मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 4 फरवरी 2023

कुमावत समाज ने मनाया भगवान विश्वकर्मा का जयंती समारोह
भव्य शोभायात्रा निकली, जगह-जगह हुआ स्वागत
मंदसौर। क्षत्रिय मेवाडा कुमावत समाज नरसिंहपुरा के द्वारा शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा का पुजन अर्चन कर आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के मधुर भजनों पर नाचते-गाते समाजजन चल रहे थे। प्रमुख चैराहों पर मातृशक्ति और युवाओं द्वारा गरबा भी खेला गया। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। युवाओं के भगवान विश्वकर्मा के नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।
समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल टांक कांजी पटेल, उपाध्यक्ष घनश्याम मांडेला, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल भोभरिया, बलराम मारीवार, राजेश सिरोठा, दिलीप छापोला, गोपाल नरानिया, उकारलाल पटेल आदि ने बताया कि समाज के द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जंयति धुमधाम से मनाई। सुबह नरसिंहपुरा नयागांव स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर से भगवान श्री विश्वकर्माजी की पुजन अर्चन कर चल समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह नयागांव से सवाजी की कुईयां, हनुमान गली, रामटेकरी, भागवन नगर, नरसिंहघाट होता हुआ नरसिंहपुरा स्थित कुमावत समाज के रामजानकी मंदिर पहुंचा, जहां भगवान श्रीराम की महाआरती कर चल समारोह कुमावत धर्मशाला में पहुंचा जहां समारोह का समापन हुआ।
कुमावत महासभा ने रामटेकरी पर चल समारोह का स्वागर कर भगवान श्री विश्वकर्माजी की झांकि का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष राजु कुमावत, बाबुलाल कुमावत, संतोष कुमावत, बंटी कुमावत, ओम कुमावत, दीपक देतवाल, राकेश भाटी, अंकित बैरागी, कन्हेयालाल कुमावत, पंकज कुमावत अंकित कुमावत आदि उपस्थित थे। चल समारोह समापन होने के बाद कुमावत धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बडी संख्या में भाग लिया।

========================

9 फरवरी से पुनः शुरू होगा नशा मुक्ति केंद्र : कलेक्टर

कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र के लिए जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मंदसौर 3 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र शुरू करने के लिए जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिस स्थान पर नशा मुक्ति केंद्र शुरू किया जाएगा, उस स्थान का अवलोकन किया। नशा मुक्ति केंद्र शुरू करने के लिए गनेड़ीवाल धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा इस स्थान पर नशा मुक्ति केंद्र शुरू होगा। इस नशा मुक्ति केंद्र पर एडवांस टेस्ट फैसिलिटी मरीजों को मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र में अब आउटडोर यूनिट की सुविधा भी मिलेगी। कोविड-19 के कारण नशा मुक्ति केंद्र बंद हो गया था क्योंकि उस स्थान पर आरटीपीसीआर लैब स्थापित की गई थी। लेकिन अपने नए स्थान पर इस को फिर से विधायक श्री सिसोदिया तथा कलेक्टर के विशेष प्रयास से शुरू किया जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में एक कक्ष मन कक्ष के रूप में संचालित होगा। जहां पर मानसिक रोगी एवं नशे की लत के रोगी आकर अपना उपचार करवाएंगे। आउटडोर यूनिट स्थापित हो जाने के पश्चात जिला अस्पताल से ही नशा मुक्ति केंद्र के लिए कर्मचारी भर्ती हो जाया करेंगे। आगामी 9 फरवरी को केंद्रीय स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ होगा। 

बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सिविल सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा, सीएमएचओ डॉ नूकुम सहित अन्य सभी डॉक्टर्स, स्टाफ, कर्मचारी मौजूद थे।

===================================

जिला अस्पताल में पुनः रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा मिलेगी : कलेक्टर

कलेक्टर ने जिले के सभी रेडियोलॉजिस्ट, आईएमए के डॉक्टर्स के साथ एक विशेष बैठक ली

मंदसौर 3 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिला अस्पताल सभागार में निजी अस्पतालों के सभी रेडियोलॉजिस्ट के साथ एक विशेष बैठक कर जिला अस्पताल में विगत कई दिनों से चल रही रेडियोलॉजिस्ट की समस्या का स्थाई समाधान किया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण विगत 6 माह से एक्स-रे एवं सोनोग्राफी मशीन बंद है। बंद होने के कारण मरीजों को बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, सिविल सर्जन डॉ शर्मा द्वारा लगातार भोपाल स्तर पर पत्राचार किया गया। पत्राचार के कारण दो रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति मंदसौर जिला अस्पताल में की गई, लेकिन दोनों रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा ज्वाइन नहीं किया गया। इस कारण मशीन को ऑपरेट करने में बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। 

