डंग का तोड़ नही ढूंढ पाए विरोधी और कांग्रेस: रिकॉर्ड 22 हजार 669 वोटो से जीतकर वापस आए

///////////////////////////
उन्तीस से बाविस हजारी बने राकेश
सीतामऊ। सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने एक बार फिर ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जो सुवासरा की धरती पर आजतक कोई नही कर पाया, वे रिकॉर्ड 22669 वोटो से जीतकर वापस आए हैं। उनकी ये लगातार चौथी जीत है। उन्होंने अपने क्षेत्र को जीतने का रिकॉर्ड बरक़रार रखा। हरदिप सिंह डंग को इस बार 1,24,295 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार 1,01,626 वोटो पर ही सिमट गए । पिछली बार उपचुनाव में भी हरदीप सिंह डंग ने राकेश पाटीदार को रिकॉर्ड 29,000 वोटो से हराया था ओर इस बार फिर 22 हजार वोटो से हरा दिया।
हवा का गुब्बार निकला कांग्रेस का माहौल
2023 के इस चुनाव में हरदीप सिंह डंग की एतिहासिक जीत ने सबको चौंका दिया, जो चुनाव कश्मकश भरा दिखाई दे रहा था वो एक तरफा निकला, सारे गणित, सारे समीकरण धरे के धरे रह गए… यहां तक की खुद डंग और उनके करीबियों को भी विश्वास नहीं था की उनको 23 हजार वोटो की एतिहासिक विजय हासिल होगी। क्योंकि चुनाव से पूर्व राकेश पाटीदार ओर उनके समर्थकों ने जो माहौल बना रखा था उससे हर कोई यही सोच रहा था की शायद पाटीदार इस बार डंग को कड़ी टक्कर दे देंगे और जीत का अंतर काफी कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन जिन वोटो से जीतकर हरदीप वापस आए हैं उससे तो यही लगता है की कांग्रेस के परंपरागत वोट भी राकेश(कांग्रेस) को नही मिल पाए। वही कांग्रेस का को माहौल था वह भी महज एक हवा का गुब्बार साबित हुआ।
19वें राउंड में तोड़ा डंग ने अपना ही रिकॉर्ड
मतगणना की शुरूवात से ही भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग बढ़त बनाते चले गए। नाहरगढ, क्यामपुर, सीतामऊ, लदुना से लीड मिली तो वही सीतामऊ मंडल और ग्रामीण मंडल की मतगणना के बाद डंग 19 हजार मतों से आगे निकल चुके थे। शामगढ़ क्षेत्र से भी अच्छी बढ़त मिली ओर हरदीप सिंह डंग 19 वे राउंड की मतगणना में अपने ही पीछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 30 हज़ार मतों से आगे हो गए थे… लेकिन बाद में सुवासरा क्षेत्र ने एकाएक वोटो की बढ़त पर ब्रेक लगाकर जीत के आंकड़े को समेटते हुए 22000 हज़ार पर लाकर खड़ा कर दिया। हरदीप सिंह डंग को इस चुनाव में 53.06% वोट मिले तो वही कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को 43.38% वोट मिले। डाक मत पत्र की बात करें तो हरदीप सिंह डंग को 791 पोस्टल वोट मिले, वही कांग्रेस प्रत्याशी को 1274 पोस्टल वोट प्राप्त हुए।
जनता दरबार में कांग्रेस के राकेश फ्लॉफ
सनातन, विकाश और मोदी_शिवराज के नाम का क्रेज समझो या लाडली बहना का जलवा यही वो मुद्दे थें जो भाजपा ने प्रमुखता से जनता के बीच रखें। कांग्रेस के प्रति जनता में विश्वास की कमी के चलते ही प्रदेश के साथ क्षेत्र में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया. पर इस चुनाव के बाद क्षेत्र की कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है जिससे शायद ही कांग्रेस कभी उभर पाए। राकेश पाटीदार सहित तामाम उन कांग्रेसीयो के लिए भी यह चिंतन का विषय है जो आगे चलकर चुनाव लडने की सोच रहे है। हरदीप सिंह डंग भी अपने बयानों में हमेशा कहते रहते है की “उनसे बेहतर क्षेत्र में कोंग्रेस को कोई नही समझ सकता” शायद यही कारण डंग की विजय का रहा है।