मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 1 फरवरी 2023

शास्त्रीय नृत्य के मामलों में भारत विश्व में सबसे अमीर
धंुंधड़का व दलौदा स्टेशन में छात्र-छात्राओं  ने लिया कत्थक नृत्य प्रशिक्षण


मन्दसौर। स्कूलों में कत्थक नृत्य की प्रस्तुति के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को स्पिक मैके के तत्वावधान में सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने पहला कार्यक्रम शासकीय उ.मा.वि. धुंधड़का में आयोजित किया गया ।
स्पिक मैके परामर्शदाता चन्दा डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण विश्व में शास्त्रीय नृत्यों की संख्या कुल दस है, उसमे से 9 नृत्य भारत के है तथा दसवां रूस का बेले नृत्य है इस तरह जहाँ तक शास्त्रीय नृत्यों का सवाल है हम विश्व में सबसे अमीर है । इस दौरान स्कूल के करीब 225 छात्रों ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं कुछ छात्र छात्राओं को कलाकार सृष्टि जुन्नरकर द्वारा कत्थक नृत्य प्रशिक्षण भी दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद पंडित श्री देवेश्वर जोशी थे। कलाकार परिचय छात्रा नेहा और कविता ने दिया।  स्कूल प्राचार्य श्री सुखलाल चरेड़ ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया व स्कूल में पहली बार इस तरह के आयोजन के लिए स्पिक मैके एवं कलाकार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इसी श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम शासकीय उमावि दलौदा स्टेशन में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन शिक्षिका श्रीमती रीना सोनी ने किया कलाकार एवं स्पिक मैके का परिचय छात्रा सानिया एवं कृष्णा कुंवर ने दिया। यहां स्पिक मैके परामर्श दाता चन्दा डांगी ने छात्रों को उद्बोधन देते हुए कहा कि भगवान शिव के पास जिस प्रकार तीसरा नेत्र होता है उसी प्रकार आप सभी के पास भी अपनी पढ़ाई को प्रज्वलित करने के लिए तीसरा नेत्र है। जब आप पढ़ाई के पूर्व इस तीसरे नेत्र पर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई शुरू करेंगे तो आपको सफलता मिलना सुनिश्चित है । स्कूल प्राचार्य श्री शीतल जैन ने कलाकार और स्पिक मैके का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रमो  से ग्रामीण अंचल के छात्र लाभान्वित होते रहेंगे ।
स्पिक मैके के जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया कि बुधवार दिनांक 1 फरवरी को पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ एवं दूसरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शासकीय कन्या उमावि मल्हारगढ़ मे आयोजित होगा।
==============================

 

पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर जल महोत्‍सव कार्यक्रम में होगी सम्मिलित

मंदसौर 31 जनवरी 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटन, संस्‍कृति, धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग म.प्र. शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित जलमहोत्‍सव कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। तय कार्यक्रम अनुसार इंदौर से प्रस्‍थान कर अप. 2.30 बजे मंदसौर गांधी सागर आगमन होगा। अप. 3 बजे पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित जलमहोत्‍सव कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। उसके पश्‍चात सायं 7.30 बजे गांधी सागर से प्रस्‍थान कर भवानी मंडी जाएगी। 

=================
श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ खिलचीपुरा पर ध्वजारोहण 3 फरवरी को