इस वजह से अस्पताल में एक्सरे एवं सोनोग्राफी नहीं हो पा रही थी। रेडियोलॉजिस्ट एवं आईएमए डॉक्टर ने जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट प्रदान करने की सामूहिक सहमति प्रदान की। आगामी मंगलवार से जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा प्रतिदिन मिलने लगेगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सिविल सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा, सीएमएचओ डॉ नूकुम, डॉक्टर सिद्धार्थ पाटीदार, आईएमए से डॉक्टर राठौर सहित आईएमए के सभी डॉक्टर्स, सभी रेडियोलॉजिस्ट सहित स्टाफ, कर्मचारी मौजूद थे

=========================

ड्रोन लाइसेंस को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
मंदसौर – क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने ड्रोन लाइसेंस को लेकर लोकसभा में प्रश्न किया। सुधीर गुप्ता नागर विमानन मंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि वर्ष 2021 और 2022 के दौरान राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र वार कितने ड्रोनों को किन-किन क्षेत्रों में तैनात किया गया और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं। वहीं सरकार के पास ड्रोन लाइसेंसों की संख्या से संबंधित कितने आंकड़े है। उन्होने कहा कि सरकार ने मानवरहित विमान प्रणाली के लिए प्रमाणन, पंजीकरण, दूरस्थ पायलट लाइसेंस और बीमा प्राप्त करने के तंत्र के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कोई जागरुकता अभियान चलाया है तो इसका ब्यौरा क्या है। वहीं इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने के लिए और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए परिकल्पित अवसरों का ब्योरा क्या है।
प्रश्न के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल डॉ.विजय कुमार सिंह ने बताया कि  31 दिसंबर 2022 की तिथि के अनुसार विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन)  मानवरहित विमान प्रणालियों ड्रोनों की संख्या 5673 है। मानव रहित विमान प्रणाली के लिए प्रमाणन पंजीकरण, रिमोट पायलट लाइसेंस और बीमा प्राप्त करने के तंत्र के संबंध में जागरूकता लाने के लिए केंद्र सरकार ने उपयोग के मामलों और नीतिगत सुधारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए देश भर के राज्यों में ड्रोन मेलों का आयोजन किया है। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रधान मंत्री की उपस्थिति में 27-29 मई 2022 के दौरान प्रगति मैदान में भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। ड्रोन, अर्थव्यवस्था के लगभग हर क्षेत्र के लिए व्यापक रूप से लाभदायक हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत देश में ड्रोनों के अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण, विनिर्माण तथा प्रचालन को प्रोत्साहित करने के क्रम में केंद्र सरकार ने उदारीकृत ड्रोन नियमावली 2021 जारी की है। आगे के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने भारत में ड्रोन तथा ड्रोनों के पूजों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य भारत में ड्रोन और ड्रोन पुर्जो के निर्माण को प्रोत्साहित करना है ताकि उन्हें आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। यह परिकल्पना की गई है कि विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एक विकासोन्मुख नियामक ढांचे से रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा होगा।

=========================

श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ खिलचीपुरा पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

मंदसौर। मंदसौर नगर से 5 किमी की दूर खिलचीपुरा में स्थित प्राचीन एवं चमत्कारिक जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण का आयोजन 3 फरवरी शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसके लाभार्थी प्रतिवर्षानुसार स्व रूपचंदजी बदामबाई स्व श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन परिवार, मंदसौर रहे। महान तपस्वी तप सम्राट पपू स्व आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मसा एवं आचार्य श्री विश्वरत्नसागर जी मसा की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से गुरूवर्या पपू रत्नज्योति श्रीजी मसा की सुशिष्या शासन प्रभाविका पपू मोक्षज्योति श्रीजी मसा, पपू आदर्शज्योति श्रीजी मसा, पपू आशयज्योति श्रीजी मसा एवं पपू आर्यज्योति श्रीजी मसा की पावन निश्रा में आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8.30 बजे सत्तर भेदी पूजन के साथ हुआ। प्रातः 9.30 बजे वार्षिक चढावे भी बोले गये जिनमें भी श्रावक श्राविकाओं ने बढ चढकर लाभ लिया। जिसके पश्चात् प्रातः 10.30 बजे शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम विधिकारक प्रवीण चौरडिया द्वारा संपन्न करवायें गये। कार्यक्रम के अंत में सभी महानुभावों का स्वामीवात्सल्य भी हुआ।
इस अवसर पर मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, युवा भाजपा नेता डॉ भानुप्रताप सिसौदिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री धीरज पाटीदार, पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार लाभार्थी परिवार के संदीप धींग, दिलीप संघवी, शरद धींग, सीए प्रतिक डोसी, दिपक जैन, अनिल धींग, अनिल जैन फोटोकॉपी पंकज जैन, आशीष जैन, रोमेश शर्मा, विशाल पालीवाल, लोकेश जैन, महेश जैन तहलका, बलवंत फांफरिया, विकास पामेचा पिन्चू, राकेश दुग्गढ, विनोद कुकडा, राकेश सुराणा, जितु जैन, अंकुश जैन, पंकज जैन अर्पित डोसी, कैलाश कर्नावट, सीए योगेन्द्र जैन, अर्पित ओसवाल, अर्पित नाहटा, पिंकेश जैन, हिंमाशु जैन, संजय भाटी, उमेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे

