
ताल। – मेलुखेड़ी गांव के समीप क्रिकेट ग्राउंड को हराभरा व सुंदर बनाने के लिए जनसहयोग से ग्राउंड में पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार छायादार व फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए जाली भी लगाई गई।
पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि महेश आंजना जसवंत सिंह राठौड़ कमलेश शर्मा पदम सिंह आंजना हेमप्रताप सिंह डोडिया विजय आंजना राजु आंजना श्यामलाल खराड़ी गोपाल आंजना बालमुकुंद गोदा गोपाल सेन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता – कमलेश शर्मा