
डेहरी नगर परिषद के शसक्त स्थाई समिति सदस्यो को पद और गोपनीयता की दिलाई गई शपथ।
डेहरी ( रोहतास):–बिहार
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को सशक्त स्थाई समिति के सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्रि ने दिलाई।दो सप्ताह पूर्व नगर परिषद कार्यालय से कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार ने समिति सदस्यो की सूची मुख्य पार्षद के सहमति से जिला पदाधिकारी को भेजा था।जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।और कर्तव्य ,दाइत्व की जानकारी दिया।उन्होंने कहा की शसक्त स्थाई समिति द्वारा लिए गए निर्णय को बोर्ड की बैठक में अनुमोदित किया जाता है।और उक्त योजनाओं को कार्यरूप दिया जाता है। यह सात सदस्यों की समिति है।जिसमे मुख्य पार्षद शशि देवी अध्यक्ष,उप मुख्य पार्षद रानी देवी के साथ वार्ड संख्या 3 के पार्षद रवि शेखर, वार्ड संख्या 9 के पार्षद धर्मशिला देवी ,वार्ड संख्या 10 के पार्षद रितु हजारिका, वार्ड संख्या 11 के पार्षद कलावती देवी, वार्ड संख्या 20 के पार्षद मोहम्मद समीर आलम समेत सात लोग शामिल है। समिति के शपथ ग्रहण के पश्चात अब शहर के विकास के लिए समिति को निर्णय लेने का अधिकार होगा।ताकि किसी परिस्थिति में शहर के विकास के लिए सामग्री क्रय या विकास योजनाओं को प्रस्तावित किया जा सके। सशक्त स्थाई समिति में लिए गए निर्णय को ही बोर्ड की बैठक में अनुमोदित किया जाता है।मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डेहरी डालमिया नगर रमन कुमार,के साथ कई जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।