मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 07 फरवरी 2023

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस ने ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की
सीनियर वर्ग में रतलाम के विनोद जोशी प्रथम एवं प्रकाश वर्मा द्वितीय रहे
मंदसौर। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस द्वारा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एक अनुकरणीय पहल है इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर में होते रहना चाहिए। मंदसौर नगर में नेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन की दरकार है।
उक्त बात मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा ने इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चैस के इंस्टीट्यूट पर आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं।  आपने कहा कि मंदसौर का यह इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस पहला स्कूल है जहां पर बच्चों को चौस के गुण सिखाए जाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर निगम ने कहा कि शतरंज का खेल बौद्धिक विकास का खेल हैं। यह खेल केवल मोहरों का खेल नही है, इन मोहरों को चलाने के लिए मानसिक कसरत करना पड़ती है। स्वागत भाषण डॉ. कृष्ण कुमार ने देते हुए संस्था के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
सीनियर वर्ग में 2100 रुपए का नगद प्रथम पुरस्कार रतलाम निवासी विनोद जोशी को, 1000 रुपए का नगद द्वितीय पुरस्कार मंदसौर निवासी प्रकाश वर्मा को व 500 रुपए का नगद तृतीय पुरस्कार विपिन भावसार को दिया। तीनों विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भी दिये गये।  अंडर 14 जूनियर वर्ग में राशि श्रीमाल प्रथम, निहाल भटोदरा द्वितीय, प्रियान कोठरी को तृतीय पुरस्कार स्वरूप नगद राशि, ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही बेस्ट फीमेल अवार्ड श्रीमती अंशु श्रीमाल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नेमीचंद राठौर ने किया तथा आभार वासुदेव शर्मा ने माना।
==============================
विहिप व बजरंग दल ने पथ संचलन का किया स्वागत
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड के दो खंड केंद्रों में गांव गल्याखेड़ी गांव गुराडिया देदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन में स्वयंसेवकों का जिला सह सत्संग प्रमुख कन्हैया भाई धनगर के आव्हान पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर उत्साह वर्धन किया गया
इस दौरान साथी पदाधिकारी प्रमुख अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड सहमंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड सह मंत्री महेश लोहार, प्रखंड सह संयोजक पंकज व्यास, प्रखंड धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख गोविंद धनगर, खंड अध्यक्ष गणपत धनगर, खंड मंत्री कौशल सिंह, खंड संयोजक राजू टेलर, खंड सह संयोजक शैलेन्द्र सिंह, कमलेश पाटीदार, विनोद शर्मा, नीलेश पाटीदार, पंकज व्यास, गौरव शर्मा, रामेश्वर माली (उस्ताद), लक्ष्मण सिंह राजावत, सुनील माली, भंवर लाल माली, मनोहर माली, कन्हैयालाल बावरी, मनीष माली, विष्णु मीणा, परमानंद माली, रवि माली, पंकज माली, अशोक माली, राकेश माली, राजू भाई माली, गोपाल जाट, दिलीप राठौर, दिलीप हल्कारा, अनिल माली, शिवनारायण माली, संतोष माली, अंबालाल धनगर, महेश माली, गौरव माली, बबलु माली के साथ ही कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे
==============================

 

वंचित व्यक्ति को लाभ दिलाना ही विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने विकास यात्रा के दौरान लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

मंदसौर 6 फरवरी 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज 6 फरवरी को ग्राम बही से विकास यात्रा को प्रारंभ किया। विकास यात्रा के दौरान लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। ग्राम बही में वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी एवं सुदूर सड़क का लोकार्पण किया तथा सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया। 

ग्राम बालागुड़ा में 11 लाख 20 हजार की लागत से निर्मित 3 सीसी सड़क का लोकार्पण किया। 2 लाख की लागत से निर्मित शमशान घाट में लकड़ी रखने के कक्ष का लोकार्पण किया। 7 लाख से निर्मित शमशान घाट टीन शेड का लोकार्पण किया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय नवीन वाटर कूलर एवं नवीन पशु शव वाहन का लोकार्पण किया। 