=================================

 

==============================

 

====================================

कत्थक नृत्य की बारिकियों और विशेषताओं को समझा विद्यार्थियों ने
सभी चिंताए दूर भगाए-आओ थोड़ा नृत्य करे
मन्दसौर। कत्थक नृत्यांगना सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने कत्थक नृत्य की बारीकियां और विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत किया। हर पैर में सौ घुँघरू बांधकर पद संचलन, चक्कर, हस्त संचलन, ग्रीवा संचलन एवं आँखों के संचलन द्वारा नृत्य के भावों को बताया जाता है । इसमें होंठो का संचलन नहीं किया जाता है जैसा कि पार्श्व गायन के साथ बॉलीवुड नृत्य में किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कत्थक सिर्फ लड़कियों का नृत्य नहीं है उनके गुरू जय किशन जी महाराज एवं उनके पिता दादा गुरू बिरजू महाराजजी ने पुरुष होने के वाबजूद कत्थक में अपनी धाक जमाई। वे शासकीय उमावि धमनार मे विद्यार्थियों के सामने अपनी प्रस्तुति दे रही थी। कलाकार का परिचय छात्रा भावना समरथ धाकड़ एवं भावना राजीव धाकड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश सोनी एवं आभार प्राचार्य श्री राजेश शर्मा ने ज्ञापित किया।
दूसरी प्रस्तुति शासकीय उ.मा.वि नगरी में हुई। कार्यक्रम संचालक श्री अनिल सुथार ने कहा कि नृत्य और संगीत मंे बड़ी ताकत होती है। छात्र छात्राओं को सरल भाषा मे नृत्य की महत्ता बताते हुए उन्होने कहा ‘हो गई है डल सी जिन्दगी,आओ कुछ नया कृत्य करें सभी चिंताए दूर भगाए आओ थोड़ा नृत्य करे‘ ।
सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने गुरुवन्दना और नृत्य प्रस्तुति के साथ करीब आठ छात्र छात्राओं को कत्थक के गुर भी सिखाए। प्राचार्य श्री सुभाष जोशी ने इस अभिनव कार्यक्रम के लिए स्पिक मैके की परामर्शदाता चन्दा  डांगी व जिले के कॉर्डिनेटर अजय डांगी का आभार प्रकट किया ।
जिला कॉर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया कि आज 4 फरवरी को स्पिक मैके द्वारा आयोजित कत्थक कार्यशालाओं का समापन होगा। दोनों कार्यक्रम सुबह 11बजे व दोपहर 2 बजे सी एम राइज साबा खेड़ा मे होंगे। आपने स्पिक मैके की कार्यशालाओं को जिले के विभिन्न स्कूलो द्वारा मिले प्रोत्साहन से संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यशालाओं से जिले के स्कूली बच्चों में सांस्कृतिक परिवर्तन लाने मे मदद मिलेगी, इसके लिए स्पिक मैके कटिबद्ध है ।

 

=================================

चारों विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा में शामिल प्रचार रथ के स्वरूप में एकरूपता हो : कलेक्टर

5 फरवरी से सभी विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगी विकास यात्रा

मंदसौर 3 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि चारों विधानसभा में शुरू होने वाली विकास यात्रा के दौरान प्रचार रथ के स्वरूप एकरूपता हो। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा संजय गांधी उद्यान मंदसौर से प्रारंभ होगी। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा गुड़भेली से सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा नाहरगढ़ से एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा दुधाखेड़ी से प्रारंभ होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, सभी एसडीएम, सभी सीएमओ, सभी सीईओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। 

