मंदसौर जिलासीतामऊ

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत विवेकानंद हाई स्कूल के छात्रों ने दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश

==========================

सीतामऊ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद सीतामऊ के तत्वाधान में विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ के माध्यम से स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन नगर के महाराणा प्रताप चौराहे पर किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा नालियां स्वच्छता शुद्ध हवा तालाब आदि पर नगर वासियों को स्वच्छ बनाए रखें का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में नालीयां या घर के बाहर कचरा नहीं डालते हुए कचरा गाड़ी में गीला और सुखा कचरा अलग-अलग डालने तथा कचरा और गंदगी फैलाने से बीमारियां होती हैं जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है स्वच्छ बनाएं स्वस्थ बनिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक अशोक जैन प्राचार्य मधु जैन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकेता सिंह तहसीलदार नीलेश पटेल नायब तहसीलदार टीना मालवीय थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति भाजपा नेता राजेंद्र राठौर सांसद प्रतिनिधि श्री दिपक राठौर, सभापति विवेक सोनगरा विजय गिरोठिया संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार हेमंत जैन, राजेंद्र भंसाली, राजेश चौधरी जगदीश चौहान सहित नगर परिषद के कर्मचारी पार्षद नागरिक गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला समाजसेवी श्री अशोक जैन विवेकानंद विधायक प्रतिनिधि श्री पुरणदास बैरागी भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विकास दसेड़ा सभापति श्री विवेक सोनगरा राजेंद्र राठौर आदि ने महाराणा प्रताप कि प्रतिमा को फुल माला पहनाकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अशोक जैन विवेकानंद ने कहा कि नगर स्वच्छ और सुंदर बनेगा तो नगर की अपनी एक अलग पहचान होगी । हम सब स्वच्छता के अभियान में आगे आएं और नगर को स्वच्छ सुंदर बनाएं।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने कहा कि नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के बाहर तथा नालियों में पॉलिथीन कचरा नहीं डालें नगर स्वच्छ रहेगा तो हम सब स्वस्थ रहेंगे।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीके स्वच्छ भारत अभियान के सपने को हम सबको मिलकर साकार करना है। हमारे स्वयं कि स्वच्छता तो रखना ही है ।पर घर के बाहर गंदगी नहीं पसरे सफाई सफाई नगर परिषद पंचायत के भरोसे नहीं रहे स्वयं करना चाहिए। गंदगी पसरी रहने से किटाणु हमारे भोजन पेयजल को दुषित करते तथा शरीर को अस्वस्थ कर देते हैं।
भाजपा नेत्री एवं पार्षद श्रीमती राधा सोनी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर माताओं बहनों कि ज्यादा जिम्मेदारी रहती है इसलिए मैं एक महिला होने के नाते सभी माताओं बहनों से निवेदन करती हुं कि आप अपने घर आंगन, मोहल्ले बाजार को साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। समय पर कचरा गाड़ी में कचरा डालें हम सबको नगर को स्वच्छ सुंदर बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}