सिन्धी समाज की बैठक में तीज-त्यौहार को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर मंथन कर लिए निर्णय, ‘चेट्रीचण्ड उत्सव समिति’ का किया गठन

.=============================
लोकेन्द्र फ़तनानी
नीमच। पूज्य सिन्धी पंचायत नीमच के अध्यक्ष (मुखी) मनोहर अर्जनानी ने आगामी तीज-त्यौहार के मद्देनजर पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच के तत्वावधान में सम्पूर्ण सिंधी समाज की एक आवश्यक जनरल बैठक गत दिनांक- 29 जनवरी 2023, रविवार को शाम 5 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर “आश्रम” स्थित में गोविन्दराम आलमचन्द हाल में आयोजित की। पूज्य सिन्धी पंचायत के सचीव महेश वरधानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनरल बैठक में आने वाले सामाजिक त्योहारों को देखते हुए समाज की अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें पंचायत के उपस्थित सभी पदाधिकारी, सदस्यों व समाजजनों द्वारा पूर्व नियोजित विषयों पर मंथन करते हुए कई निर्णय लिए गए। जिसमें मुख्यतः होली मिलन समारोह व गुलाल लगायनी कार्यक्रम 08 मार्च 2023, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक मनाने का निर्णय लिया गया है। गुलाल लगायनी कार्यक्रम अतंर्गत शोकाकुल परिवार के परिजनों को आमंत्रित कर गुलाल लगाया जाएगा।
आगामी 23 मार्च 2023, गुरुवार को सिन्धी दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव “चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023” हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसी दिन 23 मार्च, गुरुवार को अमर शहीद हेमू कॉलोनी के 100 वां जन्म दिवस होने के चलते शहीद हेमू कॉलाणी का जन्मोत्सव भी जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में विभिन्न आयोजन के साथ सोहार्द पूर्वक, धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उक्त महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाने हेतु प्रमुख विषयों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार करते हुए ‘चेट्रीचण्ड उत्सव समिति’ का गठन कर कार्य विभाजन किया गया। इस सम्बंध में ‘चेट्रीचण्ड उत्सव समिति’ की अगली बैठक 12 फरवरी 2023, रविवार को होगी। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी समाज के अन्य संगठनों के समस्त पदाधिकारीयों सहित बड़ी तादाद में समाज के गणमान्य नागरिक तथा वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।