मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 02 फरवरी 2023

=====================

सशक्त भारत की ओर ले जाता सरकार का अमृत बजट – सांसद सुधीर गुप्ता
मंदसौर-  क्षेत्रिय  सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार का यह 45 लाख करोड़ का बजट न सिर्फ अमृत बजट है बल्की वैश्विक महामारी कोरोना के बाद जब विश्व की बड़ी बड़ी महाशक्ति और पूंजीपति देशों ने घुटने टेक दिए, उन्होंने भी भारत की अर्थव्यवस्था को सराहा है और यह संकेत है कि विश्व पटल पर भारत आज मजबूती के साथ उठ रहा है । जहां एक और आयकर दाताओं को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख तक की छूट दी, इससे छोटे उद्योगों के व्यापारियों में उत्साह है। वहीं एम एस एम ई सेक्टर मजबूत होगा और इससे निम्न वर्ग आए वाले नागरिकों को लाभ पहुंचेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हितों को देखते हुए इस बजट में मिलेट खाद्य योजना के तहत भारत के पोषण आहार को बढ़ावा देने की योजना तैयार की है । साथ ही कई व्यापक योजनाओं को शुरू किया है वही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इसमें तेरह लाख करोड़ से ज्यादा का प्रावधान इस बजट में रखा है उन्होंने बताया कि आज रेलवे क्षेत्र में भारत निरंतर प्रगति कर रहा है और देश में वैश्विक गुणवत्ता पूर्वक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । साथ ही इस बजट में 2014 के बाद स्थापित 157 मेडिकल कॉलेजों में अब नर्सिंग कॉलेज सुविधा भी दी जाएगी वही प्रधानमंत्री आवास में इस बार बजट में भारी वृद्धि की गई है और करीब 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ पूरे देश में पीएम आवास की सुविधाएं दी जाएगी ताकि हर गरीब का घर का सपना साकार हो। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया है वही इलेक्ट्रिक वाहन और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उन्नति के लिए इसमें भारी सुधार किया जा रहा है ताकि इसकी लागत कम हो सके पर्यटन के क्षेत्र में नवीन कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है वही विकास दर को बढ़ाना इस बजट का मुख्य उद्देश्य रहेगा।  इसलिए यह बजट चौमुखी विकास वाला बजट है । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार माना