इसके साथ ही 15 लाख 27 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक पार्क एवं 11 लाख 13 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नक्षत्र गार्डन का भूमि पूजन किया। बही के पश्चात यात्रा खेड़ा खदान, गोगर पूरा, बरखेड़ा जयसिंह, बालागुड़ा, उमरिया, सनावदा एवं सेमली ग्राम पंचायत के सुदूर गांव तक पहुंची। ग्राम सेमली में यात्रा का समापन हुवा। 

विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचित को लाभ दिलाना है। पात्र वंचित व्यक्ति अपना नाम दर्ज करवाएं। यात्रा के दौरान ही समस्या और समाधान दोनों का निराकरण किया जाएगा। 876 करोड़ रुपए की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को कल स्वीकृति मिल जाएगी। इस योजना के माध्यम से हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। 2024 तक एक एक घर में नल से पानी पहुंचेगा। एक भी घर बिना पानी के नहीं रहेगा। स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्रा का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। शासन की योजनाओं से वंचित नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें पात्रता अनुसार लाभ दिया जाएगा। साथ ही जिले के विकास के स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास एवं पूर्ण हुए कार्यों का भूमि पूजन भी किया जा रहा है।

==============================

लाड़ली लक्ष्मी योजना से बहुत खुश है कुसुम के माता-पिता

मंदसौर 6 फरवरी 23/ विकास यात्रा के माध्यम से कुमारी कुसुम को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला। लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से कुमारी कुसुम के माता-पिता बहुत खुश है। इसके लिए वे सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद भी देते हैं। कुमारी कुसुम ग्राम बही की रहने वाली है। इनके पिता का नाम मुकेश है तथा माता का नाम हेमलता है। ये बहुत ही गरीब परिवार से हैं तथा गरीबी कारण बहुत चिंतित थे। कुमारी कुसुम का जन्म 5 जून 2019 को हुआ। कुमारी कुसुम इस वक्त 3 वर्ष की है। इनके माता-पिता कहते हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से जब हमारी बच्ची 21 वर्ष की हो जाएगी। तब इसे 1 लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही छठवीं क्लास में जाने पर 2 हजार की छात्रवृत्ति, नवी क्लास में जाने पर 4 हजार की छात्रवृत्ति 11वीं एवं 12वीं क्लास में 6-6 हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी।

==============================

जनसेवा, विकास और प्रगति की त्रिवेणी बनी विकास यात्रा : मंत्री श्री डंग 

मंत्री श्री सिंह डंग ने 6 फरवरी को गुराडिया प्रताप से प्रारंभ की विकास यात्रा

मंदसौर 6 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने 6 फरवरी को गांव गुराडिया प्रताप से विकास यात्रा प्रारंभ की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, जनसेवा, विकास और प्रगति की त्रिवेणी बनी है विकास यात्रा। जिसमें करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए। साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी जनसामान्य को दी गई। प्रगति की गाथा भी बताई गई। प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, पात्रता पर्ची, निशुल्क राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। यह विकास यात्रा गुराड़िया प्रताप से प्रारंभ हुई। गुराडिया प्रताप के पश्चात यात्रा जमुनिया, धलपट, ढाबला महेश, प्रतापपुरा, बर्डीया गुर्जर, किशोरपुरा के बाद ग्राम ढाबला भगवान में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान जनपद पंचायत सीतामऊ के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

हितग्राहियों ने विकास यात्रा को बताया सराहनीय कदम

जिलेभर में निकाली गई विकास यात्राओं के दौरान हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान हितग्राहियों ने विकास यात्रा को प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम बताया। गुराडिया प्रताप, जमुनिया, धलपट, ढाबला महेश, प्रतापपुरा, बर्डीया गुर्जर, किशोरपुरा, ढाबला भगवान ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

==============================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज विधि महाविद्यालय से प्रारंभ हुई

