार्य की शुरूआत कर उन्नति की ओर कदम बढाया है।

स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अंकिता यादव बताती हैं कि नगर पालिक निगम द्वारा सपना स्वयं सहायता समूह को 10 हजार रुपए ऋण राशि आवर्ती निधि के रुप मे प्रदान की गई जिससे समूह की महिलाओं ने सिलाई का व्यवसाय आरम्भ किया। प्राप्त ऋण राशि से सभी महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। साथ ही नगर पालिक निगम द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपए की ऋण राशि भी दी गई जिससे समूह की महिलाओं ने सिलाई मशीनें तथा सिलाई के काम में आने वाली सामग्री क्रय की।

अंकिता बताती हैं कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं रोजगार मिलने से काफी खुश है, उनकी आर्थिक स्थिति भी अब शनैः-शनैः पटरी पर आ रही है तथा जरुरत की सामग्री भी प्राप्त हो रही है। समूह की महिलाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान को धन्यवाद देती हैं कि उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं में एक नई शक्ति का संचार हुआ है। अंकिता का मोबाइल नम्बर 9302430056 है।

=================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}