अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सीतामऊ में खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट कि पिच को किया क्षतिग्रस्त

==================
खेल समिति ने पुलिस को कराया अवगत, पुलिस जवानों ने किया मौका मुआयना
*संस्कार दर्शन*
सीतामऊ।आजादी के 75 में अमृत महोत्सव एम स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जन्म जयंती के अवसर पर खेल समिति सीतामऊ के तत्वाधान में समाजसेवी केंद्रीय पर्यावरण समिति के सदस्य श्री विनय जांगिड़ के नेतृत्व में 29 जनवरी रविवार से श्रीराम विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है । मैच के पश्चात रात्रि में एवं दूसरे दिवस अचानक बारिश गिर जाने से खेल मैदान किचड़ जैसा गीला हो गया था जिसको खेल आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा 30 जनवरी को अथक प्रयास कर मैदान में आए गिलेपन नमी को सुखाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार बिते दिन 30 जनवरी सोमवार की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के पेज को क्षतिग्रस्त किया गया जिसको लेकर खेल समिति के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया।
नगर परिषद पार्षद एवं खेल समिति सदस्य विवेक सोनगरा प्रशांत चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा श्री राम विद्यालय के मैदान में बने क्रिकेट टूर्नामेंट की क्रिकेट पिच को क्षतिग्रस्त किया गया इसको लेकर हमने पुलिस प्रशासन को उचित सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु अवगत कराया गया है। जिसका पुलिस जवानों द्वारा मौका मुआयना किया गया।