============================

कोर्ट परिसर स्थित श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी में भूमिपूजन 3 फरवरी को
मन्दसौर। कोर्ट परिसर स्थित अति चमत्कारिक एवं प्राचीन श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी मंदिर परिसर को तीर्थ स्थल में परिणित करने की दृष्टि से दिनांक 3 फरवरी 2023, शुक्रवार को दोप. 12.15 बजे  श्री लक्ष्मीजी, कुबेरजी, शिव परिवार एवं शनि देव के मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन संतगणों, जनप्रतिनिधिगणों एवं समाज प्रमुखों की उपस्थिति में सम्पन्न होने जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि, श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी मंदिर परिसर में उक्त देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिये भक्तगणों का समिति से लम्बे समय से आग्रह रहा है। इसी संदर्भ में समिति पदाधिकारियों एवं समाज प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व में आहूत की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से उक्त निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।
समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद, प्रदीप गुप्ता, सुरेश देवड़ा, श्रवण रजवानिया, दुर्गाप्रसाद माथुर, प्रेम कहार, रमेश कास्तकार, संजय देवड़ा, मुकेश गुप्ता, राजेश सोनी, सुरेश गुप्ता, पं. कृष्णगोपाल शर्मा, सुरेश राठौर, बंशी चुड़ेलिया, विश्वनाथ सोनी, विनोद जोशी, सुनील गुप्ता, जयप्रकाश सोनी, दिलीप देवड़ा, मनोहर चौहान, आकाश मेहता, जगदीश कास्तकार, भगवतीलाल चौहान, जीवन गोसर, सुरेश रेठूदिया, रामलाल प्रजापत, दिनेश प्रजापत, पंकज जोशी आदि ने सभी भक्तों से भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।
======================
नये, आधुनिक और शक्तिशाली भारत वाला बजट – श्री चंदवानी
मंदसौर। 1 फरवरी को संसद में पेश किया गया आम बजट नये आधुनिक और शक्तिशाली भारत को दर्शाता है। टैक्स में छूट की लिमिट बढाकर 7 लाख रूपये की गई है यह फैसला स्वागत योग्य है एवं इससे आम व्यक्ति को राहत मिलेगी। इस फैसले से स्पष्ट होता है कि यह भाजपा की सरकार आम व्यक्ति की सरकार है। 5जी टेस्ट के लिए 100 लेबस् की घोषणा करना आधुनिक भारत के सपने को सुदृढ कर रहा है तो वहीं भारतीय सेना आधुनिक हथियारों से लेस होगी जो भारत में निर्मित होगे यह एक शाक्तिशाली भारत की परिकल्पना को साकार करते है। नगर निगमें खुद के बांड ला सकेंगे इससे नगर निगमों की आर्थिक स्थिति सुधरेंगी। कुल मिलाकर केन्द्र सरकार का आम बजट आम व्यक्ति, व्यापारी, नौकरी पेशा वाले सभी के लिए खुशियां लेकर आया है।
=======================
नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश तथा करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
मन्दसौर। निडर युवा सेवा संस्था और जयस के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया मिली जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल पिता भोले लाल निवासी मावली प्रकाश पुरा जिला उदयपुर हाल मुकाम बरूजना जो कि गणेश राम पिता रामचंद्र पाटीदार निवासी बरुजना  के यहां खुली मजदूरी का काम करता है  30ध्1 ध्2023को लगभग 4रू00 बजे खेत पर कार्य कर रहे थे और मेरी नाबालिग पुत्री और छोटा पुत्र दोनों कुवे पर नहा रहे थे तभी दारू के नशे में धुत गांव  आपू खेड़ी का मास्टर विक्रम सिंह पिता भवर सिंह ने आकर मेरी नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की और वहां पर बने मकान में ले गया, जिससे उसने चीख-पुकार करने लगी और रोने लगी उसकी चीख-पुकार सुनकर मैं और मेरी पत्नी मीरा देवी और मेरा पुत्र कालूराम मौके पर दौड. कर गए और आरोपी से बच्ची को छुड़वाने लगे तभी आरोपी ने मेरे पुत्र कालूराम की की गर्दन पकड़ ली और मारपीट करने लगा मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की तथा मेरी नाबालिक बच्ची के साथ भी मारपीट की और कहां की यह 500 रख ले और दारु लेकर आ और कहने लगा कि तुम आदिवासियों की क्या औकात है यह 500 रू रख और चुप बैठ जा वरना तेरी बच्ची को मैं नहीं छोडूंगा और ज्यादा किया तो तुम्हें भी जान से मार दूंगा  उसके बाद हमारे खेत मालिक पाटीदार जी आ गए हैं और उन्होंने बीच-बचाव किया और डायल हंड्रेड को सूचना भेजी डायल हंड्रेड हमको बिठाकर थाने में ले गई और उसके बाद आरोपी भी थाने में आ गया फिर पुलिस द्वारा हमने जो बयान दिए उसको ना लिखकर उनकी मर्जी अनुसार आवेदन लिखकर हम को दे दिया और आरोपी विक्रम थाने में भी हमारे साथ गाली गलौज करने लगा और पुलिस ने भी हमारी नहीं सुनी अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरोपी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए कड़ी कार्रवाई करने के लिए यह पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया एडिशनल एसपी साहब ने बिटिया को न्याय दिलाने के लिए तुरंत थाना नारायणगढ़ को आदेशित किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था और जयस आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे
======================