मंदसौर। मंदसौर नगर से 5 किमी की दूर खिलचीपुरा में स्थित प्राचीन एवं चमत्कारिक जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण का आयोजन 3 फरवरी शुक्रवार को किया जा रहा है। जिसके लाभार्थी प्रतिवर्षानुसार स्व रूपचंदजी बदामबाई स्व श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन परिवार, मंदसौर रहेगा।
अधिक जानकारी देते हुए संदीप धींग ने बताया कि महान तपस्वी तप सम्राट पपू स्व आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मसा एवं आचार्य श्री विश्वरत्नसागर जी मसा की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से गुरूवर्या पपू रत्नज्योति श्रीजी मसा की सुशिष्या शासन प्रभाविका पपू मोक्षज्योति श्रीजी मसा, पपू आदर्शज्योति श्रीजी मसा, पपू आशयज्योति श्रीजी मसा एवं पपू आर्यज्योति श्रीजी मसा की पावन निश्रा में माघ सुदी तेरस 3 फरवरी 2023 शुक्रवार को विघ्नहरा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर ध्वजारोहण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8.30 बजे सत्तर भेदी पूजन, प्रातः 9.30 बजे वार्षिक चढावे, प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण  तत्पश्चात् स्वामीवात्सल्य के आयोजन होगे। समस्त कार्यक्रम विधिकारक प्रवीण चौरडिया द्वारा संपन्न करवायें जायेंगे। श्री धींग एवं श्री विघ्नहर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ लोक न्यास खिलचीपुरा ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया है।
========================
अपनी वाजिब मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्निशियन 19वें दिन भी डटे रहे हड़ताल पर
धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा- सरकार को न कर्मचारी की चिंता न मरीजों की
मन्दसौर।  मेडिकल लैब तकनीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के द्वारा प्रदेश भर में जारी की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के अंतर्गत मंदसौर जिले के मेडिकल लैब टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट 19 वे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे।
जिला शाखा मंदसौर द्वारा आयोजित धरना स्थल गांधी चौराहा पर कर्मचारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। जिला शाखा मंदसौर अध्यक्ष ने बताया कि शासन स्तर से अभी तक 13 सूत्रीय मांगों के निराकरण के संबंध में कोई निर्णय नही लिया गया है शासन जब तक हम मेडिकल लैब तकनीशियन के हक़ में कोई निर्णय नही लेता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। शासन को न तो कर्मचारियों की चिंता है न ही मरीजों की। हड़ताल से प्रदेश भर में लेबोरेटरी में एएनसी की जांच एवं ब्लड बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जांच प्रभावित होगी।
श्री चौहान ने बताया कि 13 सूत्रीय मांगों में पदनाम परिवर्तन, गेड पे. प्रमोशन चैनल, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण, रिस्क अलाउंस, नॉट प्रैक्टिस अलाउंस, नई भर्ती में परीक्षा अवधि के दौरान 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत व 90 प्रतिशत वेतन को लेकर सहित अन्य मांगे सम्मिलित है। शासन जल्द से जल्द मांगों को पूरा करे। मांगों के समर्थन में किये धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मेडिकल लैब टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट उपस्थित रहे।
==========================
सहजयोग ध्यान शिविर 3 फरवरी को संजय गांधी उद्यान में
मन्दसौर। भारत भ्रमण चैतन्य रथ यात्रा अंतर्गत प.पू. श्री माताजी निर्मलादेवीजी 100वां जन्म महोत्सव के तहत 3 फरवरी, शुक्रवार को सायं 7.30 बजे संजय गांधी उद्यान, मंदसौर में सहजयोग ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहजयोग ध्यान केन्द्र के जिला समन्वयक सनत कुमार जोशी ने इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहजयोग पूर्णतया निशुल्क है। तथा सहजयोग से शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक व्याधियों से मुक्ति मिलती है। बच्चों का सर्वांगीण दैवीय विकास होता है वहां कृषकों की फसल की प्राकृतिक आपदाओं से पूर्ण सुरक्षा, पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। सहजयोग परिवार ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि इस बहुउद्देश्यीय व बहुउपयोगी शिविर का अवश्य लाभ ले।
================
शतरंज खेल से बच्चों का दिमागी विकास होता है- नेमीचन्द राठौर
हार से बच्चे निराश न हो- के.टी. जोसफ सर
एबेनेज़र हायर सेकेण्डरी स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
मन्दसौर। एबेनेज़र हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के प्राचार्य श्री रजी पी. एलियास ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी, मंगलवार को विद्यालय में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 10 छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री नेमीचंद राठौर व संस्था के चेयरमेन श्री के.टी. जोसफ सर थे। इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के प्राध्यापक श्री वासुदेव शर्मा द्वारा बच्चों के साथ खेलकर बच्चों को खेल की बारीकी सिखाई।
मुख्य अतिथि श्री नेमीचन्द राठौर ने बताया कि शतरंज खेल से बच्चों का दिमागी विकास होता है। इस गेम में बच्चों की मेमोरी भी तेज होती है। श्री के.टी. जोसफ सर ने बताया कि जीवन में हार जीत होती रहती है। हार से बच्चों को निराश नहीं होना चाहिये व खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये।
एबेनेज़र हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य श्री रजी पी. एलियास व मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रतियोगिता का संचालन व आभार प्रदर्शन विद्यालय के पी.टी. टीचर श्री सादिक शेख ने किया।
================
बेमौसम बारिश से ईट भट्टा संचालकों को हुआ भारी नुकसान
पीड़ित ईट भट्टा संचालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
मन्दसौर। 30 जनवरी 2023 को मंदसौर हुई बेमौसम बरसात से ईंट भट्टों पर रखी गई कच्ची ईटे गलने से ईट भट्टा संचालकों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। मंदसौर क्षेत्र के अलावदाखेडी के ईट भट्टा संचालकों  ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध मे नुकसानी आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजे देने के लिए आवेदन दिया गया।
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला मंदसौर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल प्रजापत ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से ईट भट्टा संचालकों को भारी नुकसान हुआ है। पहले ही हम लोग कर्ज में दबे हुए है परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है उपर से इस नुकसान से हम भरी मुसीबत में पड़ गये हैं प्रशासन से आग्रह है कि नुकसानी का आंकलन कर पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। इस अवसर  पर बड़ी संख्या में पीड़ित ईट भट्टा संचालक उपस्थित थे।
=============================
रोगों से बचाव हेतु बेमौसम बारिश के पानी जमा नहीं होने दे
लायंस गोल्ड ने जन जागरूकता रैली निकाली