यह विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर प्रारंभ होगी। इस दिन यात्रा के दौरान ग्रामीण जनों को संत रविदास के अच्छे कार्यों के बारे में भी बताएं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा रहेगी। उस विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम इसके नोडल अधिकारी रहेंगे तथा वही पूरी यात्रा को देखेंगे। गांव में यात्रा आने से पूर्व 1 दिन पहले मुनादी जरूर करवाएं। जिससे गांव वालों को पता चल सके कि विकास यात्रा आ रही है। जिस गांव में जिस तारीख को विकास यात्रा जाएगी, उससे पहले वहां पर दीवार लेखन करवाएं। जिससे गांव वालों को यह पता चल सके कि नियत तिथि को विकास यात्रा उक्त गांव में आ रही है। यात्रा के दौरान सभी विभागों की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पेंपलेट जनता को वितरित करें। जिससे जनता को शासन की योजनाओं के बारे में पता चल सके।

===============================

गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के दूसरे दिन दिखे फीडलर्स ग्रीन और सॉरो मॉर्निंग बैंड के खूबसूरत रंग

मंदसौर 3 फरवरी 23/ गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल की रौनक देखते ही बन रही है। भव्य उद्घाटन के बाद एडवेंचर प्रेमियों के लिए लैंड, एयर और वॉटर एक्टिविटीज़ की शुरुआत की गई, जिसका टूरिस्ट्स ने खूब लुफ्त उठाया। इन एक्टिविटीज़ ने दूसरे दिन भी महफिल में जान डाल दी। इस बीच फेस्टिवल के दूसरे दिन फीडलर्स ग्रीन और सॉरो मॉर्निंग बैंड ने भी संगीत के खूबसूरत रंग बिखेरे, जिसका फेस्टिवल में मौजूद तमाम म्यूजिक लवर्स ने जमकर मजा लिया। दूसरे दिन आकर्षण का केंद्र रहे ये दोनों बैंड्स ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। वहीं टूरिस्ट्स हॉट बलून, बोटिंग और पैराशूट का विशेष तौर पर लुफ्त उठाते नज़र आए। 

1 फरवरी से 5 फरवरी 2023 तक चलने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन और लल्लू जी एंड संस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 90 दिनों तक टेंट सिटी और 6 माह तक तरह-तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज़ का लुफ्त उठाया जा सकेगा। पाँच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल में संस्कृति कार्यक्रम, लाइव संगीत शो और कला और शिल्प बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद 3 महीने तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 महीने तक साहसिक गतिविधियाँ चलती रहेंगी। फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी और लाइव म्यूजिक शामिल होगा। इनके अलावा गांधीसागर डैम के किनारे कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