मास्टर ट्रेनर्स को वीसी के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

मंदसौर 1 फरवरी 23/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कंट्रोल ट्रेवल के वेरिफिकेशन, अपडेशन एवं मतदान केंद्रों के युक्ति युक्तिकरण प्रारूप मतदाता सूची तैयार करना एवं अंतिम सूची का प्रकाशन करने संबंधित कार्यक्रम जारी किया गया है उक्त कार्यक्रम के तहत नगरपालिका एवं ग्राम पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की तैयारी हेतु प्रक्रिया निर्धारित की गई है। नगर पालिका, नगर परिषद एवं पंचायतों में मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त करने हेतु भी उन्हें आदेशित किया गया है। मतदाता सूची संबंधित कार्य जैसे प्रारूप प्रकाशन करना,  दावे आपत्ति प्राप्त करना, उनका निराकरण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना जैसे कार्य करेंगे। अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा की उपस्थिति में श्री अशोक रत्नावत एवं श्री किशोर सिंह चौहान द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। 

===================================
हड़ताल के बीसवें दिन धरना स्थल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड
मन्दसौर। मेडिकल लैब तकनीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान के तहत मंदसौर जिले के मेडिकल लैब  टेक्नीशियन , लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल व सतत धरना आंदोलन किया जा रहा है। हड़ताल के 20 वें दिन धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जिसमें ढोलक मंजीरों के साथ पाठ किया।
इस दौरान जिला शाखा मंदसौर अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिदिन अनिश्चितकालीन हड़ताल में प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे सरकार का ध्यान हमारी मांगों की ओर जाए। शासन लगातार हमारी की मांगों को नजर अंदाज कर रही इससे अनिश्चितकालीन हड़ताल का बड़ा निर्णय लेना पड़ा। जब तक शासन हमारी 13 सूत्रीय की मांगों को नहीं मान लेता तब तक धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन सतत चलता रहेगा। बुधवार को धरने पर बैठे लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट ने सुंदरकांड का पाठ कर शासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया। व भगवान से राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने व हमारी मांगों का त्वरित निराकरण करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल लैब टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट उपस्थित रहे।
=========================
बेरोजगारी के समाधान के लिये नही उठाया ठोस कदम-श्री भाटी
मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि देश के युवा लगातार अपनी नौकरिया गवां रहे है लेकिन ठोस प्लान लाने की बजाय करोडो युवाओ के बेरोजगार वाले देश में सिर्फ 38 हजार शिक्षको की नौकरिया एकलव्य विद्यालयो में लगाने का वादा किया गया है। देश का मध्यमवर्गीय वर्ग महंगाई के बोझ से दबा जा रहा है। जरूरत की वस्तुएॅ लगातार महंगी हो रही है उन्हें सस्ता करने की बजाय उच्च मध्यमवर्गीय वर्ग को साधने के नाम पर टेक्स में छुट का ढिढोरा पीटा जा रहा है।
