औरंगाबादन्यायबिहार

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में प्रेस की भूमिका अहम :–जिला जज  

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में प्रेस की भूमिका अहम :–जिला जज

कुल 12 बेंचो की मदद से निपटाए जाएंगे मामले।

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

 

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव तथा सचिव, प्रणव शंकर द्वारा जिले के विभिन्न समाचार पत्रो, प्रिट मिडिया, इलेक्ट्र्ाॅनिक मिडिया के साथ प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 11 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित बेंचो के साथ साथ अबतक की कार्रवाई एवं अद्यतन जानकारी संवादाताओं को उपलब्ध कराया गया। जिला जज ने बताया की आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कुल 12 बेंचो का गठन किया गया है जिसमें औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय हेतु कुल 9 बेंच तथा दाऊद नगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय हेतु 2 बेंच का गठन किया गया है।

जिला जज के द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बेंच संख्या 1 पर मोटर दुर्घटना वाद एवं परिवारिक मामले हेतु अपर जिला सत्र न्यायाधीश अमित कुमार सिंह एवं श्री सुनील कुमार सिंह न्यायिक सदस्य के रूप में तथा अधिवक्ता सदस्य के रूप में विनय कुमार श्रीवास्तव

बेंच संख्या 2 पर औरंगाबाद जिले के सभी बैंक से संबंधित ऋण वाद हेतु श्री साद रज्जाक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायिक सदस्य के रूप में एवं अधिवक्ता सदस्य के रूप में श्री सत्येंद्र प्रसाद मेहता,

बेंच संख्या 3 पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से संबंधित सुलहनीय अपराधिक वाद हेतु श्री सुकुल राम सीजेएम, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्री प्रमोद कुमार सिंह अधिवक्ता सदस्य के रूप में,

बेंच संख्या 4 सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से संबंधित सुलहनिय मामले हेतु श्री सौरभ सिंह एसीजेएम, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्री धर्मेंद्र कुमार अधिवक्ता सदस्य के रूप में

बेंच संख्या 5 अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय एवं एन आई एक्ट से संबंधित मामले हेतु श्री योगेश कुमार मिश्रा एसडीजेएम, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्री राणा सरोज कुमार सिंह अधिवक्ता सदस्य के रूप में,

बेंच संख्या 6 विद्युत, परिवहन,माप तोल, टेलीफोन एवं अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से संबंधित वाद हेतु श्री सचिन कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्री अनील कुमार सिंह अधिवक्ता सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसी तरह श्री सुदीप पांडे, श्री सचिन कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से संबंधित सुलहनीय अपराधिक वाद हेतू श्री सुदीप पांडे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्री कमलेश प्रसाद सिंह अधिवक्ता सदस्य के रूप में,

बेंच संख्या 8 पर मोहम्मद साद रज्जाक, सुश्री नेहा दयाल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय के अपराधिक सुल्हनीय वाद हेतु श्रीमती नेहा दयाल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्रीमती निवेदिता कुमारी अधिवक्ता सदस्य के रूप में

बेंच संख्या 9 पर सुश्री नेहा, सुश्री कनिका शर्मा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय के अपराधिक सुल्हनीय वाद हेतु सुश्री कनिका शर्मा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्रीमती चंद्रकांता कुमारी अधिवक्ता सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसी तरह अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाऊदनगर हेतु तीन बेंच का गठन किया गया है बेंच संख्या 10 अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से सम्बन्धित सभी तरह के सुलहनिय अपराधिक वाद द प्र स की धारा 107 एवं 144 से संबंधित वाद तथा अन्य दीवानी वाद हेतु श्री आफताब आलम एसडीएम दाउदनगर, न्यायिक सदस्य के रूप में तथा श्री मुस्लिम हुसैन अधिवक्ता सदस्य के रूप में

बेंच संख्या 02 मुंसफ के न्यायालय से संबंधित दीवानी वाद एवं श्री सोनू सौरव न्यायिक दंडाधिकारी दाऊदनगर के न्यायालय से संबंधित सुल्हनीय अपराधिक वाद हेतु श्री अविनाश कुमार तथा सोनू सौरभ न्यायिक सदस्य के रूप में एवं श्री शिवपूजन यादव अधिवक्ता सदस्य के रूप में,

तथा बेंच संख्या 03 श्री विकास कुमार रंजन एवं श्री रवि शेखर वर्शी न्यायिक दंडाधिकारी दाउदनगर के संबंधित सुल्हनीय अपराधिक वाद हेतु श्री विकास कुमार रंजन एवं श्री रवि शेखर वर्शी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, न्यायिक सदस्य के रूप में एवं श्री रणजीत सिंह अधिवक्ता सदस्य के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

 

सचिव द्वारा बताया गया कि आगामी 11 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का तैयारियाॅ जोर-शोर से की जा रही है सचिव ने बताया कि अभी तक विभिन्न वादों से सम्बन्धित लगभग दो हजार वादों में नोटिस को पक्षकारों के पास विभिन्न माध्यमों से हस्तगत कराया गया है जिसमें लगभग सुलहनीय आपराधिक वाद से सम्बन्धित लगभग 2000, मोटर दुर्घटना वाद से सम्बन्धित 45 वाद वैवाहिक वाद से सम्बन्धित 20 मामलो का निस्पादन हेतु चिन्ह्ति किया गया है। इसी तरह बैंक ऋण से सम्बन्धित लगभग 2000 मामलें को निष्तारण हेतु चिन्ह्ति किया गया है। कुल 2000 प्रि-लिटिगेशन मामले निष्पादित करने हेतु चिन्ह्ति किया गया है।

सचिव द्वारा जिले के लोगों से यह अपील भी किया गया कि जिन व्यक्तियों को अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हंैं यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}