वांछित फाउंडेशन ने ग्राम साजलपुर के विद्यालय परिसर मे किया पौधारोपण

बच्चो को पढ़ाई के लिए सामग्री वितरण व शिक्षकों का किया गया सम्मान
भानपुरा-वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व गरोठ भानपुरा के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया जी व वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता मेहरोत्रा के आव्हान पर एक पेड़ माँ के नाम ग्राम साजलपुर के विद्यालय परिसर मे पौधरोपण किया व शिक्षकों का सम्मान किया, आज अनीता जी परसेंडीया की माताश्री सजन बाई परसेंडीया जी गाँधीसागर न 8 की पुण्यतिथि पर बच्चों को पढ़ाई की सामग्री व मिठाई वितरण की व पौधा लगाया,,, भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें,,, कार्यकम मे वांछित फाउंडेशन की सक्रिय पदाधिकारी व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विष्णु पाटीदार, मदनलाल पाटीदार,पुरीलाल पाटीदार, हल्दीराम पाटीदार,लोकेश कुमार जांगडे, सरपंच विष्णु पाटीदार, मांगीलाल राठौड़, फूलचंद पाटीदार,धनराज राठौड़, जय पाटीदार, मनोज पाटीदार, डॉ. नितेश पाटीदार, व सभी ग्रामवासी व विद्यालय के सभी शिक्षिक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।