मंदसौरमध्यप्रदेश

मुआवजे व फसल बीमे के लिए ब्लाक कांग्रेस ने सीतामऊ एसडीएम को दिया ज्ञापन

=========================
मावठे के साथ गिरे ओले: प्रकृति की दोहरी मार से निपटे किसान, अब सरकार से मुवावजे की आस

सीतामऊ/ मंदसौर। जिले भर में बीती रात गरज चमक के साथ गिरे मावठे व ओलावृष्टि ने अन्नदाता किसानों की फसलो को भारी नुकसान पहुचाया है। बीती रात मंदसौर, सीतामऊ, शामगढ़, गरोठ भानपुरा क्षेत्र के कई गावों में बेमौसम बारिश के साथ काफी देर तक ओलावृष्टि हुई..जिससे सुबह तक खेतों में सफेद चादर बिछी रही। जिससे फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

बेमौसम बारिश से जिले भर के किसान चिंतित है। बड़ी उम्मीदों से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं, सरसो, धनिया, अलसी, संतरे, ओर खासकर अफीम की फसल में ओलावृष्टि से फूल व डोडे टूट कर गिर गए है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि पहले ही पाले से फसलो में नुकसान हो चुका है अब ओलावृष्टि से उनको दोहरी मार पड़ी है।

किसानों को मुवावजे की आस-

मावठे व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, मैथी, चना, मसुर, सरसों, धनिया, अफ़ीम आदि फसलों में नुकसान हुआ है किसानों ने 70% तक नुकसान की आशंका जताई है, जिसके बाद अब किसानों ने मप्र सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है।

कांग्रेसी भी पहुचें ज्ञापन देने –

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में बिन मौसम बारिश ओलावृष्टि होने से किसानों को हुए नुकसान के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के अध्यक्ष सुरेश पाटिदार के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस नेताओं ने उपस्थिति होकर सोमवार को लदुना चौराहे पर प्रदर्शन कर रैली के रूप में सीतामऊ एसडीएम कार्यालय पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम श्री राजेश शाह को ज्ञापन देकर फसलों का तत्काल सर्वे कर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए मुआवजा और बीमा दिलाने की मांग की है।

राजस्व अमला भी पहुँचा खेतों पर-

किसानों की फसलों को नुकसानी के आंकलन का काम राजस्व विभाग ने शुरू कर दिया है। मंदसौर जिला कलेक्टर गौतम सिंह के निर्देश पर सीतामऊ, नाहरगढ़, धुँधड़का सहित अन्य जगहों पर राजस्व अमला व कस्बा पटवारी ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में जाकर फसलों की नुकसानी का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने पहुचें है ताकि प्रभावित किसानों को जल्द राहत दी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}