आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा शामगढ़ मंडल की बैठक संपन्न

=============================
शामगढ़- आगामी संगठनात्मक विषयों को लेकर मंडल कार्यसमिति की बैठक कान्हा मांगलिक भवन स्थित संपन्न हुई , भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी श्रीमती प्रियंका गोस्वामी , जगदीश परमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि पार्टी द्वारा जो हमें दायित्व दिया गया है , उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और मजबूती के साथ कर संगठन को मजबूत बनाएं।
शामगढ़ मंडल अंतर्गत 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रुप में मनाया जाना है , 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रत्येक बूथ केंद्र पर मनाना है , 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा मैं आप सभी मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता जी जान से जुट जावे , कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रभारी बनाए गए।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों पर बनी बूथ समिति पर जाकर कार्यकर्ताओं से जीवित संपर्क रख केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाना होगा और लाभान्वित परिवारों में जाकर पार्टी के विचार पहुंचाने होंगे।
मंचासीन अतिथिगण जिला मंत्री श्रीमती शांता वेद , नपाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , पिछला मोर्चा महामंत्री नंदू कुमावत , मंडल महामंत्री ईश्वर तवर की गरिमामय उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ हुई , बैठक में मंडल क्षेत्र से बड़ी संख्या में मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता , पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी ने किया , संचालन मंडल महामंत्री ईश्वर तंवर एवं आभार मंडल उपाध्यक्ष डॉ. महेश सेठिया ने माना।