
रिपोर्टर अमित अग्रवाल। चौमहला,डग(संस्कार दर्शन): झालावाड़ जिले की पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा। पंचायत समिति डग में इस बार 6 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है। सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा महात्मा गांधी नरेगा में किए गए कार्यों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास में मकानों का निरीक्षण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालयों का निरीक्षण एवं विद्यालय में मिड डे मील का भी निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही 15 वे वित्त आयोग में स्वीकृत कार्यों का भी सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। सामाजिक अंकेक्षण टीम में ग्राम पंचायत रणायरा में बीआरपी नरेश निगम वीआरपी सपना मेंहर ,विष्णु बैरागी,जया, अनीता एव कृष्णा बाई। ग्राम पंचायत रोझाना में बीआरपी जितेंद्र राठौड़, वीआरपी जसोदा बाई, पार्वती बाई, श्याम कुंवर बाई ,मोनिका व्यास।
ग्राम पंचायत रावनगुराडी मे बीआरपी ईश्वरलाल, वीआरपी विष्णु बाई ,सरोज, संतोष बाई ,भागवती , संजना । ग्राम पंचायत रामपुरा में बीआरपी तूफान सिंह वीआरपी धीरज सिंह ,पहलाद सिंह, ईश्वर सिंह ,अंगुरबाला, दीपा सेन ग्राम पंचायत पाडलिया में बीआरपी सुरेश बागरी वी आरपी मंजू बा, सुमित्रा दीपमाला ,धर्मबाई ,सपना और पिपलिया खुर्द में बीआरपी प्रवीण पतसारियां वीआरपी राजेश्वरी अग्रवाल, हिमांशु शर्मा ,रोहित राठौर, बनास कुंवर , सुनीता सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी का सहयोग बना रहता है।