श्री भाटी ने कहा कि देश लगातार गरिबी में धंसा जा रहा है, सरकार मुफत अनाज के नाम पर गरिबो के जख्मो पर नमक डालने का कार्य कर रही है, जरूरत उन्हें गरिबी से निकालने की है किन्तु सरकार का ध्यान सिर्फ ओर सिर्फ अपनी सरकार की बाड्रिंग करने और प्रचार-प्रसार पर ही केन्द्रीत कर रखा है।
========================
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की समीक्षा समिति ने उद्यानिकी महाविद्यालय में भ्रमण कर प्याज एवं लहसुन अनुसंधान परियोजना की समीक्षा की
मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में प्याज एवं लहसुन अनुसंधान परियोजना की समीक्षा हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय राजगुरू नगर पूणे की पंचवर्षीय समीक्षा समिति का दो दिवसीय भ्रमण हुआ।
समिति में सम्मिलित डॉ. पी.एस. नायक, (पूर्व निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी) की अध्यक्षता में सदस्यगण क्रमशः डॉ. विजय महाजन,  (निदेशक, प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, पुणे), डॉ. एम.एन. डाबी, डॉ. डी. श्रीनिवास मूर्ति, डॉ. ए.के. चौधरी, डॉ. सतिश भोन्डे, डॉ. एच.बी.सिंह एवं डॉ. रामदत्ता के समक्ष उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में संचालित प्याज एवं लहसुन पर अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना के तहत सन् 2017-18 से 2021-22 के दौरान किये गये अनुसंधान कार्याे को डॉ. एस.एस. कुशवाह, परियोजना प्रभारी, उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर ने पावरप्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया।
वर्तमान में यह महाविद्यालय स्वैच्छिक केन्द्र के रूप में कार्यशील है तथा भविष्य में इसे मुख्य केन्द्र बनाने की प्रबल संभावना को देखते हुए डॉ. कुशवाह ने भ्रमणकारी समीक्षा समिति से केन्द्र के उन्नयन हेतु विशेष आग्रह किया तथा समिति का इस ओर ध्यान आकर्षित किया कि शासन की एक जिला एक उत्पाद नीति के अन्तर्गत भी मन्दसौर को लहसुन जिले के रूप में चिन्हित किया गया है अतः मंदसौर में इस परियोजना के मुख्य केन्द्र की स्थापना अत्यंत आवश्यक है, इसके साथ ही समिति ने उद्यानिकी महाविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र पर प्याज एवं लहसुन पर फसल अनुसंधान परीक्षणों का निरीक्षण किया।
समीक्षा समिति द्वारा कृषि उपज मंडी, मंदसौर का भी भ्रमण किया गया एवं मंडी कार्यालय में लहसुन एवं प्याज के व्यापारियों से परिचर्चा कर लहसुन व प्याज की बाजार गुणवत्ता, आवश्यकता व भण्डारण की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को भी जाना। इसके साथ समिति ने गांव अमलावद के समीप कृषक प्रक्षेत्र पर लहसुन एवं प्याज उत्पादक कृषकों से परिचर्चा की व प्याज व लहसुन की खेती में आ रही समस्याओं को जाना एवं उसमें सुधार हेतु सुझाव दिये तथा भविष्य में उन समस्याओं पर समाधान हेतु अनुसंधान कार्य किये जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी उद्यानिकी महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ अंकित  पाण्डेय ने प्रदान की।
=====================
‘‘आवत श्याम लचक चले, मुकुट धरैं‘‘ पर कत्थक नृत्य कर सृष्टि जुन्नरकर ने समा बांधा
स्पिक मैके द्वारा मल्हारगढ़ के शासकीय स्कूलों में दिया निःशुल्क कत्थक प्रशिक्षण

