समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 जनवरी 2025 सोमवार

*
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]कु. निहारिका परमार बनी राष्ट्रीय विजेता
मंदसौर पहुंचने पर निहारिका का गुजराती सेन समाज ने किया सम्मान
मन्दसौर। गुजराती सेन समाज की होनहार बालिका कु. निहारिका परमार दलौदा निवासी तमिलनाडु के सेलम में खेली गई मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश टीम में सभी वर्गों में कु. निहारिका अनिल परमार व टीम ने ट्रॉफी एवं मेडल प्राप्त किया।
यह जानकारी नगर युवा अध्यक्ष दयाराम चौहान व नगर सचिव भवानीशंकर सेन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए कु. निहारिका परमार की इस उपलब्धि के पश्चात् मंदसौर आगमन पर मंसौर गुजराती सेन समाज ने निहारिका का भव्य स्वागत किया। नगर गुजराती सेन समाज में उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है। निहारिका ने देश भर में मंदसौर व समाज का नाम रोशन किया है। जिस पर गुजराती सेन समाज उनका दिल से आभार मानता है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
===========
एक भारत – श्रेष्ठ भारत के लिए मन्दसौर को श्रेष्ठ बनाना होगा – मोहनलाल चौधरी
मन्दसौर (निप्र) आज देश में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत की भावना बलवती हो रही है । इसमें हमारा मन्दसौर नगर भी पीछे नहीं रहना चाहिए । हमारे अपने मन्दसौर नगर के श्रेष्ठ बनाने के लिए सर्वप्रथम हमें मिलकर इसे साफ स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाना होगा ताकि मन्दसौर का पर्यावरण शुद्ध हो सके । इसके निमित्त आम जनता व नगर पालिका को मिलकर योजनाबद्ध सघन प्रयास करने होंगे । इस पवित्र अभियान में हमारे जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं अपने मन्दसौर से अनुराग रखने वाले अनेक बुद्धिजीवी महानुभाव अपना अतुलनीय योगदान दे सकते हैं ।
सभी के सहयोग से हम अपने मन्दसौर नगर को “स्वच्छ, स्वस्थ व अनुरागमय मन्दसौर” बनाकर एक भारत – श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर पाएंगे।
उक्त बात पूर्व पुलिस निरीक्षक एवं समाजसेवी मोहनलाल चौधरी ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में हरिनारायण माथुर, श्रीचंद भावनानी, रामचंद्र रैकवार, सत्यनारायण सरगरा, रमेश सोनी, इंजी. सुनील व्यास, डॉ. देवेंद्र पुराणिक, इंजी. एस के जैन, बंशीलाल टांक, राजेश मेडतवाल,वीरेंद्र भट्ट, अजीजुल्लाह खान आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।
========
सुवासरा में श्री गणेश ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े चोरी
करीब पौने तीन लाख रुपए के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किया
सुवासरा। नगर के सदर बाजार में दिन दिहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से हुआ सोना चोरी चोरी करने वाला चोर ग्राहक बनकर व्यापारी की दुकान पर आभूषण लेने आया व्यापारी द्वारा सोने के आभूषण काउंटर पर बताने के बाद व्यापारी के यहां से करीब 35 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर के चोर रफूचक्कर हो गया।
===============
हनुमंतिया में लाखों रुपए की चोरी
शामगढ़ -थानांतर्गत ग्राम हनुमंतिया में रविवार दोपहर बालमुकुंद पाटीदार के यहां लाखों रुपए की चोरी हो गई , प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 04 लाख रुपए नकदी एवं सोने चांदी की ज्वेलरी की चोरी हुई है , घटना की जानकारी मिलते ही सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति प्रशासनिक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , शामगढ़ पुलिस द्वारा जांच टीम में बनाकर चोरों की तलाश की जा रही है।
===============
चकादो महादेव के बाद सडक पर दिखा मगरमच्छ..
