कुंवर रणजीत सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर में शौचालय निर्माण हेतु 11000 का दिया सहयोग

=====================
पिपलिया मंडी। ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी हाल मुकाम रमा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस पिपलिया मंडी मध्य प्रदेश सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक (वार्षिकोत्सव) प्रोग्राम में उपस्थित हुए तथा सरस्वती शिशु मंदिर में महिला शिक्षीकाओ के लिए सोचालय नहीं होने की बात ग्रामीणो तथा शिक्षीकाओ ने कुंवर शक्तावत के सामने रखी इस पर कुंवर शक्तावत ने तुरंत शौचालय निर्माण हेतु ₹11000 नगद देने की घोषणा की तथा अगले ही दिन शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु ग्राम वासियों तथा आचार्य एवं महिला शिक्षिकाओं से कि तथा सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू धार्मिक भावनाओं को प्रवाह होता है इसके साथ ही साथ शिक्षा का भी सर्वोच्च वातावरण निर्मित होता है इस प्रकार की भावनाएं व्यक्त करते हुए कुंवर शक्तावत ने कहा यदि हिंदू सनातन संस्कृति को जिंदा रखना है तो विद्या भारती तथा सरस्वती शिशु मंदिर को जिंदा रखना होगा और यदि इस प्रकार के विद्यालय रहेंगे तो वृद्धाश्रम बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और माता-पिता को कोई भी बच्चा वृद्धाश्रम में भेजने जैसा दुस्साहस नहीं करेगा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंदसौर में सरस्वती शिशु मंदिर को सीबीएसई के पैटर्न पर जो घोषणा की उसके लिए भी मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर गांव मुंदेड़ी के रावले ठाकुर श्री गणपत सिंह शक्तावत,सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्या श्रीमती कौशल्या भदानिया,शिक्षिका श्रीमती वर्षा नागदा एवं समिति सदस्य प्रकाश राठौड़,किशोर पाटीदार,गणपत राठौड़़ ,ईश्वरलाल पाटीदार,राकेश राठौड़,छगनलाल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार,ठाकुर नेपाल सिंह,पूर्व जनपद प्रतिनिधि प्रेमचंद टेलर, ठाकुर यशपाल सिंह,भवर गजराज,जीवन दास, राजपाल सिंह,कन्हैयालाल ररोतिया,भारत विजय सिंह शक्तावत, बाबूलाल धनगर,पत्रकार महेश नागदा,सनी सिंह राजपूत आदि अनेक ग्राम वासी तथा वयोवृद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।