पावटी में शक्ति कि भक्ति मां दुर्गा कि आराधना में भक्त लीन हुए

पावटी में शक्ति कि भक्ति मां दुर्गा कि आराधना में भक्त लीन हुए
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में शक्ति कि भक्ति मां दुर्गा कि आराधना में भक्त लीन हुए।
पावटी नई आबादी में जय बाबा रामदेव गरबा मंडल समिति द्वारा बाबा रामदेव पंडाल में बड़े उत्साह के साथ मां दुर्गा कि आराधना में लगे हुए हैं प्रतिदिन समाज सेवकों द्वारा माताजी कि महा आरती के पश्चात गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाजसेवी डॉक्टर शंभू सिंह चौहान महा आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ है मां जगदंबे दुर्गा की आरती के पश्चात नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने गरबा कार्यक्रम प्रारंभ किया गरबा कार्यक्रम में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किए गए समिति के अध्यक्ष रमेश बामणिया ईश्वर राजेश गोविंद गोपाल श्यामलाल गोपाल हरि ओम मुकेश सूरज श्रवण एवं विक्रम एवं गांव के सहयोग से हजारों की भीड़ के चलते गरबा कार्यक्रम बड़े उत्साह पूर्व चल रहा है।