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा जिला प्रशासन, जिला मलेरिया कार्यालय, जिला चिकित्सालय मन्दसौर के सहयोग से नगर पालिका वार्ड क्र.18,बालागंज क्षेत्र पर मलेरिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली, दवा का छिड़काव,परिपत्रों का वितरण किया।
इस अवसर पर  वार्ड क्रमांक 18 में स्थित शा प्रा विद्यालय पर विद्यार्थियों को मलेरिया/ डेंगू से बचाव की जानकारी परिपत्र व स्लोगन के माध्यम से एवं जिला मलेरिया विभाग, लायंस गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी, संजय पारिख, सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, सुदीप दास ने घर-घर जाकर मलेरिया/ड़ेंगू उन्मूलन की जानकारियां दी।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा  पाठक ने आयोजित कार्यशाला में  विद्यार्थियों को बताया  कि यह अब तक की दस सबसे घातक बीमारियों में से एक है। यह पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और जानवरों को प्रभावित करता है। यह अफ्रीका, भारत, एशिया, चीन, दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन में पूरी ताकत से है। यह बीमारी मलेरिया है। दुनिया की लगभग 40 प्रतिशत आबादी उन क्षेत्रों में रहती है जो बीमारी से प्रभावित हैं। साफ सफाई ही इसका एकमात्र बचाव है , लेकिन समय रहते हम अभी से सचेत होंगे तो इस से बच सकते है। मलेरिया/ड़ेंगू से बचाव के लिए  जमे हुए पानी को साफ करना, कूलर की सफाई, अपने घर के आस-पास गमलों में जमा पानी की सफाई, टंकियों की सफाई करें एवं उसमें डेंगू जैसे खतरनाक रोग का लारवा पैदा ही ना होने दें।
इस दौरान वार्ड के घरों में जाकर टंकियों, कूलर का निरीक्षण किया यह अभियान मन्दसौर के सभी वार्डाे में वृहद रूप से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक के निर्देशन में मलेरिया विभाग के प्रवीणा परमार, सुनील यति, लोकेंद्र देवड़ा, तेजकुमार बाघेला, राजेन्द्र मित्तल, विनोद हंस, शरद मेहता, जैकी कल्याण, राजमल चंदोलिया, अनिल जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव संजय पारिख ने माना।
==========================