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 6 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे विधि महाविद्यालय से प्रारंभ हुई। इसके पश्चात यात्रा जनता कॉलोनी बालाजी मंदिर होते हुए भाचावत शोरूम होकर वार्ड क्रमांक 40 अखाड़े होकर अयोध्या बस्ती होकर वार्ड क्रमांक 1 की विभिन्न गलियों से होकर वार्ड क्रमांक 14 के विभिन्न गलियों से वार्ड क्रमांक 3 के प्रमुख गलियों से होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर पहुंची। इसके पश्चात पद्मावती रिसोर्ट से प्रारंभ होकर इंदिरा कॉलोनी, नानेश विहार कॉलोनी होते हुए वार्ड क्रमांक 5 टेंपो स्टैंड अभिनंदन नगर की विभिन्न गलियों होकर वार्ड क्रमांक 21 में घूमते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय परिसर पर यात्रा का समापन हुवा। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। इस विकास यात्रा में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार, मौजूद थे।

==============================

विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम फुलखेड़ा से विकास यात्रा को प्रारंभ किया

मंदसौर 6 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 6 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे फुलखेडा से प्रारंभ किया। फुलखेड़ा के पश्चात यात्रा पिपलिया मोहम्मद, दसोरिया, गुराडिया माता, लाखाखेड़ी, गज्जाखेड़ी, बर्डीया अमरा एवं खजूरी रुंडा ग्राम पंचायत के सुदूर गांव तक पहुंची। ग्राम पंचायत खजूरी रूंडा में यात्रा का समापन हुवा। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। इस विकास यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य सहित अन्य सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

==============================

सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस पर लक्ष्‍य से अधिक राशि एकत्र करने पर महामहिम राज्यपाल ने दिया प्रशस्ति पत्र

मंदसौर 6 फरवरी 23/ सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस पर लक्ष्‍य से अधिक राशि एकत्र करने पर महामहिम राज्यपाल ने जिलाधीश को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विशेष निधि की वार्षिक बैठक महामहिम राज्‍यपाल की अध्‍यक्षता में प्रति वर्ष माह मार्च एवं अप्रैल में आयोजित की जाती है। बैठक में कार्यवाही के अलावा विशिष्‍ट दानदाताओं (जिन्‍होंने सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस में एक लाख या उससे अधिक दान राशि दी हो) का सम्‍मान राज्‍यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्‍मरण चिन्‍ह भेंट कर किया जाता है। लक्ष्‍य से अधिक राशि एकत्र करने वाले संभागायुक्‍तों एवं जिलाधीशों को सम्‍मानित किया जाता है। कोविड़ महामारी के कारण दो वर्षों के अन्‍तराल के पश्‍चात बैठक 6 जनवरी 2022 को राज भवन भोपाल में सम्‍पन्‍न हुई थी। जिसमें 7 दिसम्‍बर 2019 से 6 दिसम्‍बर 2020 के विशिष्‍ट दान दाताओं एवं अधिकारियों का सम्‍मान किया गया था। परन्‍तु 7 दिसम्‍बर 2020 से 6 दिसम्‍बर 2021 के दानदाताओं की सूची संकलन नहीं होने के कारण उनका सम्‍मान आगामी बैठक में किये जाने का निर्णय लिया गया था। परन्‍तु राजभवन में होने वाली आगामी वार्षिक बैठक में केवल झंडा दिवस 7 दिसम्‍बर 21 के दानदाताओं व अधिकारियेां को सम्‍मान किया जाये एवं झंडा दिवस 7 दिसम्‍बर 2020 के विशिष्‍ट दान दाताओं एवं अधिकारियों का सम्‍मान संभाग एवं जिला स्‍तर पर सम्‍मान पूर्वक उचित कार्यक्रम किया गया।

==============================

लालचंद को विकास यात्रा के माध्यम से मिला आयुष्मान कार्ड का लाभ

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विकास खंड के गांव बही के रहने वाले श्री लालचंद आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ से बहुत खुश है। लालचंद धारीवाल ग्राम बही के रहने वाले हैं तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से हैं। इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार कृषि मजदूरी है तथा यह बहुत ही गरीब परिवार से हैं। यह कहते हैं कि गरीब परिवार से होने के कारण अच्छे अस्पताल में इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था, लेकिन सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से उस डर को अब सदा के लिए खत्म कर दिया गया है। अब कोई भी बीमारी होने पर अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज किया जा सकता है। सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीमारी पर 5 लाख की सहायता प्रदान की जाती है। इसलिए कोई भी प्राइवेट अस्पताल अब गरीब व्यक्ति का 5 लाख तक का इलाज फ्री में कर सकता है। इस कार्ड से हम बहुत खुश हैं।