===============================

श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था के चुनाव 19 मार्च को

मन्दसौर। श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुनील हिनवार व सचिव हेमंत सुरा ने एक संयुक्त प्रेस नोट में बताया कि 19 मार्च को श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था मंदसौर जिला ग्वाला समाज के चुनाव होंगे जिसको लेकर सदस्यता अभियान जारी है 18 वर्ष से अधिक के जो भी समाज बंधुवर सदस्य नहीं बन पाए हैं वह कृपया कर समाजजनों से संपर्क कर सदस्य बने जिससे कि आने वाले चुनाव में समाजजन अध्यक्ष को चुनेंगे। वोटिंग के द्वारा 18 वर्ष से अधिक जितने समाजजन है कृपया अपनी सदस्यता सुनिश्चित करे व आने वाले मंदसौर जिला संस्था में समाजजन बढ़चढ़ कर वोटिंग करे। उक्त जानकारी संस्था सचिव हेमंत सुरा द्वारा दी गई।
=========================
नवाचार करते हुये विधानसभा चुनाव हेतु बनने वाले वचन पत्र के लिये सुझाव लिये
मंदसौर। आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिये कांग्रेसजन संकल्पित है। विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस द्वारा आमजन हितेशी एवं सर्वव्यापी वचन पत्र ( घोषणा पत्र) बनाने हेतु नियुक्त कमेटी द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर कांग्रेस संगठन के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किये गये है। इसी कडी में जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी एवं अन्य कांग्रेसजनो सर्व श्री संदीप सलोद जिलाध्यक्ष कांग्रेस अजा विभाग, कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष  श्री अजय सोनी, आईटी सेल से श्री विश्वास दुबे एवं युवा नेता श्री ईश्वर भावसार ने अपनी ओर से नवाचार करते हुये मंदसौर नगर के विभिन्न वर्गो एवं क्षेत्रो से जुडे गणमान्य नागरिको एवं समूहो से भेंटकर कांग्रेस वचन पत्र के लिये सुझाव लिये जिन्हें वचन पत्र हेतु नियुक्त प्रभारी पूर्व मंत्री विजयालक्ष्मीजी साधू को जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में 4 फरवरी को मंदसौर आगमन पर उन्हें लिखित रूप में सौपे जायेगे।
श्री सुरेश भाटी एवं साथियो ने कोचिंग इस्टीटयूट सेंटरो में अध्ययनरत युवाओ से वचन पत्र हेतु महत्पूर्ण सुझाव लिये। इस दौरान युवाओ ने आगामी विधानसभा चुनाव उपरांत बनने वाली सरकार से युवा वर्ग की उम्मीदो से अवगत कराया जिसमें प्रतियोगी परिक्षाओ हेतु आवेदन शुल्क समाप्त करने या काफी हद तक कम करने का सुझाव दिया। इसी प्रकार मध्यमवर्गीय एवं गरिब वर्ग का नेतृत्व करने वाले सब्जी विक्रेता, आॅटो चालको, सहित अन्य ने प्राईमरी एवं मिडील स्कूल शिक्षा हेतु अपने अहम सुझाव दिये, इसके अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा हेतु भी सुझाव प्रस्तुत किये जिन्हें टीम ने अंकित करते हुये वचन पत्र समिति तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
इसी प्रकार खेल क्षेत्रो से जुडे खिलाडियो से समूह चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राज्य स्तरिय प्रतियोगिता में सफल खिलाडियो की स्कालरशीप बढाने एवं मौजुदा समय में प्राप्त सुविधाओ के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये आगामी सरकार से अपनी उम्मीदे जतायी। इसी तरह चर्चा के दौरान प्रबुघ्द वर्ग का नेतृत्व करने वाले सीए, अभिभाषक एवं व्यापारियो से संबंधित गणमान्यजनो ने प्रत्येक जिला स्तर पर पर्यटन एवं कृषि उत्पाद संबंधी महत्पूर्ण सुझाव दिये। चर्चा के दौरान अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथियो से चर्चा के दौरान पत्रकारो के लिये आवास एवं बच्चो की शिक्षा से से संबंधित अहम सुझाव दिये। मंदसौर में इसके अतिरिक्त लच्छे ( कलेवा ) व्यवसाय करने वाले एवं बूनकर वर्ग से भी टीम ने भेंटकर उनसे कई अहम सुझाव लिये गये।
======================
रुणिचा वाले बाबा रामदेव जी का विवाह उत्सव मनाया गया
महाआरती एवं महाप्रसादी में बड़ी संख्या में लिया भक्तों ने भाग
मन्दसौर। विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से कोठारी परिवार द्वारा रुणिचा वाले बाबा रामदेव जी का विवाह उत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है उसी कड़ी में इस वर्ष भी सभी समाजजनों के साथ मिलकर यह उत्सव मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों व सामाजिक महानुभाव ने हिस्सा लिया।
उत्सव की शुरुआत में बाबा रामदेव जी के आसन की स्थापना की गई उसके पश्चात बाबा रामदेव जी के भजन कीर्तन गाकर व भजन कीर्तन पर झुमकर नाच गाकर बाबा की आराधना की गई। उसके बाद दोपहर 4 बाबा की महाआरती की जाकर  व महाआहुति के पश्चात महा प्रसादी भोजन भंडारे का विशाल आयोजन किया गया जिसमें की बाबा के भक्तों ने बड़े आनंद से महा आरती का आनंद लेकर फिर महा प्रसादी का लाभ उठाया।
आयोजन में कोठारी परिवार के वरिष्ठ शंकरलाल कोठारी, मोहनलाल कोठारी, लक्ष्मणदास कोठारी, जयनारायण कोठारी, खानचंद कोठारी, परसराम कोठारी, ईश्वर कोठारी, विनोद कोठारी, युवा विजय कोठारी, कुशल कोठारी, दिलीप कोठारी, हरीश कोठारी, जीतू कोठारी, इंद्रेश कोठारी, घनश्याम कोठारी, परेश कोठारी, अशोक कोठारी, शंकरभाई चंदानी, दुर्गेश बेलानी, शीतल भाई कोतक, बबलू भाई कोतक, हेमंत पमनानी, दिनेश चंदवानी, हरीश कोटक, रवि मेठानी ने सेवा कार्य का लाभ लिया।
आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक श्री भानु जी, दैनिक पाताल लोक के संस्थापक श्री मोहन रामचंदानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्रसिंह रांका, युवा भाजपा नेता डॉ. भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सोमिल नाहटा, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षल कुलकर्णी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, कांग्रेस नेता व समाजसेवी लक्ष्मण मेघनानी, युवा भाजपा नेता मिथुन वप्ता, कांग्रेस अजा अध्यक्ष संदीप सलोद, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वास दुबे, विनर क्लब संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, अध्यक्ष विजय गहलोत, संजय मंडोवरा, नटवर पारीख, वरिष्ठ मीडिया कर्मी शंभूसेन राठौड़ व मंदसौर सतना, मथुरा, गोधरा, बालासिनोर, उदयपुर, उत्तर गुजरात के डीसा, धानेरा आदि शहरों से आए हुए सैकड़ों भक्तजनों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया।
=======================

