
संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल। झालावाड़: झालावाड़ जिले में किए गए नवाचार ‘‘प्रोजेक्ट आत्मरक्षा’’ के सफल क्रियान्वयन एवं ब्लॉक स्तर पर विस्तार के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में प्रोजेक्ट आत्मरक्षा प्रशिक्षण विस्तार कार्यक्रम के 10 फरवरी से विधिवत् शुभारंभ के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हर वर्ग एवं आयु की महिलाएं एवं बालिकाएं भाग लेकर आत्मरक्षा के गुण सीख सकेंगी। जिला कलक्टर ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश उपस्थित सभी संबधित विभागों के अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन 2 घण्टे सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। साथ ही उन्होने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षणार्थिओं को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश भी प्रशिक्षकों एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर के अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि गाँव-गाँव ढाणी-ढाणी की महिलाएं एवं बालिकाएं भी आत्मरक्षा के गुण सीख सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम बैच और विस्तार कार्यक्रम में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स आगामी बैच को प्रशिक्षित करेंगे। महिलाओं और बालिकाओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि यह प्रशिक्षण मात्र औपचारिकता बनकर न रह जाए बल्कि जमीनी तौर पर परिणाम भी नज़र आयें, इस भावना से इस कार्यक्रम में योगदान दिया जावे।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हंसराज मीणा, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला ब्राण्ड एम्बेसडर कृष्णा वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।