==============================

विकास यात्रा से मोहन बाई को मिली कल्याणी पेंशन

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विकासखंड का ग्राम गोपालपुरा की रहने वाली श्रीमती मोहन बाई को विकास यात्रा के माध्यम से सामाजिक न्याय विभाग की योजना से कल्याणी पेंशन का लाभ मिला। मोहन बाई के पति कवर लाल की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी। उसके पश्चात घर को चलाना बहुत मुश्किल लग रहा था। घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर थी। ऐसी स्थिति में पेंशन योजना इनके लिए वरदान साबित हुई। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मोहन बाई को कल्याणी पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

==============================

जीवन को खाद्यान्न पर्ची ने सहारा प्रदान किया

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम गोगरपुरा के रहने वाले श्री जीवन आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। ये अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं तथा इनकी आर्थिक स्थिति बहुत बुरी है।  विकास यात्रा के दौरान इन्हें वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा खाद्यान्न पर्ची प्रदान की गई। खाद्यान्न पर्ची प्राप्त करके जीवन बहुत खुश हैं। यह पर्ची इनके जीवन का सहारा बनी है। यह पहले बहुत दुखी थे। लेकिन अब बहुत खुश हैं। ये कहते है कि विकास यात्रा मेरे जीवन में रोशनी लेकर आई। मैं पहले सरकारी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न नहीं ले पा रहा था, लेकिन अब मुझे पर्ची प्राप्त हो गई है। अब मुझे खाद्यान्न मिलेगा। अब मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं।

==============================

विकास यात्रा के माध्यम से गौतम कुंवर को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील का ग्राम सौकड़ी की रहने वाली श्रीमती गौतम कुंवर बाई को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला। विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने इन्हें किसान सम्मान निधि स्वीकृति पत्र प्रदान किया। 

ये कहती है कि, मैं सामान्य वर्ग से हूं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने से यह राशि हमें खेती किसान के काम में आएगी। एक समय था जब खेत में खाद डालने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। तब हम पैसे उधार लेते थे और खेत में खाद डालते थे। किसान सम्मान निधि एक ऐसी निधि है। जिसके माध्यम से अब हमें किसी से उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बोवनी से पहले ही हम लोग इस निधि से खाद ले लेंगे और उसका प्रयोग हम खेत में करेंगे। यह किसान सम्मान निधि हम जैसे गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

==============================

आराधना लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ से बनेगी एक अच्छी अफसर

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम खेड़ा खदान की रहने वाली कुमारी आराधना गुर्जर लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से अफसर बनने का सपना देख रही है। वे कहती हैं कि मैं सामान्य वर्ग से हूं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मैंने आगे पढ़ने लिखने का सपना छोड़ दिया था, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना की आने से इस योजना ने मुझे उत्साह प्रदान किया। अब मैं अफसर बनने का सोच रही हूं। मैं बहुत अच्छे से पढ़ाई करूंगी और एक बहुत अच्छी अफसर बन कर दिखाऊंगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना गरीब परिवार की लड़कियों के लिए बहुत ही वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने लड़कियों को संबल प्रदान किया है। उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया है। कई लड़कियां पहले पढ़ाई लिखाई छोड़ देती थी, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से अब सब लड़कियां पड़ रही हैं और आगे बढ़ रही है।

==============================

सुरेश का आवास का सपना पूरा हुआ

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मंदसौर जिला, मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बालागुड़ा के रहने वाले श्री सुरेश चंद्र पिता रतनलाल महाजन को वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने विकास यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास की सौगात प्रदान की। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर यह बहुत खुश है। यह पिछड़ा वर्ग समुदाय से हैं तथा अपना जीवन यापन मजदूरी एवं खेती-बाड़ी से चलाते हैं। सुरेश का कहना है कि मेरे लिए पक्का मकान बनाना बहुत कठिन काम था। अगर पीएम आवास योजना नहीं होती तो, मैं कभी पक्का मकान नहीं बना सकता था। क्योंकि घर परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। ऐसी स्थिति में पक्का मकान बनाना बहुत कठिन कार्य था, लेकिन पीएम आवास योजना ने हमारे सपने को पूरा किया। इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।