सफलता की कहानी

जितना रत्नावत थोक सब्जियां तथा गार्लिक बाहर भेजकर कमा रही साल के 6 लाख

उद्यम क्रांति योजना से 17 लाख का लोन लेकर किया उद्योग स्थापित

मंदसौर 3 फरवरी 23/ मंदसौर जिले की अभिनंदन नगर की रहने वाली जितना रत्नावत (9406601430) अपने पति राजेश के साथ मिलकर सब्जियों को बाहर भेजने का कार्य करती हैं। जिससे इन्हें वार्षिक 6 लाख रूपये की आय प्राप्त हो रही हैं। जितना पढ़ी-लिखी ग्रहणी है। इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है। यह स्कूल में भी पढ़ाने जाती है। साथ में सब्जियों को बाहर भेजने का कार्य भी करती हैं। यह सामान्य वर्ग से हैं तथा इनकी अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार सिर्फ मजदूरी ही था। 

जितना रत्नावत के पति राजेश कहते हैं कि मेरे पिताजी एक समय गार्लिक उद्योग में काम करते थे। उनके साथ मैंने भी कुछ समय काम किया। वहीं से हमने भी सोचा कि क्यों ना हम भी सब्जियों एवं अन्य वस्तुओं को बाहर भेजने का कार्य करें।  लेकिन घर में पैसों की कमी होने के कारण यह कार्य करना इनके लिए असंभव था। इसके साथ ही दोनों लोग पढ़े लिखे भी थे और कहीं नौकरी भी नहीं मिल रही थी। ऐसी स्थिति में इन्होंने उद्योग विभाग से संपर्क किया। वहां से उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी मिली। उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इन्हें 17 लाख 60 हजार का लोन मिला। उस लोन की मदद से इन्होंने पोरवाल इंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी खोली। जिसके माध्यम से ये गार्लिक, छिला लहसुन, लहसुन चटनी, अदरक लहसुन चटनी, इमली खजूर चटनी, लहसुन अचार, नींबू चटनी, सेववाद चटनी, लहसुन पाउडर, खड़ा मसाला, गरम मसाला, अदरक पाउडर, लहसुन, पत्ता गोभी, फूल गोभी, आलू, गाजर आदि तरह तरह की चीजें बाहर भेजते हैं। 

इन्होंने अपना उद्योग स्थापित किए लगभग 6 माह हो गए और अच्छी आय प्राप्त हो रही है। ये संजीवनी इंटरप्राइज निंबाहेड़ा से भी सीधा माल ले लेते हैं और बाहर भेजते हैं। यह भविष्य में इसको और बड़ा आकार देना चाहते हैं। यह नासिक से प्याज खरीद कर सीधा अरब देशों में भी भेजना चाहते हैं। जिससे इनको और अधिक आय प्राप्त हो। ये कहते हैं कि सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है। पहले मेरा साल भर का टर्नओवर 60 लाख था जो, कि अब बढ़कर 1.5 करोड़ हो गया है।

===============================

मंदसौर डाक संभाग द्वारा एक विशेष अभियान 4 फरवरी 2023  से शुरू

डाक जनसेवा संपर्क यात्रा मंदसौर डाक संभाग की अनूठी पहल

मंदसौर 3 फरवरी 23/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 12 लाख ऐसे किसान हैं, जिनके बैंक खातों में विभिन्न कारणों से किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है। मंदसौर एवं नीमच जिले में ऐसे किसानों की कुल संख्या लगभग 25000 है। इन किसानों को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त का भुगतान कराये जाने हेतु मंदसौर डाक संभाग द्वारा एक विशेष अभियान 4 फरवरी 2023  से शुरू किया जा रहा है। किसानों को इस संबंध में जानकारी दिये जाने के उद्देश्य से एक विशेष यात्रा का शुभारम्भ 4 फरवरी 2023 को प्रातः 10:30 बजे पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर क्षेत्र, इन्दौर श्री बृजेश कुमार जी द्वारा इस यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया जावेगा।

