मंत्री हरदीपसिंह डंग का पायलट वाहन ट्रक से टकराया, सब इंस्पेक्टर घायल

===============================
सुवासरा। विधायक एवं नवीन नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की पायलट गाड़ी विदिशा जिले के निकट गांव धतुरिया कुआं खेड़ी के पास 31 जनवरी को रात्रि करीब 9.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाय को बचाने के में पायलट वाहन ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में पायलट वाहन में सवार सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह बघेल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक घायल सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मंत्री हरदीप सिंह भोपाल से सागर जा रहे थे। इसी दौरान मंत्री की पायलट गाड़ी के साथ गांव धतुरिया कुंआखेड़ी के पास गाय को बचाने में वाहन पायलट गाड़ी ट्राला से टकरा गई। मंत्री श्री डंग और अन्य मौजूद कर्मचारियों कि मदद से डायल 100 बुलाकर घायल हुए इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी और भाजपा नेता घायल सब इंस्पेक्टर से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इसके बाद मंत्री श्री डंग सागर के लिए निकाल गये।