मन्दसौर। प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने शासकीय कन्या उमावि मल्हारगढ़ में बुधवार को प्रस्तुति में बच्चों को कत्थक के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में कत्थक कथावाचन के रूप में मन्दिरांे मंे किये जाने की परंपरा थी बाद में मुगल काल आने के बाद यह उत्तर भारतीय शास्त्रीय नृत्य दरबारों की शान बन गया। आधुनिक काल में यह बड़े-बड़े स्टेजों की शोभा बढ़ाने लगा परन्तु सुदूर गांवों स्थित छोटे-छोटे स्कूलों के साधारण फर्श पर इसे ले जाने का श्रेय स्पिक मैके को जाता है जो शासकीय स्कूलों में इसका आयोजन निशुल्क रूप में कर रहे है । अपनी प्रस्तुति मे सृष्टि जुन्नरकर ने कृष्ण की ठुमरी पर ‘आवत श्याम लचक चले, मुकुट धरैं‘ पर नृत्य करके समा बांध दिया।
स्कूल की छात्रा खुशी वर्मा एवं गुनगुन शक्तावत ने स्पिक मैके एवं अतिथियों का परिचय दिया। स्कूल प्राचार्य श्री एस एस पाण्डेय ने स्पिक मैके की परामर्शदाता चंदा डांगी, जिला कोऑर्डिनेटर अजय डांगी एवं कलाकार सृष्टि जुन्नरकर का हार्दिक आभार ज्ञापित किया।
इससे पूर्व मल्हारगढ़ के ही सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल में भी कत्थक की प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अर्जुन परिहार ने किया व आभार प्राचार्य श्री अशोक बघेल ने किया ।
स्पिक मैके के जिला कोऑर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया की आज गुरुवार 2 फरवरी को पहली प्रस्तुति शासकीय उमावि धमनार मे 11;30 बजे एवं दूसरी प्रस्तुति शासकीय उमावि नगरी मे दोपहर 2 बजे आयोजित होगी ।
===================
सेवा प्रकल्प के रूप में मनाया जा रहा
मेवाड़ भूषण गुरुदेव गुरुप्रतापमल जी मसा का 100 दीक्षा महोत्सव
गुरु प्रताप सेवा संस्थान के प्रोजेक्ट की दी प्रवर्तक विजय मुनिजी मसा को जानकारी
मंदसौर। मंदसौर। चौथमलजी मसा के शिष्य मेवाड़ भूषण गुरुदेव गुरुप्रतापमल जी मसा का सौंवा दीक्षा महोत्सव उपाध्याय प्रवर डॉ गौतममुनिजी मसा की प्रेरणा से महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गांव गांव लगाए जा रहे हैं। अभा जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू, जैन दिवाकर गुरु प्रताप सेवा संस्थान के ईश्वर रामचंदानी और अनुयोग हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ योगेंद्र कोठारी अपनी मेडिकल टीम के साथ दलौदा पहुंचे। जहां महावीर स्वास्थ्य केंद्र में विराजित प्रवर्तक विजय मुनिजी मसा आदिठाणा तीन और चंद्रश मुनिजी मसा को दीक्षा महोत्सव के तहत किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। यहां संस्थान को समर्पित अत्याधुनिक एंबुेंस की सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही गुरु प्रताप सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्टों के बारे में भी बताया। जिसकी प्रवर्तक विजय मुनिजी मसा ने प्रशंसा की। इसमें तीनों ने बताया कि यह सारे प्रोजेक्ट अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मंदसौर के सहयोग से गुरुदेव गौतम मुनिजी मसा की प्रेरणा से चलाए जा रहे है।
तीनों ने बताया कि दीक्षा महोत्सव के तहत गांव गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। यहां संस्थान द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस का प्रवर्तक विजयमुनिजी मसा ने अवलोकन किया। डा विजय मुनिजी मसा ने दलौदा में भव्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी आदेश दिया। जिसे अनुयोग हॉस्पिटल एवं गुरु प्रताप सेवा संस्थान ने सहर्ष स्वीकार किया। ज्ञात रहे कि गुरु जैन दिवाकर गुरु प्रताप गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान द्वारा कमला नेहरु स्कूल में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई केंद्र एवं कम्ययूटर केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें आठ सौ से ज्यादा निम्नवर्गीय परिवार ने लाभ लिया और संस्था द्वारा उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया गया। इसी कडी में संस्थान द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निशुल्क डायलिसिस सेवा (आयुष्मान कार्डधारियों के लिए) एवं आठ सौ रुपए शुल्क में सभी वर्गो के लिए प्रदान की जा रही है। जबकि अन्य जगहों पर इसका शुल्क पच्चीस सौ से तीन हजार तक होता है। उपाध्याय प्रवर डॉ गौतम मुनिजी जी की प्ररेणा से ग्राम मालखेडी में गुरु प्रताप स्कूल का भी पिछले कई सालों से लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारु परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालिन किया जा रहा है। इसमें भी नाममात्र का शुल्क होता है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष मनीष मारू ने दी।
हर वर्ग के लोग जुड़े संस्था से
आपको बता दे कि गुरु प्रताप सेवा संस्थान से समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े है। नरेश चंदवानी, किन्नर गुरु अनिता दीदी, दैनिक पाताल लोक के ईश्वर रामचंदानी, प्रवी बघेरवाल, राजू चंदवानी, बलवंतसिंह कोठारी, सुभाष नाहर अशोक झेलावत, अशोक उकावत, राजीव मेहता, हेमंत मेहत, संजीव मेहता, विनोद कुदार, प्रदीप कीमती, राजीव संचेती, अजीत मारु, बिल्लू अग्रवाल, पिंकेश पालीवाल, अशोक लवाणी, डॉ भानपुप्रतापसिंह सिसौदिया, नरेंद्र बंधवार, पुलकीत पटवा, सतीश डोसी, संदीप धींग, मनोहर नाहटा, राकेश दुग्गड, शरद धींग, राकेश सुराणा, आदि कई समाजजन इस संस्था से जुडे है। कोरोनाकाल जैसी विपदा में भी संस्थान ने सर्व समाज के लिए काम किया।
===========================

