शामगढ़ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

=============
शामगढ़ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन
शामगढ़। अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन 09 नवंबर 2024 शनिवार को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक कक्षा 05 वी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की अल्फा इंटरनेशनल स्कूल शामगढ़ में आयोजित की जाएगी।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री मोहनलाल जोशी ने अल्फा इंटरनेट नेशनल स्कूल के श्री बलराम चौधरी एवं संचालक एवं आचार्य श्री हुकम सिंह राठौर कि प्रशंसा के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में प्रातः नियमित हनुमान चालीसा के साथ-साथ सद विचारों को हिंदी और अंग्रेजी के बच्चों को दिए जाने का नियम बनाया गया है। श्री जोशी ने कहा कि जो गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बताना चाहती हैं वह इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम होने के बाद भी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को नियमित स्थान दिया गया है बच्चों के जीवन में गायत्री परिवार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा क्या महत्व रखती है और मनुष्य के जीवन में हर क्षेत्र में सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान होना ही नहीं परंतु संस्कृति संस्कारों एवं सामान्य ज्ञान होना भी आवश्यक है इसके लिए बच्चों को अपने व्यवहार धर्म संस्कृति पर्यावरण स्वास्थ्य की अधिक अपने घर रिश्ते माता-पिता संस्कार इन सब का व्यवहारिक ज्ञान इस परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है।