मल्हारगढ़ /बूढा — नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव काल्याखेड़ी से चकादो महादेव के बाद सडक पर दिखा मगरमच्छ…. ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग की टीम को दी सुचना जल्द ही पहुंच रही टीम मोके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
===============
क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कल विवाद पुलिस जांच में जुटी
गरोठ – देथली के भूतियाबाग मे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कल विवाद मारपीट मामले में पुलिस ने शैतान पिता हरजी बंजारा व हरजी पिता नाथू बंजारा(पिता पुत्र) के विरुद्ध किया मामला दर्ज , पुलिस जांच में जुटी।
=========
मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की कुएं में शव
मंदसौर -: अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झावल में किसी मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की कुएं में शव मिलने की सूचना है मौके पर अफजलपुर पुलिस भी पहुंची है। मतक का नाम बशीलाल पिता रामलाल बागरी ऊम 48 साल वर्तमान गांव झावल चौकीदार है
==========
कायाकल्प 2 के अंतर्गत मंदसौर नगर में बनने वाली तीन सड़कों का हुआ भूमिपूजन
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर, पूर्व विधायक श्री सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर सहित नपा के कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि जनता की समस्याओं की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी दोनों की है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो जनता की समस्याये हल होने लगेगी। मंदसौर नगर के विकास के लिये भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अथक परिश्रम किया है। प. गजा महाराज से लेकर रमादेवी गुर्जर तक जितने भी नपाध्यक्ष रहे उन्होनंे नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी । नगर के आसपास के क्षेत्रों के नगरपालिका की सीमा में आने के बाद नगरपालिका ने अभिनंदन क्षेत्र सहित टिगरिया, किटयानी सहित कई क्षेत्रों में विकास कराया है।
कार्यक्रम में नपााध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में भाजपा उत्त्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया, नरेन्द्र बंधवार, देवेन्द्र मरच्या, बाबा पंचोली, संजय मंगल, हितेन्द्र भाटी, सुनील बंसल, अनिल मालवीय, राजेश गुर्जर, ंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, निलेश जैन, दीपमाला मकवाना, पूर्व पार्षद केसरीमल जटिया, दीपिका जैन, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्र के नागरिकगण रमेशचन्द्र परवाल, दीपक मिश्रा, विनोद बालानी, सत्यनारायण भांभी, दीलिप ग्वाला, निरांत बग्गा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र मरच्या ने किया तथा आभार बाबा पंचोली ने माना।
=========
बच्चों के कल्याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार के लिए दानदाता किशोर न्याय निधि के खाता नंबर 60411029562 में राशि दान करें
मंदसौर 5 जनवरी 2025/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर ने बताया किकिशोर न्याय (बालक की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 नियम के तहत् स्थापित/ संचालित प्राधिकरणों / संस्थाओं के सुदृढीकरण एवं निर्माण, बाल देखरेख संस्थाओं में आधारभूत सुविधाऐं, गुणवत्तापूर्ण एवं बाल अनुकूल वातावरण निर्माण तथा बच्चो के सर्वोत्तम हित में उनके कल्याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण तथा समाज की मुख्यधारा में पुर्नसमेकन एवं उनके विकास हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एक बचत बैंक खाता क्रंमाक 60411029562 ‘’ किशोर न्याय निधि योजना’’ के नाम से खोला गया है। इस खाते में राशि दान कर सकते हैं।
==============
स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश
मंदसौर 5 जनवरी 2025/ प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जाता है। सामूहिक सूर्य-नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण को सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिये कहा है। विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश की समस्त विद्यालयीन संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन हो। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
शिक्षण संस्थाओं में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्रीगण, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में कक्षा-6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।
=============
ग्राम खण्डेरिया मारू में भूमि आपत्ति हेतु आवेदन 16 जनवरी तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 5 जनवरी 2025/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा ग्राम खण्डेरिया मारू तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नम्बर 15 रकबा 11.3400 हेक्टेयर भूमि पर उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति पटवारी ग्राम खण्डेरिया मारू अथवा न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर (ग्रामीण) में 16 जनवरी 2025 तक दर्ज करा सकते है । नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।
============
संगठन पुनगर्ठन में रायपुर अधिवेशन की अवधारणा के अनुरूप
दलित, अल्पसंख्क, पिछडा वर्ग एवं महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित हो- श्री भाटी
वर्तमान में एक भी अल्पसंख्यक, दलित एवं महिला ब्लाॅक अध्यक्ष नही, श्री भाटी ने संगठन मजबूती हेतु अपने व्यक्तिगत सुझावो से bकराया अवगत
मंदसौर। वर्तमान में कांग्रेस विचारधारा के साथ दो मुख्य वर्ग दलित एवं अल्पसंख्यक विपरित परिस्थितियो के साथ बने हुये है। आज कांग्रेस लगातार सत्ता में बाहर है लेकिन उसके बावजुद ये दोनो वर्ग कांग्रेस के साथ बने हुये है। इसके साथ ही वर्तमान में लगातार देश में महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहीं जा रही है लेकिन उसके बावजुद फिलहाल महिलाओं की सत्ता एवं ंसंगठन में भागीदारी पर्याप्त नही है। इस स्थिति में आगामी कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन में दलित, अल्पसंख्यक, पिछडा वर्ग के साथ ही महिलाओ की भागीदारी सुश्चित होना चाहिये।
यह बात जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी को लिखे पत्र के माध्यम से कही है। उन्होनें व्यक्तिगत रूप से अपने सुझावो से अवगत कराते हुये कहा कि पिछली बार कांग्रेस संगठन पुनर्गठन में इसका ख्याल नही रखा गया। वर्तमान में कांग्रेस के 11 मुख्य ब्लाॅक एवं दो उप ब्लाॅको में एक भी दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग का मुख्य अध्यक्ष नही है, कार्यकारी का प्रावधान सिर्फ संगठन मजबूती के लिहाज से ठिक है लेकिन संगठन बायलाॅज के अनुसार वैधानिक पद नही है।
श्री भाटी ने कांग्रेस के आला कमान को पुनः पत्र के माध्यम से अपने सुझाव अवगत कराते हुये कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में पिछडा, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की भागीदारी के साथ ही महिला सशक्तिकरण की बात कहीं गयी है लेकिन आगामी कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन में पुन; दलित, अल्पसंख्यक के साथ ही महिलाओ की भागीदारी नही होने की आशंका है। उन्होने वर्ष 2006 के कांग्रेस संगठन पुनर्गठन का उदाहरण देते हुये कहा कि उस दौरान चार महिलाओ को मुख्य संगठन में स्थान देते हुये ब्लाॅक अध्यक्ष बनाया गया था, इस बार मंदसौर के कुल 11 मुख्य ब्लाॅक एवं 2 उप ब्लाॅको में गठन प्रकिया में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुये दलित, अल्पसंख्यक, पिछडा वर्ग को सही एवं उचित प्रतिनिधित्व दिया जाये जिससे संगठन मजबूत होकर आमजन का प्रतिबिम्ब बन पाये।