सफलता कहानी

नसीम की मम्मी को आयुष्मान कार्ड से मिला फ्री में इलाज

मंदसौर 1 फरवरी 23/ मंदसौर शहर किला रोड के रहने वाले नसीम (9179194777) आयुष्मान योजना से बहुत खुश हैं। उन्होंने अपनी मम्मी का इलाज मंदसौर के प्राइवेट अस्पताल जिसका नाम है, अजय हॉस्पिटल। इस अस्पताल में इन्होंने अपनी मम्मी का इलाज कराया। लगातार इस अस्पताल में 6 दिन तक रहे, लेकिन उनको इलाज के पैसे नहीं देने पड़े। क्योंकि उनके पास आयुष्मान कार्ड था। आयुष्मान कार्ड के होने की वजह से उनका इलाज फ्री में हो गया। यह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं तथा आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। यह मजदूरी करते हैं तथा सब्जी बेच कर अपने घर का खर्चा चलाते हैं। अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ऐसे समय में आयुष्मान कार्ड योजना इन के लिए वरदान साबित हुई। जिसके कारण इनकी मम्मी का इलाज संभव हुआ। यह कहते हैं कि अगर मेरे पास कार्ड नहीं होता तो, मुझे इलाज कराने में बहुत मुश्किल होती।

===================================

जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर 1 फरवरी 23/ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामवासी को क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन सम्पूर्ण भारतवर्ष मे चल रहा हे। ग्रामीण क्षेत्र मे स्वच्छ जल व नल जल प्रदाय योजनाओं का महत्व, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की जनजागरूकता एवं ग्रामो मे समग्र स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम. पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन मे जल जागरूकता की कई गतिविधियों का संपादन किया जा रहा है। इसी क्रम मे शासकीय विद्यालयों मे जल जीवन मिशन योजना आधारित निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, स्लोगन, स्कूल रेली व अन्य प्रतियोगिताये आयोजित की जा रही है। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को PHE विभाग के माध्यम से प्रशस्ति पत्र (प्रमाण पता) दिये जा रहे है। 

===================================

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना की द्वितीय किश्‍त का वितरण 3 फरवरी को 

मंदसौर 1 फरवरी 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना अंतर्गत 3 फरवरी 2023 को द्वितीय किश्‍त का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम ब्‍लॉक स्‍तर पर प्रोजेक्‍ट/ बड़ी स्‍क्रीन के माध्‍यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। समस्‍त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम में प्रसारण की व्‍यवस्‍था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिले के समस्‍त हितग्राही वेबकास्‍ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्‍यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। 

===================================

भारत को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने में युवाशक्ति का उपयोग करने वाला बजट – वित्त मंत्री श्री देवड़ा

