विकास यात्रा को लेकर भाजपा शक्ति केंद्र साखतली कि हुई बैठक

===========================
सीतामऊ। भाजपा मण्डल सीतामऊ के शक्ति केंद्र साकतली के गांव रावटी में बैठक संपन्न हुई।जिसमें संत रविदास जयंती पर उनको माल्यार्पण किया गया वह भाजपा के नायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
बैठक में आगामी विकास यात्रा के विषय पर चर्चा की गई और गांव में भाजपा के प्रति मतदाताओं में जनजागृती जागरूकता के प्रचार प्रसार में पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। वह सभी को बताया गया कि हर कार्यकर्ता अपने गांव में हर चौपाल पर इसकी चर्चा हर व्यक्ति से करता है जिसमें मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह देवड़ा महामंत्री श्री जितेन्द्र सिंह तोमर अजा मोर्चा अध्यक्ष रमेश परमार (छोटू)मण्डल कार्यालय मंत्री कानजी राठौर मण्डल कार्यालय सह मंत्री घनश्यामजी शक्ति केंद्र प्रभारी मोहनसिंह आक्या मंगलेश पाटीदार बालमुकुंद पाटीदार रावटी मणिराजसिंह लावरी जगदीश धनगर पतलासी बद्रीलाल धनगर पतलासी राजाराम धनगर राधेश्यााम मालवीय रावटा पप्पू पाटीदार रावटी ग्राम पंचायत रावटी सरपंच गोवर्धन लाल सूर्यवंशी डालूराम पाटीदार रावटी वह आसपास सभी शक्ति केंद्र के सभी गांव के गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।