शामगढ़ में राजा टोडरमल जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

****************
शामगढ़। नगर परिषद शामगढ़ द्वारा स्वीकृत राजा टोडरमल मार्ग ( मेनरोड) पर (पोरवाल पंचायती भवन- श्याम होटल) के सामने पोरवाल समाज के आराध्य राजा टोडरमल महाराज की प्रतिमा की स्थापना होकर दिनांक 11 मार्च को दोपहर 3:00 बजे प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसद सदस्य श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंसीलाल गुर्जर, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव करेंगे । इस अवसर पर पोरवाल समाज शामगढ़ द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव का सम्मान भी किया जाएगा।
पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष मनोज मुजावदिया ने अनुरोध करते हुए कहा कि समस्त समाज के महानुभावों, वरिष्ठ जनों, पोरवाल महिला मंडल एवं पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण- सभी कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।