मंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा में आराध्य देव भगवान श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव हर्षोलास के साथ मनाया गया

*************************

सुवासरा -नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सकल ब्राह्मण समाज एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना के तत्वाधान में राज राजेश्वर भगवान श्रीपरशुरामजी का जन्म उत्सव सुवासरा नगर के स्थानीय 52 क्वार्टर से सकल ब्राह्मण समाज जन व मातृशक्तियों ने एकत्रित होकर प्रातः 8:30 बजे हनुमान मंदिर परिसर से परशुरामजी का विशाल चल समारोह सर्वप्रथम स्थानीय पुलिस थाना रोड होकर जहां पर मध्यप्रदेश शासन के नवीनी नवकरणीय पर्यावरण व ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के निवास पर भगवान विष्णु के छठे अवतार राजराजेश्वर भगवान श्रीपरशुरामजी के चित्र पर पूजन , माल्यार्पण किया गया वही सभी ब्राह्मण समाज के समाज जनों एवं मातृशक्तियों को आइस्क्रीम व फरियाली के साथ स्वागत वंदन अभिनंदन उनके द्वारा किया गया वही चल समारोह का हॉस्पिटल रोड पर राजपूत समाज के समाज जनों ने भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वही मुस्लिम मस्जिद, गणपति चौराहा, सिंधिया सभा चौक पर सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष बालाराम परिहार एवं और भी कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा भगवान परशुरामजी जन्मोत्सव पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वहीं दूसरी छोर तहसील रोड स्थित चांदनी चौक कन्याशाला स्कूल के पास मध्यप्रदेश पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने परशुराम जयंती के पावन पर्व पर परशुरामजी के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण किया गया एवं सीतामऊ जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम लाल वर्मा के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके तत्पश्चात कांग्रेस के पूर्वप्रत्याशी राकेश पाटीदार के नेतृत्व में तहसील रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर चलसमारोह का बड़े धूमधाम लाव लश्कर के साथ स्वागत किया गया। जिसमे ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन, तुलसी राम मेहर,पार्षद प्रतिनिधि खादिर मुंशी,महेंद्र मांदलिया,विजय पाटीदार ,राजेंद्र सोलंकी ,राहुल वर्मा, डा.संजय राठौर,राहुल मेहर,ओर भी कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे उसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया जिसमे हरिश धनोतिया, पंकज मंडलियां, विजय लोहार, लोकेंद्र धनोतिया, लवीश जैन, मयंक ग्वाला, अमनदीप बेदी, नयन पोरवाल, नितेश डपकरा, रौनक मुजावदिया, खाटूश्याम मित्रमंडल के द्वारा सभाचोक पर चल समारोह पर पुष्पों की वर्षा की गई जिसमें परमजीत सिंह होरा,श्याम मुनिया, पवन मुण्या,हरिश सेठिया,हरिश मुजावदिया,राहुल धनोतिया,हरिश धनोतिया,मुकेश गुप्ता,राजेश पोरवाल,संजय डपकरा, आदि ने स्वागत किया राजा टोडरमल मार्ग पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमल सोनी के प्रतिष्ठान पर पुष्प मालाओं के साथ पूजा अर्चन कर सभी ब्राह्मण बंधुओं को स्वल्पाहार के रूप में आम का ज्यूस सेवन कराया गया इसके पश्चात पाल समाज के अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा ने उनके प्रतिष्ठान पर भगवान परशुराम जी के चित्र पर पूजा अर्चन कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया इसके पश्चात चेतना न्यूज एजेंसी व मालवा अलंकरण के प्रतिनिधि राजेंद्र धनोतिया(घसोई) एवम उनके सहयोगी राजू मुजवदिया,प्रहलाद रत्नावत,प्रदीप जैन, हेमू सोनी,दिनेश उदिया जिसमें सहभागिता रखने वाले अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी ,श्रीमती साबू बाई पालीवाल, आनंद शर्मा ,प्रवीण मालवीय, संजय साकी ,और भी अन्य नेतागण मौजूद थे वही परशुरामजी के जयंती पर अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर अमजद खान पठान और उनके सहयोगीयो ने परशुराम जी के जन्म जयंती पर एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी और शांति सद्भावना के साथ चल समारोह निकाला गया वही शारदा विद्या निकेतन के परिसर में परशुरामजी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मना कर पूजा, अर्चना एवम अंत मे भगवान परशुराम जी की आरती के साथ पुष्पांजलि की गई वही कार्यक्रम में मुख्य आकर्षित का केंद्र ढोल भगवान परशुराम जी की घुड़सवारी,बग्गी,ढोल धमाके ,आतिशबाजी, घुड़सवार और भी कई आकर्षित बिंदु रहे कार्यक्रम के तत्पश्चात सहभोज का आयोजन भी किया गया

कार्यक्रम में सहभागीता रखने वाले सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ,पं.सत्यनारण पांडेय,शिवनारायण पांडेय,सदाशिव शर्मा,पुरषोत्तम व्यास,महिमानंद शर्मा,संतोष शर्मा राजेंद्र पांडेय,अशोक शर्मा,राजू तिवारी, दिलीप उपाध्याय,शरद चंद्र पांडेय,नरेंद्र पांडेय,मांगीलाल पांडेय हरीश दुबे, अरुण दुबे,पप्पू खेरीकर, अरुण दुबे, चंद्रप्रकाश दुबे,संतोष पाण्डेय,आशाराम पांडेय,देवेंद्र पांडेय,काशीराम शर्मा,सुरेश चंद्र दुबे,फूलचंद जोशी,सुरेश चंद्र, छोटू व्यास,गिरधारी लाल व्यास, पाठक,सोहनलाल शर्मा,देवीशंकर मालविय,विजय शंकर मालवीय आनंद शर्मा, रोहित शर्मा,चेतन शर्मा,रमेश पुरोहित, विजय,जितेंद्र व्यास,राकेश शर्मा, नागदा, प्रफुल्ल पांडेय,विकेश व्यास,पंडित राहुल व्यास,अरुण शर्मा,कुलदीप पाठक, अक्षय शर्मा ,आयुष भट्ट,जीतू व्यास, दीपक पाण्डेय (बसई), पंडित, सुशील व्यास,संजय व्यास,राकेश व्यास ,अजय नागदा, भारतेंद्र ओझा,दीपक ओझा,मुकेश ओझा,वेदप्रकाश शर्मा,केशव पांडे,हितेश पांडे,दिगंबर दुबे,राजेंद्र दुबे,विवेक दुबे,देवकीनंदन दुबे,हेमंत दुबे, एवं हलवाई के रूप में व्यवस्था करने वाले राजेंद्र तिवारी(नई आबादी) आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}