==============================

कमलाबाई को संबल योजना ने संकट की घड़ी में सहारा प्रदान किया

मंदसौर 6 फरवरी 23/ श्रीम‍ती कमला बाई के जीवन में एक ऐसा पहाड़ टूटा जिसके कारण इनके घर की स्थिति बहुत दयनीय हो गई। कमलाबाई मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बालागुड़ा की रहने वाली तथा यह अपने पुत्र के सहारे अपनी जिंदगी बिता रही थी। इनका पुत्र जिनकी उम्र 40 वर्ष थी। उनकी मृत्यु हो गई ऐसी स्थिति में घर को चलाना बहुत ही मुश्किल था। लेकिन इसी स्थिति में सरकार की संबल योजना ने इन्हें सहारा प्रदान किया। विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने स्वर्गीय राकेश के पुत्र को संबल योजना आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। 

इन्हें संबल योजना के माध्यम से 2 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। जिससे इनका परिवार चल रहा है। स्वर्गीय राकेश के परिवार जन इस योजना से बहुत खुश हैं। ये कहते हैं कि यह योजना ही हमारे लिए सहारा बनी।

==============================

लाड़ली लक्ष्मी योजना से हिताक्षी के माता-पिता के जीवन में छाई खुशी

मंदसौर 6 फरवरी 23/ कुमारी हिताक्षी पाटीदार के माता-पिता के जीवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना बहुत खुशी लेकर आई है। हिताक्षी पाटीदार का जन्म 19 जनवरी 2022 को हुवा। इनकी माता का नाम कविता बाई, पिता का नाम भागीरथ है। ये मल्हारगढ़ तहसील के बालागुड़ा गांव के रहने वाले हैं। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही थी। जन्म से ही उसकी पढ़ाई-लिखाई जैसे अन्य सुविधाओं की उन्हें चिंता होने लगी। एक दिन आगनवाडी कार्यकर्ता को जब पता चला कि गांव में बेटी हुई है तो, उसने घर जाकर लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में पूछा तो हिताक्षी के माता-पिता को जानकारी नही थी फिर आगनवाडी कार्यकर्ता ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं बालिकों के हित चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद के हिताक्षी के माता-पिता ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के फार्म भरा और अन्य योजनाओं का लाभ लिया। इनके जीवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना से खुशहाली आयी और इनके पिता चिंतामुक्त होकर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे अन्य जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं और योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को लेना चाहिए जिससे जीवन में खुशहाली आये। विकास यात्रा के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने हिताक्षी पाटीदार के माता-पिता को लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

==============================

ओमप्रकाश को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला पक्का मकान

मंदसौर 6 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। श्री ओमप्रकाश दास पिता गोपाल दास के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। ओमप्रकाश मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बालागुड़ा के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। ओम प्रकाश ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन चुका है। विकास यात्रा के दौरान इन्हें पक्के मकान का स्वीकृति पत्र वित्त मंत्री श्री देवडा के हाथों प्राप्त हुआ। इसको पाकर यह बहुत खुश हैं।

==============================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 7 फरवरी को पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा वार्ड क्रमांक 30 भावसार स्कूल से होकर वार्ड क्रमांक 31 होकर वार्ड क्रमांक 32 की विभिन्न गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 33 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 29 में समापन होगा। इसके पश्चात शाम 4 बजे बंडी जी का बाग से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 24 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 25 की प्रमुख गलियों से होते हुए वार्ड क्रमांक 27 से होते हुए वार्ड क्रमांक 28 कनक जी पर समापन होगा। इस विकास यात्रा में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

==============================

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 7 फरवरी को मुंदड़ी से प्रारंभ होगी

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे मुंदड़ी से प्रारंभ होगी। मुंदड़ी के पश्चात यात्रा डोडिया मीणा, सिंदपन, ढाबला, काचरिया कदमाला, रणायरा, नापाखेड़ा, पिपल्या जोधा, मकराना एवं रतन पिपल्या तक जाएगी। ग्राम रतन पिपल्या मे यात्रा का समापन होगा। 

==============================

सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 7 फरवरी को बेटीखेड़ी से प्रारंभ होगी