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य व उनके साथियों पर हो राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही-रविन्द्र पाण्डेय
रामायण सनातन धर्म की आत्मा, उसका अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं
मन्दसौर। सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथियों द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान देने, रामचरित मानस की प्रतियां जलाने तथा हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने पर उनके विरूद्ध राष्ट्र द्रोह और एनएसए के तहत कार्यवाही करने की मांग भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि रामायण की प्रतियाँ “सनातन” की आत्मा है और एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में किसी “धर्म” की आत्मा को जलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती। रामायण भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में हिंदुओं की आस्था का विषय है जिसको देश के अंदर राजनीतिक स्वार्थ व तुष्टीकरण के लिए जिस तरह से हिन्दूओं की आस्था व जन-जन आस्था का प्रतीक पवित्र रामचरित मानस ग्रंथ जलाया गया यह बहुत ही दुखद व आपराधिक कृत्य है जितने कठोर शब्दों में इसकी निंदा की जाए वह कम है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि ओछी राजनीति करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया है। समाजवादी पार्टी भी ऐसे नेताओं के बयानों पर चुप्पी साधे हुए है। इसलिए सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर के इन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना चाहिए और भविष्य में ऐसा कुकृत्य कोई नहीं करें ऐसी व्यवस्था होना चाहिए।

=====================

जनसुनवाईं में आज 24 आवेदन आयें

मंदसौर 31 जनवरी 23/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 24 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये

=================

भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी में

दुधारू गाय का पंजीयन 5 फरवरी 2023 तक करा सकते हैं

मंदसौर 31 जनवरी 23/ उपसंचालक पशुपालन विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय उन्नत नस्ल की गोवंशीय दुधारू पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए शासन के निर्देशानुसार भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में किया जाना है। प्रतियोगिता जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिला एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें पुरस्कार राशि जिला स्तर प्रथम 51 हजार, द्वितीय 21 हजार एवं तृतीय 11 हजार एवं राज्य स्तर पर प्रथम 2 लाख, द्वितीय 1 लाख एवं तृतीय 50 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। 

प्रतियोगिता में दूध देने वाली भारतीय नस्ल की गायों को पंजीकृत किया जाएगा। जिसका दूध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर अथवा उससे अधिक हो साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित गोवंश टैगिंग आईडी से एवं उसका समस्त जानकारी इनाफ पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में केवल भारतीय नस्ल की गाय जैसे साहिवाल, गिर एवं मालवी को सम्मिलित किया जावेगा। शंकर गाय प्रतियोगिता के लिए पात्र नहीं होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गाय के तीन समय के दूध उत्पादन का औसत उत्पादन चयन के आधार पर होगा। पशुपालकों के विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन के परीक्षण उपरांत दैनिक दूध उत्पादन की  विर्यता के आधार पर 10 गायों का चयन किया जाकर, जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। इच्छुक पशुपालक अपने भारतीय नस्ल की गाय का पंजीयन अपने निकट की पशु चिकित्सा संस्था पर 25 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक करा सकते हैं।

=================

माटी शिल्‍पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन 

मंदसौर 31 जनवरी 23/ सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्‍पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्‍प कारीगर, माटी शिल्‍प से संबंद्ध स्‍व-सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से आवेदन पत्र प्राप्‍त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्‍त सुविधाओं का लाभ उपलब्‍ध होगा इसके साथ ही उनके उत्‍पाद विक्रय में आने वाली समस्‍याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी। माटी शिल्‍प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्‍क किया जावेगा। 

=================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें

मंदसौर 31 जनवरी 23/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

=========================
भगवान श्री अजितनाथ जन्मकल्याणक पर हुआ डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन’
मंदसौर। श्री अजितनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर राजेंद्र जयंत उपाश्रय जनकुपुरा एक संदेश दादा अजितनाथ के नाम (परदे के पीछे छिपा हुआ राज) डिबेट प्रतियोगिता साध्वीवर्या डॉक्टर अमृतरसाश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम स्थान तरूण परिषद के रत्नेश पारख व संदिप हिंगड़ ने प्राप्त किया जिनका विषय देव द्रव्य की रक्षा एवं उपेक्षा था। द्वितीय स्थान नवयुवक परिषद के अशोक खाबिया और धर्मेन्द्र कर्नावट को प्राप्त हुआ जिनका विषय आवश्यक पाप एवं अनावश्यक पाप था। तृतीय स्थान तरूण परिषद के अनिमेष पोरवाल और रक्षित जैन पोरवाल को प्राप्त हुआ जिनका विषय सम्यक धर्म और मिथ्यात्वशल्य था। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार रत्नेश पारख और सिद्धि पोरवाल को दिया गया। कार्यक्रम में कुल तेरह टीमें प्रतिभागी थी। निर्णायक के रूप में पीजी कॉलेज के एचओडी डॉक्टर भोपराज जी नलवाया व श्रीमती रश्मि जी सिंघई आमंत्रित थे। श्री सौधर्मबृहत्पागच्छीय जैन श्वेतांबरश्रीसंघ जनकुपुरा के अध्यक्ष गजेंद्र जी हिंगड़, वरिष्ठजनों पारसमल जी लोढा, हस्तीमल जी चपरोत, पारसमल जी डोसी आदि द्वारा निर्णायकों, विजेताओं व सभी प्रतिभागियों का बहुमान किया गया। संचालन सतीष जी लोढा ने किया। साध्वीवर्या द्वारा सर्वमंगल प्रदान करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
=================