इस यात्रा का उद्देश्य ऐसे किसानों तक सूचना पहुंचाना व विशेष केम्प लगाकर उनके बचत खाते इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से खुलवाने का अभियान चलाया जावेगा। इसके अलावा इस यात्रा के माध्यम से भारतीय डाक विभाग की लोकप्रिय सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य बचत एवं बीमा योजनाओं का आम नागरिकों के बीच प्रचार-प्रसार करना है। यह यात्रा विश्व विख्यात मंदसौर के श्री पशुपतिनाथ मंदिर से शुरू होकर विभिन्न ग्रामों में होते हुए नीमच जिले के भादवा माता में सम्पन्न होगी।

 

===============================

प्राकृतिक कृषि के लिए पंजीयन प्रारंभ

मंदसौर 3 फरवरी 23/ प्राकृतिक कृषि के पंजीयन से छूटे किसानों को पंजीयन करने हेतु प्राकृतिक कृषि पोर्टल पुन: प्रारंभ किया गया है। इच्छुक कृषक https://mpnf.mpkrishi.org  नामक वेबसाइट पर जाकर स्वयं का पंजीयन कर सकते है। पंजीयन हेतु पता, मोबाईल नम्बर, कुल कृषि रकबा तथा प्राकृतिक खेती का रकबा, देशी गाय की संख्‍या की जानकारी पंजीयन के समय दी जाना है। प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु म.प्र. शासन द्वारा प्राकृतिक कृषि विकास योजना प्रारंभ की गई है जिसका लाभ लेने के लिए प्राकृतिक कृषि पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। अत: सभी कृषक भाईयों से अनुरोध है कि प्राकृतिक कृषि हेतु अपना पंजीयन आज ही करायें।

===============================

कर चोरी करने वाले व्यवसाइयों पर टैक्स रिसर्च विंग ने लगाई लगाम

299  वाहनों से दण्ड के रूप में जमा कराये 4.80 करोड़ रूपये

34 करदाताओं से 13.88 करोड़ रूपये जमा कराये

मंदसौर 3 फरवरी 23/ वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जी.एस.टी. पोर्टल एवं अन्य डेटाबेस, डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में डाटा साइंस एवं डाटा माइनिंग की आधुनिक तकनीक, टैक्स रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के विश्लेषण तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए कर चोरी के प्रकरणों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में विभाग की डेटा एनालिसिस टीम द्वारा किये गये डेटा के विश्लेषण के आधार पर कर चोरी में संलग्न व्यवसाइयों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। माह जनवरी, 2023 में इवेजनप्रोन कमोडिटी आयरन एंड स्टील, आयरन/मेटल स्क्रेप, पान मसाला, इलेक्ट्रॉनिक, तिल्ली  एवं सोयाबीन आदि से संबंधित कर अपवंचन में संलग्न 34 करदाताओं पर छापे की कार्यवाही में प्राथमिक रूप से लगभग 15 करोड़ 71 लाख रूपये का कर अपवंचन पाया गया। विभाग द्वारा मौके पर कर एवं शास्ति के रूप में 13 करोड़ 88 लाख रुपये जमा कराये गये। 

तहसील/ब्लॉक स्तर पर भी छापे की कार्रवाई की गई है। इसमें छतरपुर में  मेसर्स उन्नति मेटालिको प्रा. लिमि. (छतरपुर), मेसर्स मंसूरी (नौगांव), मेसर्स अझारी एसोसिएट (नौगांव), मेसर्स प्रिंस ट्रेडर्स (नौगांव), सागर में मेसर्स रेगनोर, मेसर्स क्लासिक इंटरप्राइजेस, मेसर्स अम्बे ट्रेडर्स, मुरैना में  मेसर्स शीतल ऑर्गेनिक फूड्स प्रा. लि., सिवनी में  मेसर्स शम्भा्वी इंटरप्राइजेस, नरसिंहपुर में  मेसर्स अंशुल ट्रेडर्स, रायसेन- मेसर्स अरिहंत किराना स्टोर (बरेली), मेसर्स सौरभ किराना स्टोर (बरेली), सिंगरौली में  मेसर्स जय मॉ बाराही ट्रेडर्स, मेसर्स जय मातादी ट्रेडर्स, भिण्ड में  मेसर्स आर.सी.एल. पोरस हाई-वे प्रा. लिमि.,दतिया में  मेसर्स बी.पी. बिल्डकॉन प्रा. लि. और बालाघाट में मेसर्स सौरभ ट्रेडर्स पर कार्रवाई की गई।   ऐसे अपंजीयत व्यवसाई जिनका टर्नओवर कर दायित्व सीमा से अधिक है, के बारे में अधिकारिक तौर पर एवं गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की जा रही है। बड़े स्तर पर व्यवसाय कर रहे हैं, और जीएसटी पंजीयन नहीं करवाने वाले व्यवसाइयों पर भी कार्यवाही की जाकर, उनसे देय कर जमा कराया जा रहा है। 