मंदसौर 6 फरवरी 23/ सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे बेटीखेड़ी से प्रारंभ होगी। बेटीखेड़ी के पश्चात यात्रा खंडेरिया काजर, खजूरीमांडा, बड़ोद, बर्डिया बरखेड़ा, गाडरिया, रामगढ़, पायाखेड़ी, शक्कर खेड़ी जागीर, खजूरीगौड़, सेदरा करनाली, अरनियागौड़, बोरखेड़ी जागीर एवं फतेहपुर चिकली तक जाएगी।  ग्राम फतेहपुर चिकली में यात्रा का समापन होगा।

==============================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 7 फरवरी को पिपलिया जत्ति से प्रारंभ होगी

मंदसौर 6 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज 7 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे पिपलिया जत्ति से प्रारंभ होगी। पिपलिया जत्ति के पश्चात यात्रा बासगोन, ढाबा, बरखेड़ा गंगासा, एरिया, गुराडिया नरसिंह, साठखेड़ा एवं सेमली  तक जाएगी। ग्राम सेमली में यात्रा का समापन होगा। इस विकास यात्रा में गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

==============================
मध्यप्रदेश के लिये 13 हजार 607 करोड़ का रेल बजट आवंटन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वित्त एवं रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

मंदसौर 6 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य को रेल बजट 2023-24 में 13 हजार 607 करोड़ आवंटन मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ रूपये से वर्ष 2023-24 का आवंटन 13607 करोड़ रूपये है जो 21.5 गुना अधिक है। इस बजट आवंटन से मध्यप्रदेश राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं एवं अधो-संरचनात्मक कार्यों के साथ-साथ रेलवे के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी। मध्यप्रदेश में वर्तमान में 86 हजार 336 करोड़ रूपये की लागत के 40 रेल प्रोजेक्ट में 6,759 किलोमीटर के कार्य चल रहे हैं।

प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्व-स्तरीय

अमृत भारत स्टेशन स्कीम में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्व-स्तरीय स्तर के बनेंगे। इनमें अकोदिया, आमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बानापुरा, बरगवाँ, ब्यौहारी, बेरछा, बैतूल, भिण्ड, भोपाल, बिजुरी, बीना, ब्यावरा-राजगढ़, छिंदवाड़ा, डबरा, दमोह, दतिया, देवास, गाडरवाड़ा, गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, जुन्नारदेव, करेली, कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, खाचरौद, खजुराहो, खण्डवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी, मण्डला फोर्ट, मंदसौर, एमसीएस छतरपुर, मेघनगर, मुरैना, मुलताई, नागदा, नैनपुर, नरसिंहपुर, नीमच, नेपानगर, ओरछा, पाण्ढुर्णा, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रुठियाई, साँची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शामगढ़, श्योपुरकलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजालपुर, सीहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा और विक्रमगढ़ आलोट शामिल हैं।

सात रेलवे स्टेशन की फिजिबिल्टिी स्टडी शुरू

भोपाल, सिंगरौली, खजुराहो, बीना, जबलपुर, सतना और उज्जैन रेलवे स्टेशन का टेक्नो इकानॉमिक्स फिजिबिल्टिी अध्ययन शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2014 से 971 रेल फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया गया। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के स्टॉल 47 रेलवे स्टेशन में खोलने की योजना है। उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ की लागत से भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन का विकास किया जा चुका है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के लिये 535 करोड़ रूपये का टेण्डर पारित हो चुका है। इंदौर के लिये 340 करोड़ और खण्डवा रेलवे स्टेशन के लिये 300 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का टेण्डर प्रक्रियाधीन है।

==============================

पी.जी. कॉलेज के एन.एस.एस. स्वयंसेवक मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप के लिए चयनित

        राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 04-06 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया द्वारा  महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक धीरज शिवदासिया, अभय बढो़दिया व एम.ए. तृतीय सेम. के छात्र राहुल सिसौदिया का मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप के लिए चयन किया गया।

      भोपाल के पुलिस ग्राउण्ड, नेहरू नगर में  4 फरवरी 2023 को आयोजित हुए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के बुटकैंप मैं मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्र स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चयनित छात्र स्वयंसेवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए ।  इस प्रोग्राम के तहत चयनित युवा  ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन को शासकीय योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे जिससे आम जनता को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

