
========================
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के बिहार राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार जी के अध्यक्षता में एक ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से सीकेएनकेएच फाउंडेशन की बिहार समिति की सलाहकार बोर्ड के मेंबर का चयन किया गया । जिसमें बिहार के डॉ. लक्ष्मण यादव जी को सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत किया गया।
इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे फाउंडेशन के प्रथम जॉ़न समिति के सह समन्वयक श्री बबलू कुमार जी एवं फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी जी।
इसी के साथ इस मीटिंग में उपस्थित थे फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति के माननीय सदस्यगण तथा जिला समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव तथा सह महासचिव गण।
एक बयान में रणधीर जी ने बताया, वह आशा करते हैं कि नवनिर्मित सलाहकार बोर्ड के सदस्यों के सलाहें से फाउंडेशन के बिहार समिति और भी अच्छा कार्य करेगा।
सभा के संचालक फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति के सदस्य अजय कुमार जी ने धन्यवाद देते हुए इस मीटिंग में उपस्थित होने के लिए बबलू कुमार जी एवं प्रीतेश तिवारी जी का दिल से आभार व्यक्त किया। एवं सभा के अध्यक्ष महोदय से अनुमति लेकर सभा का समापन किया।