अपंजीयत व्यवसाई मेसर्स नवीन नवयुवक गृह निर्मल संस्था मार्यादित भोपाल, मेसर्स पवन ट्रेडर्स, सिवनी-मालवा एवं मेसर्स माणिक पान मसाला, भोपाल पर छापे की कार्यवाही की जाकर कर/शास्ति के रूप में 20 लाख 12 हजार रूपये की राशि जमा करायी गयी।  मध्यप्रदेश माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 के तहत चलित वाहनों की जाँच (मोबाईल चेकिंग) के अंतर्गत माह जनवरी, 2023 में संभाग/वृत्तों में पदस्थ अधिकारियों को कार्यवाही के अधिकार पत्र दिए गए। मुख्यत: कर अपवंचन वाली वस्तुओं जैसे- पान मसाला, आयरन एंड स्टील, आयरन स्क्रेप एवं परचून आदि को चिन्हित कर विशेष कार्यवाहियां की गई। कर अपवंचन में संलिप्त, माल परिवहन करने वाले 299  वाहनों से कर एवं शास्ति के रूप में राशि 4 करोड़ 80 लाख रूपये जमा कराये गये।

===============================

विकास यात्रा शुभारंभ पर आयुष विभाग द्वारा जिले के पांच विकासखण्डों में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

5 फरवरी को जिले के भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, मल्हारगढ़ व दलौदा में लगेगा मेगा शिविर

  मन्दसौर 3 फरवरी 23/ आगामी 5 फरवरी को विकास यात्रा प्रारंभ होगी।  विकास यात्रा एवं संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष कार्यालय जिला मन्दसौर के तत्वावधान में मंदसौर जिले के पांच विकासखण्डों में विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 फरवरी, रविवार को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि यह शिविर जिले के भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, मल्हारगढ़ व दलौदा विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होंगे। इन शिविरों में जोड़ों का दर्द (आर्थराइटिस), सायटिका, त्वचा रोग, अर्श, बवासीर, मधुमेह, रक्ताल्पता, ब्लड प्रेशर, श्वास, अस्थमा, शिशु रोग एवं स्त्री रोग से सम्बंधित समस्त जटिल रोगों का निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। जिला आयुष विभाग मंदसौर ने नागरिकों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर आयुष चिकित्सा का लाभ उठायें।

===============================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एयरगन शूटिंग में पदक जीतने पर दी बधाई 

मंदसौर 3 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी गौतमी भनोट को एयरगन शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली बेटी गौतमी भनोट को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी।

===============================
गणपति चौक में मंदिर में सप्ताह में दो बार हो गई चोरी की वारदात*
मंदसोर। श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, गणपति चौक में आगामी विशाल  भंडारा प्रसादी में सहयोग के लिए लगाए गए सहयोग पात्र में से 7 दिन में 2 बार चोरी की वारदात हो गई  है।
मंदिर प्रांगण में रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वाधान में दिनांक 1 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन होना है। श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से ,इस हेतु एक सहयोग राशि एकत्र करने के लिए कांच का पात्र मंदिर प्रांगण में रखा जाता है। ताकि भक्त अपनी  सहयोग राशि उसमें डालते हैं। विगत दिनों अज्ञात व्यक्ति  2000 रु. निकाल कर ले गया।
कल शाम फिर 7:00 से 8:00 से बीच दानपात्र अज्ञात व्यक्ति  मंदिर के पीछे की ओर ले गया कांच तोड़कर उसमें रखी 3 से 4 हजार की  राशि ले गया।  उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी अमित सोनी को दी गई। उन्होंने पुलिस टीम को भेजा आसपास जानकारी ली। अफसोस यह कि यहां प्रशासन द्वारा लगाए गए  सारे कैमरे बंद थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय दुकानदारों व रहवासियों ने थाने पर आवेदन दिया है जिसमें सुनील बंसल, संजय सिहल गोपाल मंडोवरा ,अनूप बाल्दी राजू ओझा, मुकेश अग्रवाल राकेश मारोठिया ललित पटेल , राजेश डोसी , पप्पू चौहान बृजेश गोयल ,हिमांशु अग्रवाल   भरत सोनी ,अनूप माहेश्वरी राजू सोनी ललित सिखवाल गुड्डा भाई पान वाले ,पवन शर्मा,गौतम सिंधी आदि उपस्थित थे

=================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}