    छात्र स्वयंसेवकों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला संगठक रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल एवं सी.एम. फैलो सिद्धार्थ सिंह चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की

=========================

श्री पांढरीनाथ मंदिर की भूमि हड़पने के संबंध में शासन को महेश कुमार मोदी एडवोकेट ने नोटिस दिया

मंदसौर  :- समाज सेवी शैलेन्द्र गोस्वामी ने प्रेस नोट में बताया कि ग्राम चन्द्रपुरा कस्बा मंदसौर में श्री पांढरीनाथ मंदिर के स्वामित्व की करीब 1.324 हेक्टेयर भूमि स्थित है। (श्री पशुपतिनाथ मंदिर के पास) इस मंदिर के प्रबंधक पदेन कलेक्टर मंदसौर है। इस भूमि पर जैन मंदिर निर्माण करने के लिये श्री आर्यरक्षित सुरी जैन मंदिर तीर्थ धाम मंदसौर ने दिनांक 12.12.1996 को कलेक्टर मंदसौर से उक्त भूमि की मांग करी। इस आवेदन पर कलेक्टर कोर्ट ने एक प्रकरण पंजीबद्ध किया जिसका प्रकरण क्रमांक 96/बी-121/1996-97 है। इस प्रकरण में कलेक्टर कोर्ट ने दिनांक 24.04.1997 में श्री पांढरीनाथ मंदिर की समस्त 1.324 हेक्टर भूमि मंदिर निर्माण के लिये श्री आर्यरक्षित तीर्थधाम को दी जिसमें 451000/- प्रिमियम राशि तथा 12000/- रूपये प्रति वर्ष किराये पर दे दी, जबकि मंदिर की ज़मीन प्रबंधक या कलेक्टर कोर्ट द्वारा किसी भी प्रकार से अंतरित नहीं की जा सकती है। कलेक्टर कोर्ट ने बिना किसी कानूनी आधार के अपने अधिकारो के बाहर जाकर श्री पांढरीनाथ मंदिर की भूमि अवैध रूप से खुर्द, बुर्द कर हिन्दू धर्म की आस्था को गंभीर क्षति पहुंचाई।
विडम्बना तो यह रही कि कलेक्टर कोर्ट ने उक्त भूमि के संबंध में अपने निर्णय में स्पष्ट किया था कि श्री पांढरीनाथ मंदिर की भूमि पर मंदिर के स्वत्व यथावत बने रहेंगे अर्थात उक्त भूमि श्री पांढरीनाथ मंदिर के स्वत्व की रहेगी। इसके बावजूद राजस्व अधिकारी व कस्बा पटवारी ने उक्त भूमि का नामांतरण श्री आदिनाथ पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर व धार्मिक ट्रस्ट मंदसौर के नाम भूमि स्वामी के रूप में कर दिया, जबकि कलेक्टर कोर्ट के आदेश में इस ट्रस्ट का नाम नहीं था फिर भी राजस्व विभाग ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मिलीभगत कर शासकीय रिकॉर्ड में हेराफेरी कर अवैध रूप से श्री आदिनाथ ट्रस्ट के नाम पर भूमि स्वामी के रूप में नामांतरण कर स्वत्व को समाप्त कर दिया।
उपरोक्त कलेक्टर कोर्ट के आदेश को निरस्त करवाने एवं भ्रष्ट तरीके से नामांतरण करने वाले राजस्व अधिकारी व पटवारी की सेवाएं समाप्त करने एवं सभी जिम्मेदार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये श्री गोस्वामी ने अभिभाषक महेश कुमार मोदी से नोटिस दिलवाया। यह नोटिस मुख्य सचिव  म.प्र. शासन, प्रधान सचिव धर्मस्व विभाग कलेक्टर और नगर पालिका को दिये गये।
शासन से जनता मांग करती है कि श्री पांढरीनाथ मंदिर का भव्य निर्माण किया जावे तथा प्रबंधक के खाते में जमा राशि 451000/- रूपये तथा पिछले 26 वर्षो से 12000/- रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से जमा राशि की ऑडिट करवाकर लेखा, जोखा सार्वजनिक किया जावें।
========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}