देशी गौ-पालन को प्रोत्साहित करने एक से 15 फरवरी तक होंगी प्रतियोगिताएँ

पशुपालकों को दिये जायेंगे 62 लाख रूपये से अधिक के पुरस्कार
पात्र पशुपालकों से आवेदन लेने में जुटा विभागीय अमला 

मंदसौर 31 जनवरी 23/ पशुपालन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की मूल नस्ल की गायों- मालवी, निमाड़ी और केनकथा के साथ भारतीय उन्नत नस्ल की गायों के पालन को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में एक से 15 फरवरी तक प्रतियोगिताएँ की जायेंगी। पशुपालन विभाग का अमला पात्र पशुपालकों से आवेदन एकत्रित कर विभाग को भेज रहा है। विजेताओं को 62 लाख 61 हजार रूपये के 201 जिला स्तरीय और 6 राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रदेश की मूल गौवंशीय और भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता जिलों में अलग-अलग की जायेंगी।

भारतीय उन्नत नस्ल गाय प्रतियोगिता सभी 52 जिलों में और मध्यप्रदेश मूल की 15 जिलों में की जायेगी। मालवी नस्ल की गायों की प्रतियोगिता आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन और इंदौर, निमाड़ी नस्ल की जिला खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार और केनकथा नस्ल की जिला दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिले में होगी। “प्रदेश की मूल गौ-वंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारु गायों के लिये पुरस्कार योजना’’ में अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को पुरस्कार दिया जायेगा। प्रदेश की मूल गौवंशी नस्ल-मालवी, निमाड़ी और केनकथा नस्ल गाय का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 4 लीटर या अधिक और भारतीय गाय का 6 लीटर या उससे अधिक होना चाहिए।

दोनों प्रतियोगिताओं में जिला स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: 51 हजार, 21 हजार और 11 हजार रूपये होगा। इसी तरह राज्य स्तरीय पुरस्कार भी क्रमश: 2 लाख, 1 लाख और 50 हजार रूपये का होगा। प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों के विकासखंडों से पशुपालन विभाग का अमला भाग लेने के इच्छुक एवं पात्र पशुपालकों से आवेदन प्राप्त कर जिला स्तर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ को भेज रहा है। तीनों पुरस्कार के अलावा शेष प्रतियोगी गायों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार प्राप्त समस्त पशुपालकों की सूची मय गायों की नस्ल और दुग्ध उत्पादन ब्यौंरे के साथ विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