अत्यंत रचनात्मक और ऐतिहासिक बजट के लिये केन्द्रीय वित्त मंत्री को बधाई 

मंदसौर 1 फरवरी 23/ वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने केन्द्रीय बजट 2023-24 को देश के विकास का अप्रतिम रोडमेप बताते हुए कहा कि यह बजट आम नागरिकों के मन का बजट है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट वैभवशाली भारत निर्माण में युवाशक्ति का उपयोग करने वाला बजट है। उन्होंने अत्यंत रचनात्मक और ऐतिहासिक बजट के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने केन्द्रीय बजट में किये गये प्रावधानों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब कृषि क्षेत्र का स्वर्णिम काल आने वाला है। भारत को मिलेट का वैश्विक केन्द्र बनाने का कदम अत्यंत रचनात्मक पहल है। इससे गरीब किसानों की आर्थिक समृद्धि का मार्ग तय होगा। कृषि गतिवर्धक कोष की स्थापना से मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में उदयमिता को प्रोत्साहन मिल रहा है। इस कदम से मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र के स्टार्ट अप को प्रोत्साहन मिलेगा। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि महिलाओं की शक्ति का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा का स्वागत है। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

वित्त मंत्री ने पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने के लिये राज्यों को प्रोत्साहित करने के कदम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि बच्चों और किशोरों के लिये राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकाल की स्थापना से मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने की संस्कृति की नींव मजबूत करने में मदद मिलेगी। श्री देवड़ा ने कहा कि अधो-संरचना और निवेश के लिये किये गये बजट प्रावधानों से मध्यप्रदेश का आर्थिक परिददृश्य तेजी से सुधरेगा। उन्होंने कहा कि पूँजीगत निवेश व्यय को बढ़ा कर 10 लाख करोड़ करने और अधो-संरचना निवेश बढ़ाने के लिये राज्य सरकारों को 50 वर्ष तक ब्याज रहित ऋण जारी रखने का कदम अनूठा और जनहितकारी है। इससे रोजगार निर्माण की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।

वित्त मंत्री ने ई-कोर्ट के तीसरे चरण की शुरूआत की प्रसंशा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शुरू हुए ई-कोर्ट परियोजना की देश में आदर्श माडल के रूप में प्रसंशा हुई है। इस कदम से मध्यप्रदेश को लाभ होगा। उन्होंने कहाकि “एक-जिला-एक-उत्पाद” को आगे बढाते हुए यूनिटी माल स्थापित करने से राज्यों को लाभ होगा। मध्यप्रदेश में इसकी भरपूर संभावनाएँ हैं। अब संस्थागत व्यवस्था मिलने से सभी जिलों की अपनी पहचान बनेगी और निर्माताओं सहित हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि राजकोषीय प्रबंधन की दृष्टि से यह बजट महत्वपूर्ण है। राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 3.5 प्रतिशत किया गया है। इससे मध्यप्रदेश जैसे तेजी से प्रगति कर रहे राज्यों को विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने मे मदद मिलेगी। करों के संबंध में आम करदाता नागरिकों को भरपूर राहत मिली है। आयकर छूट के लिये आय सीमा को 5 लाख से बढ़ा कर 7 लाख करते हुए केन्द्र सरकार ने नागरिकों को राहत पहुँचाने का काम किया है। वेतन और पेंशन भोगी श्रेणी के करदाताओं के लिये मानक कटौती के लाभ की नई कर व्यवस्था उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा उदयोगों को मिलने वाले कर लाभों को भी सरल बना कर राहत पहुँचाई गई है। इससे स्टार्ट अप्को लाभ मिलेगा।

===================================

गांधी सागर क्षेत्र के शैल चित्र इतने अद्भुत की अपनी कहानी दुनिया को बता रहे :  पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया

मंदसौर 1 फरवरी 23/ पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने  गांधीसागर मंदसौर में फ्लोटिंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। लैंड, वॉटर और एयर एडवेंचर के खूबसूरत मिश्रण वाला यह फेस्टिवल मंदसौर जिले के लिए कई मायनों में महत्त्वपूर्ण होगा, जो न सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से सकारात्मक होगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांधी सागर में चतुर्भुज नाला के शैल चित्र ने अद्भुत हैं, ये अपनी कहानी दुनिया को बता रहे हैं। नवाचारों के कारण आज पर्यटन विभाग अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। पर्यटन को और चरम पर ले जाना है। सभी गांधी सागर के निवासी गांधी सागर में बहुत अच्छा महोत्सव मनाकर अद्भुत उदाहरण पेश करें। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि इस महोत्सव में शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों के चूल्हे अलग-अलग हो। 

गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा। यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है जिसमे लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी। इसमें शुरू के 5 दिवस तक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उसके बाद 3 माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी। पर्यटकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे अधिक अवधि तक बढ़ाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, पर्यटन विभाग के एएमडी श्री विवेक श्रोतीय, पूर्व विधायक श्री चंद्र सिंह सिसोदिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, श्री मुकेश काला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। 

विधायक श्री देवी लाल धाकड़ द्वारा कहा गया कि, इस महोत्सव में लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी। लैंड एडवेंचर में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग, विभिन्न राइडिंग्स सहित इनडोर गेम्स और किड्स जोन आदि की विशेष व्यवस्था है। एयर एडवेंचर में पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून आदि आकर्षण के केंद्र होंगे। वहीं वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज़ का लुफ्त पर्यटक उठा सकेंगे। पर्यटकों के लिए आलीशान टेंट्स की व्यवस्था इस फेस्टिवल की विशेष शोभा होगी। 

एएमडी श्री विवेक श्रोतीय द्वारा कहा गया कि, गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए एक शानदार फेस्टिवल है, जो उन्हें शहर की हलचल से दूर प्राकृतिक परिवेश में ले जाता है। फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा। इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है। प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए, क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की गई है। यह पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार द्वारा कहा गया कि, हम सभी का बड़ा सौभाग्य है कि, आज मंदसौर जिले में इतना बड़ा महोत्सव आयोजित हो रहा है। एतिहासिक दृश्यों के कारण गांधीसागर हमेशा चर्चा में रहा है। मानव निर्मित झील के कारण दुनिया इस को पहचानती है। गांधी सागर का महत्व इस महोत्सव के कारण प्रदेश के साथ-साथ देश में बढ़ेगा।

========================

बजट सिर्फ आंकडों का मायाजाल – श्री कुमावत
आम बजट सिर्फ आंकडों का मायाजाल है। इस बजट से जहां रसोईघर के उपयोगी वस्तुएं महंगी होगी तो वहीं स्किल डेवलेपमेंट के नाम पर पिछली बार किये गये वादे ही पूरे तहर जूमले निकले थे। श्रमिकों और युवाओं के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। शेयर बाजार लगातार गिर रहा है देश की अर्थव्यवस्था बिगढ रही है इसको लेकर भी बजट में कोई जिक्र नहीं है। किसानों की आय इस बजट में भी दुगुनी नहीं हो पाई उनकी उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया है।  कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए कोई योजना नहीं है। बेरोजगारी, बढती महंगाई से इस बजट से कोई राहत नहीं मिली है, आमजन जो उम्मीद कर रहे है तो बजट ऐसा बिल्कुल नहीं है।

===========================

इस सरकार से नौकरी और महंगाई को कम करने की उम्मीद रखना बेमानी ही साबित हो रहा है। आम बजट से आम व्यक्ति को कोई राहत नहीं दि गई है। सरकार हमेशा कहती है कि व्यापार करने के लिए बैंकों से लोन ले ग्यारंटी सरकार देंगी इस बार भी आम बजट में इसका जिक्र है। लेकिन हकीकत इससे कौसों दूर है। बैंके सरकार की ग्यारंटी नहीं मानती है छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन नहीं मिलता। सोना चांदी वैसे ही महंगे है और सरकार ने अब इस पर कस्टम ड्यूटी बढा दी है जिससे आने वाले समय में सोने के आभूषण और महंगे होकर आम आदमी की पहुंच से दूर हो जायेंगे।

दीपक सिंह चौहान
कांग्र्रेस नेता एवं
सदस्य, जिला पंचायत, मंदसौर

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}