=========================
भंवरलाल रिछावरा की हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं हो पाई
शांतिबाई जाट की जमीन को हड़पने के आरोप में न्यायालय में होना होगा पेश
मन्दसौर। जमीन की हेराफेरी करने व जबरन कब्जा करने के आरोप में भंवरलाल पुत्र बापूलाल रिछावरा (महाजन) निवासी नई आबादी गोल चौराहा, मंदसौर का अग्रिम जमानत आवेदन माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ में पेश करने के बाद उनके वकील ने जमानत आवेदन वापस ले लिया। पूर्व में न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय एवं सत्र न्यायालय महोदय द्वारा भंवरलाल रिछावरा को जमानत नहीं दी थी जिस पर उनने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन दिया था। कानूनी रूप से भंवरलाल रिछावरा अभी फरार चल रहा है।
प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए फरियादिया शांतिबाई जाट ने बताया कि फरियादी शांतिबाई पति मदनलाल जाट ने भंवरलाल रिछावरा के विरूद्ध के शिकायत पर एक प्रकरण वाय.डी. नगर थाने पर दर्ज कराया था। जिसमंे बताया था कि आरोपी भंवरलाल द्वारा फरियादी शांतिबाई के पति से छलपूर्वक जमीन की लिखापढ़ी अपने नाम करवा ली थी। बचाव पक्ष अधिवक्ता द्वारा यह तर्क किया गया है कि फरियादी के पति मदनलाल ने दिनांक 29.06.1999 को पंजीकृत विक्रय पत्र द्वारा अपनी भूमि आरोपी को विक्रय की थी तथा राजस्व कागजातों में भी आरोपी का नाम दर्ज हुआ था एवं तब कोई रिपोर्ट फरियादी अथवा उसके पति द्वारा नहीं की गई थी एवं आरोपी ने दिनांक 12.01.2015 को उक्त जमीन यासिनखां को विक्रय कर दी थी और उसका नामांतरण भी हो गया है तथा जमीन पर यासिन खां का कब्जा है। जिस पर भंवरलाल के विरूद्ध वाय.डी. नगर थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था। उसके बाद भंवरलाल द्वारा पंचम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय के यहां अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया था। उसके पश्चात् भंवरलाल रिछावरा ने माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में   अग्रिम जमानत आवेदन दिया। जिस पर 30 जनवरी को तारीख लगी थी। भंवरलाल रिछावरा के आवेदन पर शांतिबाई जाट की ओर से आपत्ति ली गई जिस पर हाईकोर्ट इंदौर में भंवरलाल रिछावरा के वकील ने अग्रिम जमानत आवेदन वापस ले लिया। जिससे अब भंवरलाल रिछावरा को मंदसौर न्यायालय में पेश होना होगा।
======================
दो सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी रहे कलमबंद हड़ताल पर
प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

मन्दसौर।  सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ म.प्र. के प्रांतीय आव्हान के तहत अपनी दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में मंदसौर जिले के सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी 31 जनवरी को कलमबंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र नूतन विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिला परियोजना समन्वयक श्री लोकेन्द्र डाबी को ज्ञापन दिया।
सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश आचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार से लम्बे समय से दो सूत्रीय मांगों को लेकर आवेदन निवेदन किया जा रहा है लेकिन मांगे नहीं मानने पर शासन का ध्यानाकर्षण हेतु समस्त संविदा कर्मचारी एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे व ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हमारी मांग रखी कि संविदा कर्मचारियों को अप्रैल 2017 से सांतवा वेतनमान एवं एरियर सहित भुगतान किया जाये। तथा सामान्य प्रशासन म.प्र. शासन भोपाल की नीति निर्देश 5 जून 2018 की कंडिका 1.1 में उल्लेखित विभाग में संविदा कर्मचारियों को 5 वर्ष से अधिक हो गए उन्हें संविदा पदों में परिवर्तित किया जाकर संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जावे।
हड़ताल व प्रदर्शन को म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामलाल लोदवार, अपाक्स जिलाध्यक्ष चेतनदास गंछेड़, म.प्र. अधिकारी/कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष तेजसिंह पंवार, म.प्र. शिक्षक संघ जिला मंदसौर अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, म.प्र. राज्य शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भगवती शर्मा, जागरूक अधिकारी/कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने भी समर्थन दिया।
इस अवसर पर संविदा कर्मचारी करणसिंह चन्द्रावत, राजेन्द्र सोनी, अशोक रत्नावत, रामप्रसाद परिहार, सुरेश निकम, सुनीता अहीर, दिलीपसिंह बेस, मदनलाल बारोड़, दीपकसिंह राणा, लक्ष्मी राणावत, प्रदीप तनवानी, विरेन्द्रसिह सेंगर, गुलाबराव जाधव, प्रबल प्रतापसिंह, देवोत्तम चोरे, छाया शर्मा, के.सी. सेठिया, सुनीता बरूड़े, अजय द्विवेदी, मयंक नाहर, मनमोहन, चन्द्रशेखर लालजी, महेश राठौर, महेन्द्रसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
02:33